Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi
नज़र कहती है दीदार कर !!
दिल कहता है प्यार कर !!
आलम तो देखो किस्मत का !!
हर बार कहती है इंतज़ार कर !!
थाम लो मुझे आंखों में बेहोशी छा रही है !!
पलको में आंसू ले कर तेरी याद आ रही है !!
प्यार तो बेपनहा मेरे दिल ने तुमसे किया है !!
हमदम, फिर सजा क्यों मेरी नजरे पा रही है !!
मेरे चाहने में कोई कमी तो न थी ऐ खुदा !!
फिर क्यों उसे किसी और के नसीब में लिख दिया !!
क्यों बार बार आंखो में,तुम करवट लेते हो !!
ना खुद सोते हो ना, हमें सोने देते हो !!
देख अब तू मेरा भी दिल कुछ गुलज़ार हो जाने दे!!
बहुत बह लिया सैलाब, साहिल तो अब आने दे !!
351+ Best Attitude Caption For Instagram | Best for Instagram Story | Free Download
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम !!
तकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुम !!
करके प्यार तुमसे महसूस ये हुआ !!
जैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम !!
सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसी !!
होती है शरीफों को मिलती नही और !!
कमीनों से संभलती नही !!
हर शाम किसी के लिए सुहानी नहीं होती !!
हर प्यार की कोई कहानी नहीं होती कोई !!
तो असर होता हैं दो दिलों के मेल का वर्ना !!
गौरी राधा सांवले कान्हा की दीवानी नहीं होती !!
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,बस !!
एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी !!
इश्क़ की नासमझी में हम सब अपना !!
कुछ ना कुछ गवा बैठे,उन्हें खिलौने की !!
जरूरत थी और हम अपना दिल ही थमा बैठे !!