Table of Contents
जीवन का सफर है सुहाना हर पल एक ख़ुशी का जश्न !!
खुश रहो और मुस्कराते रहो यही है जीवन का संदेश !!
जिंदगी की राहों में समस्याओं का सामना होता है !!
मुस्कराहट से ही आगे बढ़ना होता है !!
जिंदगी के सफर में हर कदम पर नई राहें हों !!
खुशियों का सफर बने हर पल में प्यार की बातें हों !!
जीवन की धड़कन है ये हसीन पल हैं !!
चाहे गम हो या खुशी ये जीने का तरीका हैं !!
जिंदगी का सफर खुशियों से भरा हो सदा !!
खुदा से बस यही दुआ है हर पल तेरा साथ रहे सदा !!
दर्द भरी जिंदगी में भी मुस्कराना अदा है !!
खुशियों की राह में मुश्किलें हों पर मन्जिल पाना जरूरी है !!
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी !!
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !!
अपने ईश्वर के फ़ैसले पर ही भला शक मैं कैसे करुँ !!
अगर सजा वो दे रहा है तो कुछ गुनाह तो रहा होगा मेरा !!
आप ही बताओ दोस्तों ये कहाँ की रीत है !!
रात सबकी है तो नींद सबको आनी चाहिए !!
उन्हें कभी बहुत फ़िक्र थी हमारी !!
जो आजकल हमारा हाल तक नहीं पूछते !!
Heart Touching Punjabi Shayari in Hindi | हार्ट टचिंग पंजाबी शायरी
Life two line hindi shayari
लौट आती है वो तारीखे !!
मगर वो दिन लौट कर नही आते !!
आओ आंखें मिला कर देखते हैं !!
कौन कितना उदास रहता है !!
दावे मैंने उसका खयाल ताउम्र रखने को किये थे !!
और अब खुद का खयाल तक नही रखा जाता !!
हो सकता है मर जाऊं चंद दिनों में !!
एक शख़्स जला रहा है दिल रोज थोड़ा थोड़ा !!
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कराहटे उधार दे दे !!
अपने आ रहे है मिलने की रस्म निभानी है !!
एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से !!
नादान कह रहे है नया साल मुबारक हो !!
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो !!
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई !!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!
अपने वजूद पर इतना न इतरा ऐ ज़िन्दगी !!
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है !!
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब !!
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले !!
Life two line hindi
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में !!
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है !!
रूकती नहीं है किसी के लिये मौजे-जिन्दगी !!
धारे से जो हटे वो किनारे पर आ गये !!
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है !!
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे !!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में !!
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !!
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो !!
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !!
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त !!
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !!
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो !!
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !!
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम !!
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता !!
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !!
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना !!
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !!
2 line shayari in hindi on life
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ !!
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर !!
जब चलना है अपने ही पैरों पर !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
जो जख्म आप देख न पाएं !!
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है !!
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है !!
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !!
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं !!
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !!
तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है !!
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !!
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है !!
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !!
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है !!
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !!
2 line shayari life
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी !!
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर !!
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !!
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम !!
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !!
एक दिन आपको अकेला ही होना है !!
महफिले तो बस दिखावा कर रही है !!
फिसलती ही चली गई एक पल रुकी भी नहीं !!
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !!
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं !!
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता !!
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !!
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !!
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !!
मन से उतार दो उन लोगो को !!
जो आपका मन भारी किये रहते है !!
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों !!
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !!
Life two line hindi shayari
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब !!
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है !!
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !!
जिंदगी की जंग में वही जीतता है !!
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !!
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है !!
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !!
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है !!
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है !!
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है !!
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
जूझती रही बिखरती रही टूटती रही !!
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही !!
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है !!
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है !!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है !!
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता !!
समंदर ना सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!
आपके शहर में जीवन कहीं तो होना चाहिए !!
Allama Iqbal Shayari in Hindi | अल्लामा इकबाल की गजल
2 line shayari on life
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी !!
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है !!
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुजरे काफी समय हो गया है !!
अब तो में ही पत्थर का हो गया ये सोचके
कि मेरी ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!
क्या कभी ख़ुशी के पल नसीब नहीं होंगे !!
क्या ज़िन्दगी के सभी पल ऐसे ही होंगे !!
किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है !!
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है !!
डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नैय्या में !!
इसलिए मैंने अपने सपनो की नांव तैयार रखी !!
ना कोई अपना है यहाँ ना कोई बेगाना !!
ये ज़िन्दगी सच्चाई की सच्ची है और यही मर जाना !!
काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता !!
जीत मेरी होती मामला कोई भी होता !!
थकान भरी है जिंदगी मंज़िल अभी दूर है !!
ज़िदगी का ‘सफ़र का खेल यही है सुहाना !!
मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी !!
किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती !!
Two line shayari in hindi on life
बदल जाती है जिंदगी जब ठोकर खानी पड़ती है !!
खैरात में कुछ नहीं मिलता कीमत चुकानी पड़ती है !!
जीवन की भूमिका इस तरह निभाएं !!
पर्दे के बाद भी तालीयाँ बजती रहे !!
ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर !!
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता !!
ऐ समंदर अपनी लेहरो को ज़रा संभल कर रख !!
मेरे अपने ही काफी ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए !!
ज़िन्दगी में रुकावटे तो सिर्फ ज़िंदा इंसानो के लिए होती है !!
जनाज़े के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है !!
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये !!
जो आपको महत्व नहीं देते है !!
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से !!
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से !!
एक वो समय था जब समय था !!
आज ये समय है कि समय ही नहीं !!
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें !!
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें !!
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में !!
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी !!
Shayari life two line
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है !!
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है !!
इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है !!
बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है !!
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता !!
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता !!
सुकून तब ज्यादा मिलता है !!
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है !!
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके !!
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!
शिद्दतों से चाहने वाले भी एक समय के बाद बदल जाते हैं !!
वक़्त हमारा भी आएगा जनाब इतना क्यों इतराते हो !!
हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है !!
सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है !!
मुझे ऊँचाइओं पर देखकर हैरान है बहुत लोग !!
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे !!
हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको !!
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता !!
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम !!
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे !!
Life shayari in hindi 2 line
सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के !!
लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की !!
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे !!
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं !!
एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है !!
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है !!
जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों !!
तो बाजियाँ नहीं जिंदगियाँ पलट जाती है !!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
मैंने खुद को क्या जीता !!
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी !!
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है !!
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके !!
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ !!
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते !!
है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को !!
हमें जीना भी है मरने की तैयारी भी करनी है !!
Love Story Shayari in Hindi | बेस्ट लव हिंदी शायरी इन हिंदी
Life line shayari
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे !!
ज़िन्दगी का उद्देश्य चाहे कुछ भी हो !!
मगर खुश रहने का कारण कुछ ना हो !!
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ !!
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं !!
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है !!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है !!
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना !!
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !!
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो !!
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो !!
तुम्हे पाकर भी खुश न था तुम्हे खोने का भी गम है !!
तेरे जाने के बाद भी तेरा होने का गम है !!
Two line shayari on life
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं !!
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं !!
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे !!
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे !!
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता !!
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता !!
बंदगी की और मोहब्बत को खुदा लिखा !!
बस यही वजह थी कि वो शख्स मुझसे जुदा मिला !!
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले !!
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले !!
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले !!
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !!
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है !!
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है !!
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही !!
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही !!
अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं !!
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
दुआ करो की मै उसके लिए दुआ हो जाऊं !!
वो एक शख्स जो दिल को दुआ सा लगता है !!
Shayari on life
जो चाहती दुनिया है वो मुझ से नही होगा !!
समझौता कोई ख़्वाब के बदले नही होगा !!
जिस्म खुश रूह उदास लिए फिरते हो !!
ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते ह !!
आप अगर ज़िंदगी से प्यार ना करे !!
तो उसे दुत्कारे भी ना !!
भगवान के सहारे टिका लीजिये !!
तूफान में भी ज़िंदगी बिखरेगी नहीं !!
आपकी पसंद की ज़िंदगी नहीं मिलेगी !!
जो है बस उसे ही पसंद करना होगा !!
मुस्कुराते हुए जो निभे बस वही ज़िंदगी है !!
बाकि तो बस आप साँस लेते हो !!
आप जो भी काम करे !!
बस उसे शिद्दत से करे !!
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके !!
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में !!
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी !!
बोझ कंधो पर नहीं मन पर था !!
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक चल नहीं पाया !!
Zindagi shayari in hindi 2 line
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता !!
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता !!
मैंने खुद को क्या जीता !!
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी !!
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है !!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है !!
कुछ ज़िंदगिया झूठ बोला करती है !!
होती कुछ है मगर कहा कुछ और करती है !!
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है !!
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके !!
एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है !!
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है !!
सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को !!
तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा !!
जितनी ढील दोगे दुनिया को !!
उतनी ही तुम्हारे तमाशो की पतंग उड़ाएगी !!
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है !!
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है !!
आँखें खोलो और जानो हमारी रज़ा क्या है !!
हर बात लफ़्ज़ों में ज़ाहिर हो तो मज़ा क्या है !!
Shayri life 2 line
अच्छा लिखना ही शानदार नही होता साहब !!
पढने वाले भी समझदार होने चाहिए !!
चुप मुझसे कोई एक है !!
मैं चुप हजारों से हूँ !!
एक क्षण को ही लेकिन तुम याद करोगी मुझको !!
सोचोगी एक था जो मुझपर मरते मरते मर गया !!
सब आते हैं मेरी ख़ैरीयत पूछने !!
आप आ जाते तो ये नौब़त ही ना आती !!
ना क़ैद में लेता है ना रिहाई देता है !!
एक शख्स हर जगह दिखाई देता है !!
जिसके होंठों पे है सन्नाटा कभी गौर तो कर !!
उसकी आँखों में शिकायत भी तो हो सकती है !!
जैसे ख़ुशी के आसू होते है !!
वैसे ही गम की भी हसी होती है !!
दिल सुक़ून चाहता है जो !!
तेरे बग़ैर मुमक़िन नहीं !!
भूल जाऊं मैं तुम्हे लोग मुझसे ये आसानी से कह देते हैं !!
शायद खेल समझते हैं इश्क़ को वो !!
इसलिए इसे मुंह ज़ुबानी कह देते हैं !!
नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि !!
मुसीबत के वक्त कोई भी !!
समझदार साथ नहीं देता !!
Republic Day Shayari in hindi | गणतंत्र दिवस पर शायरी
Hindi shayari 2 line life
बड़े अजीब सिलसिले है !!
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया !!
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया !!
वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका !!
पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए !!
अपनी ज़िन्दगी बदल डाली !!
जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है !!
अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ !!
थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है !!
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा !!
लेकिन यह सही होगा !!
तुम जो चाहोगे वही होगा !!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है !!
कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है !!
लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है !!
उम्र छोटी है तो क्या !!
देखा है ज़िंदगी का हर मंजर !!
मैंने नकली मुस्कान देखी है !!
और मैंने बग़ल में खंजर देखा है !!
बोझ मेरे कंधो पर नहीं !!
मेरे मन पर था !!
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक !!
इस बोझ को लेकर चल नहीं पाया !!
जो आपकी किस्मत में लिखा है !!
वो भाग कर आयेगा और !!
जो किस्मत में नहीं लिखा है !!
वो आकर भी भाग जायेगा !!