khushi shayari in hindi
धड़कनों को थाम कर रखना !!
क्यूंकि अगर हम पास आ गए !!
तो तुम खुद को भुला दोगे !!
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ !!
प्यार तो फिर भी !!
बेशुमार करते है तुमसे !!
समझ नहीं आता कि ये दिल !!
तुझे खोना नहीं चाहता !!
या किसी और का होना नहीं चाहता !!
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है रात मे !!
रजाई का मजा अलग सा है !!
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को !!
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है !!
हँसते दिलो में ग़म भी हैं !!
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं !!
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके !!
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं !!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी !!
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी !!
भूल जाओ बिता हुआ कल !!
दिल में बसा लो आने वाला पल !!
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल !!
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल !!
बनो तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी !!
खुशबू छोड़ता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!
थोड़ा डूबूँगा !!
मगर फिर मैं तैर आऊंगा !!
ऐ ज़िन्दगी तू देख !!
मैं फिर जीत जाऊंगा !!
कोई आपको ना समझे !!
तो कोई बात नहीं !!
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे !!
हर किसी के समझ नहीं आती !!
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में !!
यूँ बदलाव करके देख !!
तू देख कर न मुस्कुरा !!
बस मुस्कुरा के देख !!
पलकों में कैद रहने दो सपनो को !!
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है !!
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है !!
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है !!
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं !!
नीलाम हो जाऊ !!
आख़री हो तेरी बोली और मैं !!
तेरे नाम हो जाऊ !!
इसे भी पढ़े:-