Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Aap ki khushi ke liye shayari

सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ !!
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी !!
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!

चलो मानती हूँ नक़ल कर सकता है कोई भी !!
स्टाइल को मेरी पर कहाँ से लाओगे अंदर !!
के ऐटिटूड और बाहर के क्यूटनेस को मेरी !!

खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से !!
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ !!
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!

हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत !!
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं !!
क्या पता नहीं तुझको !!

कुछ तो है मुझमे वरना मौसम मुझसे इतना !!
जलता क्यों है आखिर मुझे ही देखकर !!
धूप भी बारिश बनकर पिघलता क्यों है !!

राज तो हमारा हर जगह पर है !!
पसंद करने वालों के दिल में !!
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में !!

जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते है !!
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो !!
पर कमेंट्स आते हैं !!

झुक के तेरे आगे ये इकरार !!
करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत !!
प्यार करती हूँ !!

उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे !!
नाम के पर्चे हैं मैंने कहा तेरे नाम से !!
ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं !!

उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान !!
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो !!
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!

मैं थोड़ी प्यारी और थोडा हँसकर बोलने !!
वाली हूँ पर पगले ये मत समझ लेना !!
इससे की मैं तेरी वाली !!

उसूल बना लिया है हमने !!
हर पल तुम्हे याद करने का !!
और खुद को भूल जाने का !!

रुकावटे तो हमारे रास्ते मे आएंगी ही !!
आखिर हमारे प्यार को मंज़िल तक !!
जो पहुचना है !!

मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर !!
मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा !!
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!

चाहे मेरे नसीब में वो मेंरा हमसफर ना हो !!
मगर मेरी खुशनसीबी है कि !!
वो मेरी मोहब्बत है !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Fikar Shayari in Hindi | फिक्र शायरी इन हिंदी
  2. Emotional Sad Shayari in Hindi | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Leave a Comment