Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Khushi Shayari

दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो !!
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!

मेरी रूह की आवाज़ हो तुम !!
कहा ना बहुत खास हो तुम !!

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें !!
तो अपने आप मिल जाते हैं !!

कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद !!
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!

कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी !!
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!

सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको !!
मैंने पहली बार जान कहा है !!

तुमपे मर क्या रहा हूँ !!
मेरे गम भी कुर्बान हो रहे है !!

देखो तो ज़रा क्या शान है हमारी !!
ये पागल सी लड़की जान है हमारी !!

तू मेरी कॉपी मैं तेरा पेस्ट !!
बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट !!

किसी को चाहो तोह इतना चाहो कि !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!

मेरा मेहबूब इतना प्यारा है !!
जैसे चांद के पास सितारा है !!

वो इतनी नफरत करती हैं की !!
हमे आदत हो गयी सहने की !!

सब तुझे चाहते होंगे !! तेरा साथ पाने के लिये !!
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये !!

हमारी कहानी कुछ ऐसी हो जाएगी !!
सुनते ही खुदा की आखो में आँसू आ जाएगी !!

फर्क ईतना हैं की वो बदल गए !!
और हम चाहकर भी ना बदल पाये !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Happy Quotes in Hindi | हैप्पी कोट्स इन हिंदी
  2. Maut Shayari in Hindi with Images | मौत शायरी इन हिंदी

Leave a Comment