Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Khushi Shayari in Hindi

फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे !!
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !!

गम को दिल से आजाद करना !!
हँसी से दिल को आबाद करना !!

खुद को भी खुश रखना !!
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है !!

अगर आप इस पल में खुश है !!
तो बस हर पल में खुश रहेंगे !!

लाइफ चाहे कैसी भी हो !!
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए !!

छोटी छोटी बातो पर वो नखरे दिखाती है !!
इस कदर वो इस्माइल से कहर डालती है !!

फर्क इतना है कि वो बदल गए !!
और हम चाह कर भी नहीं बदल सकते थे !!

तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे !!
कुछ इस तरह की मोहब्बत है तुमसे !!

पीठ पीछे बोलने वालों के मुँह में नहीं लगती !!
क्योंकि डरपोकों को मैं और नहीं डराया करती !!

सुबह की पहली किरण के साथ !!
तेरा आना भी कमाल है !!

न दिन न रात न नींद ना खवाब !!
जानू अब तो बस आप ही आप !!

तुम हर वक्त याद आती हो !!
तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की !!
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम !!

कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ !!
आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!

कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब !!
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Haldi Shayari In Hindi with Images | हल्दी शायरी इन हिंदी
  2. Romantic Poetry in Hindi with Images | प्यार से भरी रोमांटिक कविता

Leave a Comment