Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Khushi Shayari in Hindi

तू मेरी कॉपी मैं तेरा पेस्ट !!
बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट !!

किसी को चाहो तोह इतना चाहो कि !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!

जुबां कह नही पाई मगर आंखें बोलती ही रही !!
कि जीने के लिए साँसों से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है !!

तुम बिन साँस तो आती है !!
मगर ज़िंदगी महसूस नहीं होती !!

तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली !!
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है !!

ना करवटे थी ना बैचेनियाँ थी !!
क्या गज़ब की नीन्द थी मोहब्बत से पहले !!

प्यार का वादा तो कोई भी कर लेगा !!
पर हमने इंतज़ार किया था तेरे लिए !!

बाते भले ही बदल गयी है हमारी !!
यादें आज भी वही है तुम्हारी !!

ख़ुशी की पल अब भी आती हैं मेरी ज़िन्दगी में !!
जब तुम दुल्हन बनके आती हो मेरी सपनो में !!

तेरे बिन जी तो रहे है !!
पर जान बिल्कुल भी नहीं है !!

आज खुदा ने तुझसे जुड़ा किया मुझे !!
पर एक दिन उसको भी पछतावा होगा !!

खुदा भी किसीको मेरी तरह प्यार नहीं कर पायेगा !!
“तुम जो उसके पास नहीं हो !!

प्यार ना सही नफरत तो करती है ना !!

हर एक गाने पर !!
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Wishes You a Very Happy Birthday | जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
  2. Heart Touching Love Shayari in Hindi | हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी

Leave a Comment