khushi shayari 2 line
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है !!
रात मे रजाई का मजा अलग सा है !!
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को !!
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है !!
याद करते है तुम्हे तनहाई में !!
दिल डूबा है गमो की गहराई में !!
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ !!
में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!
यह कैसी जिंदगी हैं !!
पहले तुझे पाने की ख्वाईश जगती हैं !!
फिर तेरी याद आती हैं !!
फिर नींद आती हैं !! और नींद में भी फिर से तु ही आती हैं !!
हाँ वो झूठी ज़रूर हैं !!
पर उसकी झूठ को भी !!
हमने सच माना हैं !!
प्यार “हाँ” और “ना” से नहीं होता !!
प्यार तो बस प्यार से होता है !!
खुलकर देखने में वो मज़ा कहा !!
जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं !!
माना की थोड़ा लापरवाह हूँ !!
पर तेरी परवाह !!
खुद से ज्यादा करता हूँ !!
दुनिया तो बहत दूर की बात है !!
ये तो वो भी नहीं जानती की !!
कितना प्यार करता हूँ उसे !!
नसीब से मिलते है !!
दिल से चाहने वाले और !!
वो नसीब मुझे मिला है !!
तुम नहीं जानते मेरे लिए !!
तुम क्या हो बस यह जान लो !!
जिससे सांस चलती है मेरी !!
तुम वो हवा हो !!
पसंद है मुझे !!
तेरा प्यार से मनाने !!
इसलिए अच्छा लगता है !!
बात बात पर रूठ जाना !!
तुम सिर्फ मेरे हो !!
मेरे अलावा किसी और के साथ !!
इलू इलू किया तो बिना शादी के !!
डाइवोर्स दे दूंगी !!
इसे भी पढ़े:-