Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

Maa banne ki khushi shayari

न कोई किसी से दूर होता है !!
न कोई किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल करआता है !!
जब कोई किसीका नसीब होता है !!

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर !!
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
जिस्म में दर्द का बहाना बना के !!
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

फिज़ा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है !!
हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी !!
जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद !!
करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं !!
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों !!
को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!

खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना !!
क्योंकि अँधेरे में तो !!
परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !!

मिलना है तुम से खोने से पहले !!
कहना है तुम से रूठने से पहले !!
रूठना है तुम से जाने से पहले !!
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले !!

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है !!
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है !!
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है !!
गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है !!

इन आंखो मे आंसू आये न होते !!
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते !!
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा !!
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है !!
खबर ये आसमाँ के अखबार की है !!
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ !!
चले बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है !!

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं !!
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही !!
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!

गलती तो मुझसे ही हुई है !!
जहा दिमाग लगाना था !!
वहा दिल लगा बैठे !!

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा !!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
ना जाने क्या बात थी उनमे और !!
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा !!

जादू है उसकी हर एक बात मे !!
याद बहुत आती है दिन और रात मे !!
कल जब देखा था मैने सपना रात मे !!
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा !!
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे !!
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी !!
मे के हम ये ज़माना ही भूल गये !!
तुम्हे याद आए ना आए हमारी !!
कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Bharosa Shayari In Hindi with Images | भरोसा शायरी हिंदी में
  2. Judai Shayari In Hindi with Images | जुदाई शायरी हिंदी में

Leave a Comment