Best Khushi Shayari in Hindi 2023 |ख़ुशी शायरी इन हिंदी

kisi ki khushi ke liye shayari

मेरा सफर अच्छा है !!
मगर उससे भी अच्छा !!
मेरा हमसफ़र है !!

मोहब्बत के लिए !!
तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं !!
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी !!
रूह का एहसास होता है !!

कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है !!
मगर किसी कम्बख्त को !!
दिखाई ही नहीं देती !!

वो आके जिस रोज़ से !!
मेरे दिल में ठहरा है !!
हर रोज़ दिवाली है !!
हर रोज़ दश्हरा है !!

दुआ है कि सलामत रहे !!
एक तुम और दूसरा !!
तुम्हारा मुस्कुराना !!

ना छोड़ना साथ मेरा !!
ज़िंदगी में कभी !!
शायद मैं ज़िंदा हूँ !!
तेरे साथ की वजह से !!

ना कोई किसी से दूर होता है !!
ना किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल कर आता है जब !!
कोई किसी के नसीब में होता है !!

ऐसे तेरे रूठ जाने से
किस्सा कहा मिटेगा !!
पगली ये इश्क़ है !!
जान जाने तक ज़िंदा रहेगा !!

हर सोच में बस !!
ख्याल तेरा आता है !!
लब ज़रा-से हिलते है !!
कि नाम तेरा आता है !!

जितनी सूरज में आग है !!
बस उतना तेरे लिए !!
मेरे दिल में प्यार है !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान !!
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते !!
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते !!
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में !!
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते !!

मैं मेरा खुद की आँसू नहीं रोक पा रहा !!
और दिल ये सोचता हैं की !!
शायद तु भी कही रो रही होगी ना !!

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है !!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है !!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद !!
में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है !!

बड़ा मासुम हैं मेरा दिल !!
आज भी कहता हैं !!
“तुम ज़रूर आओगी !!

कुछ इस तरह खूबसूरत !!
रिश्ते टूट जाया करते हैं !!
जब दिल भर जाता है !!
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं !!

इसे भी पढ़े:-

  1. 2 Line Status in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी
  2. Romantic Status in Hindi | रोमांटिक स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment