Karwa Chauth Quotes in Hindi instagram caption
सूरज ने पूछा हे फूलो से !!
आज तुम इतने खुश क्यों हो !!
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुए !!
आज प्यारा सा करवा चौथ है !!
भविष्य में होने वाली मेरी प्रिय पत्नी !!
तुम आज व्रत मत रखना क्योंकि !!
मेरी गर्लफ्रेंड ने रख लिया है !!
तुम बाद में रख लेना !!
जब तक नहीं देखती मैं चेहरा तेरा !!
सफल नहीं होता कोई भी व्रत मेरा !!
मांगती हूँ ईश्वर से हर जनम तेरा साथ !!
करवाचौथ का असली तू चाँद है मेरा !!
काली चींटी को कभी पर न लगे !!
दुनियाँ से हमें कभी डर न लगे !!
इसीलिए मैं चलनी में देखती हूँ !!
मेरे पिया को मेरी ही नज़र न लगे !!
आजीवन रहे पति-पत्नी में प्यार !!
खुशियों का मिलता रहे उपहार !!
पावन रिश्ते की पावन घड़ी है आयी !!
मुबारक हो करवा चौथ का त्योहार !!
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना !!
तुम और मैं कभी रूठे ना !!
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे !!
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे !!
दिल खुशियों का आशियाना हैं !!
इसे दिल में बसाये रखना !!
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए !!
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना !!
करवा चौथ का ये त्यौहार !!
आये और लाये खुशियाँ हजार !!
यही है दुआ ईश्वर से हमारी !!
आप हर बार मनाये ये त्यौहार !!
खुशियों से झूमे आपका पूरा परिवार !!
सुबह की तैयारी सरगी के साथ !!
चेहरा खिलेगा खूबसूरती के साथ !!
इस शुभ त्यौहार पर हर पत्नी पति के लिए !!
लम्भी आयु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ !!