251+ Best Karwa Chauth Quotes in Hindi
जनहित में जारी है ये पैगाम !!
दिल से निकला है ये अरमान !!
जिसने भी रखा है करवाचौथ का उपवास !!
पूरी हो उसके दिल की हर एक आस !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!
ऐ चाँद आज जल्दी आ जाना !!
भूखी प्यासी मैं दिनभर की हु बेक़रार !!
आज छलनी से करुँगी पिया का दीदार !!
और कहूँगी उनसे हैप्पी करवाचौथ त्योहार !!
करवाचौथ खुशियों का आशियाना है !!
इसे दिल में बसाये रखना !!
पत्नी रखती है निर्जल व्रत आपके लिए !!
आप भी इन्हे जिंदगी भर हसाए रखना !!
आज का दिन पिया नाम है तुम्हारे !!
आ जाओ अब तो पास हमारे !!
सातों जन्म हैं हमें साथ निभाने !!
रहो साथ समां जाओ सांसों में हमारे !!
आज का दिन बहुत खास है !!
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है !!
आपकी लम्बी उम्र की उसे दरकार है !!
जल्दी जाना घर कोई भूखा प्यासा !!
कर रहा आपका इंतज़ार है !!
हैप्पी करवाचौथ !!
अब के करवाचौथ मांगू ये दुआ !!
कभी न हो हम तुम एक दूसरे से जुदा !!
हमेशा एक होकर साथ-साथ बिताये जिंदगी !!
एक पल के लिए भी ना छूटे हमारा साथ !!
मनोकामना हमारी ये हो स्वीकार !!
करवाचौथ की बहुत-बहुत बधाई !!
जैसे खूबसूरत चाँद रात के !!
आसमान को रोशन करता है !!
वैसे ही तेरे प्यार ने मेरे जीवन !!
को हर खुशी से भर दिया है !!
यह शुभ दिन आपके लिए हर खुशी लाए !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!
तुम मुझे एक प्यार की तरह मिले !!
तुम्हारे साथ दुनिया की तरह है !!
आप अपना रिश्ता बना रहे हैं !!
एक सुंदर की तरह महसूस करो !!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई !!
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं !!
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं !!
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में !!
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में !!
हैप्पी करवा चौथ !!
पूरा दिन है आज हमारा उपवास !!
पति आये जल्दी यही है आस !!
ना तोडना हमारी ये आस !!
क्योंकि आज है करवा चौथ !!
आज के दिन मत करना हमारा उपहास !!