हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल !!
तुमसे आँख मिलाये किसकी है !!
मजाल सूरज को पल में निगला !!
अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल !!
सब के राम तपस्वी राजा !!
तिनके काज सकल तुम साजा !!
और मनोरथ जो कोई लावै !!
सोई अमित जीवन फल पावै !!
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है !!
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है !!
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का !!
वो करते भजन हनुमान प्यारे का !!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर !!
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर !!
राम दूर अतुलित बल धामा !!
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम !!
हनुमान है नाम महान !!
हनुमान करे बेडा पार !!
जो जपता हैं नाम !!
हनुमान, होते सब दिन एक समान !!
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं !!
हनुमान करते हर भक्त के !!
पुरे दिल के अरमान रहो सदा !!
शरणागत तुम इनके चरण में !!
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में !!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा !!
दूजा कर लो मन से तुम हरदम !!
बजरंगी की पूजा जिस घर होता !!
राम-नाम का जाप है वहां न रहता !!
कभी जीवनभर संताप है !!
निराश मन में आशा तुम जागते हो !!
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो !!
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे !!
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का !!
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का !!
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की !!
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की !!
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल !!
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !!
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन !!
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन !!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं !!
बनके भिखारी करो करुणा !!
बजरंगी आये शरण तिहारी !!
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन !!
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन !!
जला दी लंका रावण की !!
मैया सीता को लाये तुम पड़ी जब मुश्किल राम में !!
लक्ष्मण को बचाए तुम आओ अब आ भी जाओ !!
पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं अब तो दे दो दर्शन !!
भगवन ज्योत हम जलाते हैं !!
जिनके मन में है श्री राम !!
जिनके तन में हैं श्री राम !!
जग में सबसे हैं वो बलवान !!
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान !!
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है !!
संकट जो दूर करे वो हनुमान है !!
जिससे रूठे ये सारा संसार है !!
बजरंगी करते उससे प्यार है !!
इसे भी पढ़े:- Amazon Pay Credit Card Status Online