हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में !!
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में !!
सीने में अपने राम को छुपा रखा है !!
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल !!
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल !!
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल !!
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल !!
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल !!
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !!
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन !!
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन !!
हनुमान मंदिर में बुरी नियत !!
वाले गायब हो जाते थे !!
में गया गायब हो गया !!
मेरा दोस्त गया, गायब हो गया !!
तुम गए हनुमान जी गायब हो गए !!
हम सब मिलकर बोलते हैं !!
जय श्री राम इस संसार को रचने !!
वाला एक ही ईश्वर है !!
वह संकट हरने वाला बजरंगबली !!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का !!
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का !!
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की !!
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की !!
निराश मन में आशा तुम जागते हो !!
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो !!
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे !!
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!
हे बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है !!
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है !!
रामजी के चरणों में ध्यान होता है !!
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान !!
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम !!
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं !!
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में !!
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !!
श्री राम के चरणों में आपके और आपके पूरे परिवार को !!
बजरंगबली के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो !!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है !!
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है !!
राम जी के चरणों में ध्यान होता है !!
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार तुम !!
हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार !!
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये !!
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं !!
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना !!
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का !!
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का !!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी !!
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी !!
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो !!
पूरी कर दो तुम कामना मेरी !!
इसे भी पढ़े:- Axis Bank Cheque Book Apply