Best Jai Hanuman Ji Status 2023 | हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

Hanuman Status in Hindi

हनुमान है नाम महान !!
हनुमान करे बेडा पार !!
जो जपता हैं नाम हनुमान !!
होते सब दिन एक समान !!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है !!
संकट जो दूर करे वो हनुमान है !!
जिससे रूठे ये सारा संसार है !!
बजरंगी करते उससे प्यार है !!

जिनको श्रीराम का वरदान हैं !!
गदा धारी जिनकी शान हैं !!
बजरंगी जिनकी पहचान हैं !!
संकट मोचन वो हनुमान हैं !!

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो !!
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो !!
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे !!
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ !!
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ !!
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ !!
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ !!

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना !!
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना !!
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं !!
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं !!

आज राम भक्त महावीर का और पवन पुत्र !!
बजरंगबली ईश्वर का मिलकर सब लोग करो !!
जय जयकार महावीर’ के !!
जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो !!

जय महावीर इसका नाम हो !!
तिरुपति बालाजी जिसका धाम हो !!
मालिक उनके श्रीराम हो !!
वो लोग बड़े ही महान है !!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं !!
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं !!
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते !!
भजन हनुमान प्यारे का !!

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे !!
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे !!
पल-भर में तुमने लंका को जलाया !!
श्री राम को माता सीता से मिलाया !!

ये महावीर कृपा करो, मुझ पर जिंदगी भर में !!
तुम्हें प्रणाम करता रहूंगा, इस संसार !!
में तेरे ही गुण गाते रहूंगा !!
हर कदम पर तेरे चरणों में शीश नवाते हैं !!

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली !!
देते सुख, करते सब भक्तों की भली !!
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं !!
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं !!

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं !!
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं !!
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं !!
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं !!

जिसको हनुमान का वरदान है !!
महावीर जिस की शान है !!
मारुति इसकी पहचान है !!
संकट मोचन वह बजरंगबली है !!

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं !!
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं !!
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने !!
जब देखा उसने महावीर के दीवाने आए हैं !!
जय श्री राम जय हनुमान !!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी !!
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी !!
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो !!
पूरी कर दो तुम कामना मेरी !!

इसे भी पढ़े:- Driving Licence Download pdf

Leave a Comment