Hanuman Ji Status in Hindi
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं !!
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं !!
जय बजरंगबली
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल !!
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल !!
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल !!
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल !!
भूत-पिशाच निकट नही आवै !!
महावीर जब नाम सुनावै !!
नासै रोग हरै सब पीरा !!
जपत निरंतर हनुमत बीरा !!
हनुमान हैं नाम महान !!
हनुमान करे बेड़ा पार !!
जो जपता हैं नाम हनुमान !!
होते सब दिन एक समान !!
जिनके मन में बसते है श्री राम !!
जिनके तन में बसते हैं श्री राम !!
जग में सबसे हैं वो महा बलवान !!
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान !!
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं !!
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं !!
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं !!
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं !!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार !!
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार !!
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये !!
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!
पवन पुत्र जिनका नाम हैं !!
तिरुपति जिनका धाम हैं !!
स्वामी जिनके राम हैं !!
बड़े वो भक्त महान हैं !!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
सब के राम तपस्वी राजा !!
तिनके काज सकल तुम साजा !!
और मनोरथ जो कोई लावै !!
सोई अमित जीवन फल पावै !!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में !!
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में !!
सीने में अपने राम को छुपा रखा है !!
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं !!
जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं !!
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं !!
दिमाग गरम हैं बस बाकी सब !!
मेरे बजरंगबली का करम हैं !!
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है !!
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है !!
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है !!
श्री राम को माता सीता से मिलाया है !!
जय श्री राम जय हनुमान !!
हनुमान के भक्तों से पंगा !!
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना !!
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी !!
अस्थियों को गंगा, जय श्री राम जय हनुमान !!
इसे भी पढ़े:- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits