Best Jai Hanuman Ji Status 2023 | हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

Jai Hanuman Ji Status

ये हनुमत बाबा आप से हाथ जोड़कर विनती करता हूं !!
कि रखना मेरी लाज इस दौर को बांधे रखो !!
मेरे पालनहार यूं ही होता रहे!!

लंका जला माता सीता को छुटाया !!
यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया !!
जय जय श्री राम !!

राम जी के चरणों में ध्यान होता है !!
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !!
जय श्री राम जय हनुमान जी !!

कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना !!
क्योंकि प्रभु से बड़ा हम सफर कोई नहीं है !!
जय बजरंग बली !!

मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम !!
रहने दो मुझे मेरे राम का गुलाम रहने दो !!
जय श्री राम।

जय श्री राम का नारा लगा के हम !!
दुनियाँ में छा गये,हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले !!
वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये !!

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं !!
राम राज फिर आया हैं !!
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं !!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही !!
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !!

पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा !!
दुश्मन का करते हैं नाश !!
भक्तों को नहीं करते निराश !!

हाथ जोड़कर करू विनती !!
प्रभु रखियो मेरी लाज !!
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार !!

पवनतनय संकट हरन,मंगल मूर्ति रूप !!
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप !!
पवन पुत्र हनुमान की जय !!

सब सुख लहे तुम्हारी शरना !!
तुम रक्षक काहूको डरना !!
आपन तेज,सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे !!

जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं !!
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं !!
जय हनुमान

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान !!
तेहि के कारज सकल शुभ सिघ करे हनुमान !!
जय श्री हनुमान जय श्री राम !!

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र !!
छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार !!
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा !!

इसे भी पढ़े:- Pehchan Patra Download Kaise Kare

Leave a Comment