Hanuman Shayari Photo Download
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
चिंगारियों को हवा देकर !!
हम दामन नहीं जलाते !!
हमारे मजबूत इरादे ही !!
जिहादियों में आग लगा देते हैं !!
जयश्रीराम !!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना !!
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना !!
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है !!
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं !!
कितने महान रहे होंगे वो वानर !!
जिन्होंने मिल कर राम सेतु बना दिया !!
हम सौ करोड़ हो कर भी !!
एक राम मंदिर नही बना पा रहे !!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर !!
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर !!
राम दूर अतुलित बल धामा !!
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम !!