Best Jai Hanuman Ji Status 2023 | हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

Hanuman Shayari in Hindi

ऐ मां अंजनी के लाल तेरी भक्ति !!
करने से मेरा हर काम हो जाता है !!
तेरे दरबार में आते ही ज्ञान हो जाता है !!
तब श्री राम के चरणों में मेरा ध्यान रहता है !!
और इनके दर्शन से ही हर काम सफल हो जाता है !!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी !!
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी !!
हे महावीर अब तो दर्शन दे दे !!
पूरी कर दो तुम कामना मेरी !!
वीर बजरंगी बलि की जय !!

जिनके मन में है श्री राम !!
जिनके तन में हैं श्री राम !!
जग में सबसे हैं वो बलवान !!
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान !!

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो !!
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो !!
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे !!
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!

भूत प्रेत कभी निकट नहीं आ वे !!
जब बजरंगबली का नाम सुनावे नासे !!
रोग हरे सब पीरा जब निरंतर हनुमत !!
वीरा जय हो बजरंग बली की !!

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ !!
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ !!
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ !!
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ !!

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेरा पार !!
तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये सारा संसार !!
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये !!
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!

ये जब हनुमान तुमको कहते हैं !!
दुख भजन इस द के नर नारी !!
सब शीश-झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे !!
करते तुमभक्तों के सपने पूरे !!
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे !!
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे !!

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर !!
जय कपीस लोक उजागर राम !!
दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र !!
पवनसुत नामा “जय श्री राम !!

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान !!
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम !!
दुनिया रचने वाला भगवान हैं !!
संकट हरने वाला हनुमान हैं !!

करो कृपा मुझपर हनुमान !!
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम !!
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं !!
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!
जय बजरंगबली !!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं !!
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं !!
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो !!
करते भजन हनुमान प्यारे का !!

बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया !!
आने वाले कल के लिए ईश्वर पर !!
विश्वास सबका सुन्दर हो हे !!
ईश्वर तुमसे बस यही अरदास !!

मत करना अभिमान खुद पर !!
ऐ इंसान तेरे और मेरे जैसे कितनो !!
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !!
जय श्री राम !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Attitude Bio for Instagram for Girls | Instagram Attitude Bio for Boys
  2. Alone Shayari in Hindi for Friend | Alone Sad Shayari 2 Line

Leave a Comment