किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया !!
दिल को दुखायातो क्या बुरा किया !!
हम तो पहले से ही तनहा थे !!
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया !!
वॊ तो पानी की बूंद है जो आंखों से बह जाए !!
आशु तो वह है जो आंखों में रह जाए !!
वॊ प्यार क्या जो लिफा़फे में बयान हो !!
प्यार तो वह है जो आंखों में नजर आए !!
उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया दर्द देना !!
उनका दस्तूर हो गया कसूर उनका नहीं मेरा था !!
मैंने चाहा हाय इतना कि उनको अपने आप !!
पर गुरुर हो गया !!
रोती हुई आंखों में इंतजार होता है !!
ना चाहते हुए भी प्यार होता है !!
क्यों देखते हैं हम वो सपने जिनके टूटने !!
पर भी उनके सच होने का इंतजार होता है !!
अपनों ने जहर का जाम दे दिया !!
गैरों ने बेवफा नाम दे दिया !!
जो कहते हैं हमें भूल जाना !!
उन्हीं ने भूलने का पैगाम दे दिया !!
सारी-सारी रात ना सोए हम !!
रातों को उठ-उठ कर खुब रोते !!
हम एक बार मेरा कसूर बता दे !!
इतना प्यार करके भी क्यों ना तेरे हुए हम !!
मुझको ऐसा दर्द मिला है जिसकी दवा नहीं !!
फिर भी खुश हूं मुझे उससे कोई गिला नहीं !!
और कितने आंसू बहाऊं अब उसके लिए !!
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं !!
बैठे अश्कों की जुबान नहीं होती !!
लफ़्ज़ों में मोहब्बत प्यार नहीं होती !!
मिले जो प्यार तो कदर करना !!
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती !!
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना !!
भूल जाना, मेरा ख्याल ना करना !!
हम तेरी ही खुशी के लिए कफन ओढ़ देंगे !!
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल न करना !!
रूठ गई है खुदा की खुदाई हमसे !!
कहीं मार ना डाले उनकी जुदाई हमें !!
प्यार मिलेगा इसी आस में जिए जा रहा हूं !!
उस बेवफा के नाम पर पिए जा रहा हूं !!
हाथों में अपने दर्द लिए !!
गमों को पन्नों से बयां करता हूं !!
जी हां मैं वही शायर हूं जनाब !!
जो हर बेवफा की औकात दिखता हूं !!
अब बात उसी की करनी है !!
लेकिन उससे बात नहीं करनी !!
वह कितना भी कोशिश करें मिलने की !!
लेकिन उसे मुलाकात नहीं करनी है !!
कुछ लोग अपनों को मुसीबत में !!
देखकर रास्ता बदल देते हैं !!
दुख तो तब होता है !!
जब मदद मांगने पर रास्ता बदल लेता है !!
तू नहीं तो तेरा दिया हुआ गम है !!
तुझे भूल जाए ऐसे नहीं हम हैं !!
लड़कियां तो बहुत हैं जमाने में !!
हर किसी को अपना कहें ऐसे नहीं हम हैं !!