खत भेजकर खता कि हमने !!
दिल तोड़ कर सजा दी तुमने !!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
री आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है !!
वजह तू नहीं तेरी ये कमी है!!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
घायल नहीं था मैं किसी तीर-ओ-कमान से !!
वो शब्द बेरहम था जो निकला जुबान से !!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं !!
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !!
टूट कर चाहा था तुम्हे और !!
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे !!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं !!
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !!
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं !!
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं !!
सबका दिल रखते रखते !!
मेरा ही दिल टूट गया !!
हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो !!
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था !!
जब लोगों के दिल भर जाते हैं !!
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं !!
जब मिलती ही नहीं !!
तो मोहब्बत होती क्यूँ है !!
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती !!
क्योंकिआँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता !!
आहटो में ढूंढते थे जिसे वो दफ्न मेरी !!
यादों में है अब !!
इसे पढ़े:- For love status