Best Inspirational December quotes in hindi
चाँदनी-रात थी सर्द हवा से खिड़की बजती थी !!
उन हाथों में हाथ थे मेरे और दिसम्बर था !!
गले मिला था कभी दुख भरे दिसम्बर से !!
मेरे वजूद के अंदर भी धुँद छाई थी !!
हर दिसम्बर इसी वहशत में गुज़ारा कि कहीं !!
फिर से आँखों में तिरे ख़्वाब न आने लग जाएँ !!
रोते हैं जब भी हम दिसम्बर में !!
जम से जाते हैं ग़म दिसम्बर में !!
जो हमें भूल ही गया था उसे !!
याद आए हैंDecember quotes हम दिसम्बर में !!
दिसम्बर की सर्दी है उस के ही जैसी !!
ज़रा सा जो छू ले बदन काँपता है !!
इसे भी पढ़ें:-Beautiful quotes on life in hindi
इरादा था जी लूँगा तुझ से बिछड़ कर !!
गुज़रता नहीं इक दिसम्बर अकेले !!
अल्वी’ ये मो’जिज़ा है दिसम्बर की धूप का !!
सारे मकान शहर के धोए हुए से हैं !!
आप अपनी आग में हम हाथ तापेंगे अदीब !!
जब दिसम्बर साथ अपने बर्फ़-बारी लाएगा !!
पिछले बरस तुम साथ थे मेरे और दिसम्बर था !!
महके हुए दिन-रात थे मेरे और दिसम्बर था !!
Inspirational December quotes in hindi with image
ये साल भी उदासियां दे कर चला गया !!
तुम से मिले बगैर दिसम्बर चला गया !!
अक्टूबर रह गया, नवम्बर जाने वाला है !!
तेरी यादों को लेकर फिर दिसंबर आने वाला है !!
सिसकने सुलगने तड़पने का मौसम !!
दिसम्बर दिसम्बर दिसम्बर दिसम्बर !!
दिसम्बर की कहानी और कुछ थी !!
मिरे दिल का उजड़ना हादिसा है !!
इसे भी पढ़ें:- Funny Quotes on life in Hindi
बारिश की बूंदों से दिल पे दस्तक होती थी !!
सब मौसम बरसात थे मेरे और दिसम्बर था !!
यूँ तो चाहत में निहाँ जून की हिद्दत है !!
मगर सर्द लहजे में दिसम्बर का असर लगता है !!
तेरी याद भी इस दिसम्बर में !!
गुनगुनी धुप सा मजा देती है !!December quotes
यादों की शाल ओढ़कर वो आवारागर्दियाँ !!
कुछ यूँ भी गुज़ारी हैं हमने दिसम्बर की सर्दियाँ !!
मैं कैसै सर्द हाथों से तुम्हारे गाल छूता था !!
दिसम्बर में तुम्हें मेरी शरारत याद आयेगी !!
ये सर्द हवाएँ,बिखरे पत्ते और तन्हाई !!
ऐ दिसम्बर तू सब कुछ ले आया है सिवाय उसके !!
Inspirational December quotes in hindi
तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन !!
नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला !!
दिसम्बर क्या आया, रह गये दोनो अकेले !!
एक मैं दुसरा वो कैलेण्डर का पेज आखरी !!
बीत जाते हैं यूं तो हर महीने !!
नहीं बितता मगर फिर भी ये सर्द दिसंबर !!
दिसंबर भी बीत जाएगा बीते साल की तरह है !!
बिल्कुल तुम्हारी तरह है रुकता नहीं है !!December quotes
गिरा करती है ओस इन दिनों बहुत ज्यादा !!
दिसंबर भी किसी को याद में करता होगा !!
इसे भी पढ़ें:- Happy Christmas day status
हर पल बस तेरी ही बात करता हूं !!
दिसंबर जब भी आता है मैं तुम्हे बेशुमार याद करता हूं !!
फिर से तेरी यादों का दिल के दरवाजे पर मंजर हैं !!
वही मौसम वही सर्दी वही दिलकश दिसम्बर है !!
मुझ से पूछो कभी तकमील न होने की चुभन !!
मुझ पे बीते हैं कई साल दिसम्बर के बग़ैर !!
सर्दमेहरी यूँही दुनिया की भला क्या कम थी !!
ऐ दिसम्बर जो तूने आ के सितम ढ़ाया है !!December quotes
ये सर्द हवाएं मुझसे कहती है कि दिसम्बर आ गया है !!
मुझे ऊन बाहों की गर्माहट का इंतज़ार आज भी है !!
Inspirational December quotes in hindi caption
ठंडी हवाए क्या चली मेरे शहर में !!
हर तरफ यादों का दिसंबर बिखर गया !!
वो जो मिले तो आए करार !!
कि ये सर्द दिसंबर हमें बहुत परेशान करता है !!
इन दिनों ताल्लुक थोड़ामजबूत रखना सुना है !!
दिसंबर के बिछड़ेकभी नहीं मिलते !!
बस कुछ इस तरह से दिसंबर का अंजाम हो !!
कि मेरी आने वाली हर जनवरी मे तेरा नाम हो !!
मैं नवम्बर कीगुनगुनी ठंड ले आई हूँ !!
तुम दिसंबर कीगुलाबी धूप लेते आना !!
इसे भी पढ़ें:- Best Beautiful Good Night Images
माह-ए-दिसंबर में याद आए तेरे सितम !!
कहना तो था मगर हाल बयां कैसे कर !!
उठ जाओ फुर्सतों में खोये हुए लोगो !!
देखो दिसंबर का पहला दिन कितना उदास है !!
मोहब्बत का मजा कुछ ज्यादा ही बढ़ा देती है !!
बहुत सर्द होती है ये रात दिसंबर की !!December quotes
वही आया होगा दिसंबर है !!
जख्म नया फिर से कोई लाया होगा !!
मेहबूब मेरा अब जा चूका है !!
तू भी चला जा बेदर्द दिसंबर !!
Best Inspirational December quotes in hindi
तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगी मुझसे !!
बस इसी ख़्याल से दिसंबर बहुत पसंद है मुझे !!
खुशियो की उम्मीद मे, गम दिये जा रहे हो !!
तुम भी यार दिसंबर हुए जा रहे हो !!
कौन कहता है वक़्त मरता नहीं !!
हमने सालों को ख़त्म होते देखा दिसम्बर में !!
तुम इश्क करो और दर्द न हो !!
मतलब दिस्मबर की रात हो और सर्द न हो !!
हल्की सी बारिश, मस्त हवा और उसकी याद !!
सितम्बर तू तो दिसम्बर से भी ज़ालिम निकला यार !!
तुम्हारे आने से होता, गुलाबी ठंडक का आगाज़ !!
पतझड़ के बाद खोले, कलियों ने शरमाकर राज़ !!
हरा ही रहता है, यह दिसंबर हर पल !!
जख्म हरा, यादें हरी और मौसम भी हरा !!
दिसंबर महीने की मुबारकबाद !!December quotes
ठंडी हवाएं क्या चली मेरे शहर में की !!
हर तरफ तेरी यादों का की हर तरफ !!
तेरी यादों का दिसम्बर बिखर गया !!
दिसम्बर आ गया है अपना ख्याल रखना !!
बुजुर्ग कहते हैं सर्दियों में अक्सर !!
चोटें ज्यादा असर करतीं हैं !!
मैं और ये सर्द शाम दिसंबर की एक जैसे हैं दोनों !!
यादों में अपने महबूब की खो जाते हैं !!
रोते हैं तड़पते हैं और सो जाते हैं !!
Inspirational December quotes in hindi for status
दिन छोटे दिसंबर की लंबी रात होगी !!
सर्दिया चल रही हैा सिर्फ चाय !!
की बात होगी चाय और इश्क !!
लो आ गया जिसका था इंतजार !!
सब मिलकर बोलो मेरे यार !!
दिसंबर ने लाया क्रिसमस का बहार !!
मुबारक हो दिसंबर महीना मेरे यार !!
लम्हों की तितलियां !!
सदियों सा सुकून दे गई !!
नवम्बर की तेरी भीगी सी महक !!
दिसम्बर की सर्दियां दे गई !!
कुछ सर्द सा ,कुछ जर्द सा !!
महसूस हुआ है आज मुझे !!
कि आ ही गया फिर से वो खामोशी से भरी !!
लंबी रातें और दिन छोटे लेकर दिसंबर !!
दिसंबर महीने की आपको शुभकामनाएं !!
ग़ुज़र जाता है सारा साल यूँ तो !!
नहीं कटता मगर तन्हा दिसम्बर !!
जमा पूंजी यही है उम्र भर की !!
मेरी तन्हाई और मेरा दिसम्बर !!
ये कैसा ख्याल है तेरा !!
जो मेरा हाल बदल देता है !!
तू दिसम्बर की तरह है !!
जो पूरा साल बदल देता है !!
इस वर्ष की कर दो विदाई !!
नए वर्ष का स्वागत करो दिल से !!
प्यार भरे अफ़साने सुनाओ यारों को !!
वाह वाह की आवाज गूंज उठे महफिल से !!
नया साल आने से पहले !!
ये शाम सुहानी हो जाए !!
डूब जाओ जश्ने महफ़िल में ऐसे !!
की हर जाम दीवानी हो जाये !!
दिसम्बर के दिन बीत गए !!
जनवरी नई सुबह लेकर आएगी !!
बीते दिनों के कुछ पल याद रहेंगे !!
कुछ नए साल के जश्न में भूल जाएंगी !!
गुम ना होने देना सपनों को !!
भले ही गुज़र जाएगा ये साल !!
हासिल करना अपनी मंज़िलों को !!
साथ देगा तुम्हरा आने वाला नया साल !!
Best Inspirational December quotes in hindi
शिकवे गिले सब दफ्न करो !!
ज़िंदगी को खुशियों से सवाँरने का प्रयास रहे !!
दुवाएँ यही हैं हमारी यारों !!
आने वाला नया साल बहोत ही खास रहे !!
नया वर्ष है आने वाला यारों !!
एक दूजे को गले लगाना है !!
31 दिसम्बर की रात हमारी होगी !!
मिलकर धूम मचाना है !!
छोड़ पुरानी बातों को !!
नए साल के नए अरमान बुनो !!
बढ़ा लो कदम मंज़िलों की ओर !!
खुद की अपनी पहचान चुनो !!