हुस्न शायरी हिन्दी
मुझ पर तो कई इल्ज़ाम लगे !!
तुझ पर भी कोई इल्ज़ाम सही !!
साहिर लुधियानवी !!
हुस्न में नाज़ था ,नज़ाकत थी !!
इश्क़ में एहसास था, शराफ़त थी !!
वो ज़माने भी क्या ज़माने थे !!
जब प्यार करना इक इबादत थी !!
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं !!
हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं !!
कौन मिलाए उनकी आँखों से आंखे !!
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है !!
दर्दे दिल की दवा नहीं करते !!
ये करम दिलरुबा नहीं करते !!
चोट खाई तो ये यकीन हुआ !!
हुस्न वाले कभी दुआ नहीं करते !!
हुस्न के दीवाने हैं सब यहां !!
दिल की खूबसूरती लुभाती नहीं !!
किसी को चार पल का नशा है मोहब्बत !!
इनको सच्ची मोहब्बत भाती नहीं !!
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी ,मैं हूँ साजन तेरा !!
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !!
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो !!
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो !!
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का !!
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो !!
हुस्न ढल गया गुरूर अभी बाकी है !!
नशा उतर गया सुरूर अभी बाकी है !!
जवानी ने दस्तक दी और चली गई !!
जेहन में वही फितूर अभी बाकी है !!
हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते !!
इश्क वाले दगा नहीं करते !!
जुल्म करना तो इनकी आदत है !!
ये किसी का भला नहीं करते !!
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं !!
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं !!
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को !!
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं !!
हुस्न पर जब भी मस्ती छाती है !!
तब शायरी पर बहार आती है !!
पीके महबूब के बदन की शराब !!
जिंदगी झूम-झूम जाती है !!
बादलों में छुप रहा है चाँद क्यों !!
अपने हुस्न की शोखियों से पूछ लो !!
चांदनी पड़ी हुई है मंद क्यों !!
अपनी ही किसी अदा से पूछ लो !!
ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी !!
कौन ना मर जाय ,अब देख कर तुम्हें !!
तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा !!
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !!
हुस्न और इश्क़ दोनों में तफ़रीक़ है !!
पर इन्हीं दोनों पे मेरा ईमान है !!
गर ख़ुदा रूठ जाए तो सज़दे करूँ !!
और सनम रूठ जाए तो मैं क्या करूँ !!
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं !!
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है !!
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो !!
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं !!
इसे भी पढ़े:-
Heart Touching Love Shayari in Hindi | हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी