Husn shayari in hindi images
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब !!
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है !!
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम !!
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है !!
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतेख़ाब है !!
आँखे झीलों की तरह होंठ गुलाबो जैसे !!
अब भी होते है कई लोग किताबो जैसे !!
झुकी नज़रों में कयामत का असर होता है !!
हुस्न कुछ और निखर जाता है शर्माने से !!
हो ना जाये गुस्ताखी हुस्न की शान में चले जाओ !!
तुम्हें देख के बहुत प्यार आता है !!
गए थे उनके हुस्न को बेनकाब करने !!
खुद उनके इश्क का नकाब पहनकर आ गए !!
मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है !!
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया !!
हमें कहाँ मालूम था तेरे चेहरे के तिल का राज़ !!
किसी ने बताया के हुस्न का पहरेदार है ये !!
मैं भी लिख देता किताब तेरे हुस्न की तारीफ़ में !!
काश तेरी वफ़ा और हुस्न का कोई मुकाबला भी होता !!
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा ,तू संगमरमर की मूरत है !!
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ,तू इतनी खूबसूरत है !!
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर !!
हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर !!
डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न को मेरी नज़र !!
इस लिए अभी तक तुझे गौर से देखा ही नहीं !!
तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा !!
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा !!
क्या पूछते हो हमसे हुस्न की तारीफ़ !!
हमें जिस से मोहब्बत हुई ,वो ही सबसे हसीं !!
इसे भी पढ़े:-