Top 151+ Best Husn Shayari in Hindi | हुस्न शायरी हिंदी में

Husn shayari 2 line

ये नाजो-हुस्न तो देखो..दिल को तड़पाये जाते है !!
नजरे मिलाते नही बस मुस्कुराये जाते है !!

होठों पे हंसी रुख पे हया याद रहेगी !!
ऐ हुस्न तेरी शोख अदा याद रहेगी !!

ऐ दिल सुना न मुझको बिसरी हुई कहानी !!
कुछ इश्क की तबाही कुछ हुस्न की जवानी !!

मदहोशी से भरा हुस्न है मेरा सनम !!
अगर नज़रें इनायत न की तो तौहीन ए इश्क़ होगा !!

नज़र इस हुस्न पर ठहरे तो आखिर किस तरह ठहरे !!
कभी जो फूल बन जाये कभी रुखसार हो जाये !!

क्यों यह हुस्न वाले इतने मिज़ाज़ -ऐ -गरूर होते है !!
इश्क़ का लेते है इम्तिहान और खुद तालीम -ऐ -जदीद होते है !!

मैं इज़्ज़त करता हूँ सिर्फ दिल से चाहने वाले की !!
हुस्न तो आज कल बाज़ार में भी बिकते हैं !!

ये हुस्न ये मौसम ये बारिश और मस्त ये मदमस्त हवाएँ !!
लगता है आज फिर मोहबत ने किसी का साथ दिया है !!

तेरा मुस्कुराना देना जैसे पतझड़ में बहार हो जाये !!
जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न में ही खो जाये !!

तेरे हुस्न की तारीफ मेरी शायरी के बस की नहीं !!
तुझ जैसी कोई और कायनात में ही नहीं बनी !!

तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता !!
काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती !!

माना कि बड़ा खुबसूरत हुस्न है तेरा लेकिन !!
दिल भी होता तो क्या बात होती !!

मेरी निगाह-ए-इश्क भी कुछ कम नही !!
मगर,फिर भी तेरा हुस्न तेरा ही हुस्न है !!

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे !!
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे !!

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत नहीं है ग़ालिब !!
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!

इसे भी पढ़े:-

Real Life Status in Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment