Top 151+ Best Husn Shayari in Hindi | हुस्न शायरी हिंदी में

Husn shayari images

काली लटों का राज ये बहोत गहरा है !!
हुस्न पर छाया घनी जुल्फों का पहरा है !!

ये शब ओ रोज़ जो इक बे-कली रक्खी हुई है !!
जाने किस हुस्न की दीवानगी रक्खी हुई है !!

ढाया खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर !!
तुम्हें हुस्न और मुझे इश्क देकर !!

लत लग गई हमे तो अब तेरे दीदार-ए-हुस्न की !!
इसका गुन्हेगार किसे कहे खुद को या तेरी कातिल अदाओ को !!

ग़जब हाल है हुस्न ए शबाब का !!
ये क़त्ल भी कर दें तो गुनहगार नही होते !!

क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क ने जाना है !!
हम खाक नशीनो की ठोकर में ज़माना है !!

इश्क़ ने जब माँगा खुदा से दर्द का हिसाब !!
वो बोले हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं !!

पायल तेरी, झुमकी तेरी,और ये जो नथनी नाक की !!
हुस्न तो ,जो है सो है, ख़लिश हैं लोगों की आंख की !!

हुस्न की तारीफ सादगी का मजाक !!
कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज !!

नरगिसी आँख डोरे गुलाबी,मस्त ये हुस्न है मय के प्याले !!
शैख गर देख ले तुझको जालिम ,अपनी तौबा वही तोड़ डाले !!

कांच का जिस्म कहीं टूट न जाये !!
हुस्न वाले तेरी अंगड़ाइयो से डर लगता है !!

तेरे इस हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है !!
क्या कोई रह सकता हैं होश में ,तेरी एक झलक के बाद !!

सर-ए-आम यूँ ही जुल्फ संवारा न कीजिये !!
बे-मौत हमको हुस्न से मारा न कीजिये !!

दिल तो चाहता है चूम लू तेरे रुखसार !!
फिर सोचते हैं के तेरे हुस्न को दाग़ न लग जाए !!

कितना मुश्किल है जहाँ मे अच्छा दिलजानी होना !!
हुस्न के दौर में ईश्क का रूहानी होना !!

इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल !!
दोनों तरफ़ इक दर्द-ए-जिगर है !!

दिल की तड़प का हाल न पूछो !!
जितनी इधर है उतनी उधर है !!

इसे भी पढ़े:-

Love Status in Hindi with Images | लव स्टेटस हिंदी में

Leave a Comment