मेरा प्यार मेरा सही रहनुमा है !!
जिसे हमने पूजा वही पति मेरा खुदा है !!
नोक-झोंक भी इस रिश्ते की एक निशानी होती है !!
रूठने और मनाने से मशहूर कहानी होती है !!
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे !!
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमे !!
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !!
आपके दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले !!
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले !!
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है !!
जब उस पल में आपका मेरे साथ हो !!
लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं !!
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !!
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम !!
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम !!
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन !!
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !!
Husband वाली Feeling आ जाती है !!
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !!
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो !!
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !!
खुश नसीब होती है वो जिनकी जिनकी पति अच्छी होती है !!
भाग्यशाली होते है वो जिनकी अर्धांगिनी बेहतर होती है !!
ये तो दिलो का पवित्र रिश्ता है इसमें भला कैसी खोट है !!
अगर तू मेरे साथ नही तो जिन्दगी भर मेरे दिल पर चोट ही चोट है !!
इसे भी पढ़े :-
Best Husband Wife Shayari In Hindi
जिन्दगी का हर एक मंजर यु तो मुश्किलों से भरा है !!
एक तू ही है जिसने मुझे रोते हुए भी हँसना सीखाया है !!
लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं !!
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !!
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है !!
जब उस पल में आपका मेरे साथ हो !!
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम !!
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम !!
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन !!
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !!
Husband वाली Feeling आ जाती है !!
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !!
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो !!
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !!
खुश नसीब होती है वो जिनकी जिनकी पति अच्छी होती है !!
भाग्यशाली होते है वो जिनकी अर्धांगिनी बेहतर होती है !!
मेरा प्यार मेरा सही रहनुमा है !!
जिसे हमने पूजा वही पति मेरा खुदा है !!
नोक-झोंक भी इस रिश्ते की एक निशानी होती है !!
रूठने और मनाने से मशहूर कहानी होती है !!
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे !!
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमे !!
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !!
आपके दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले !!
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले !!
ये तो दिलो का पवित्र रिश्ता है इसमें भला कैसी खोट है !!
अगर तू मेरे साथ नही तो जिन्दगी भर मेरे दिल पर चोट ही चोट है !!
Best Husband Wife Shayari
जिन्दगी का हर एक मंजर यु तो मुश्किलों से भरा है !!
एक तू ही है जिसने मुझे रोते हुए भी हँसना सीखाया है !!
सूना है हर वक्त साथ होता है मुश्किल राहो में जिन्दगी की !!
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो और हमसफर भी तुम हो !!
तुम्ही धड़कन बन गये हो और तुम्ही जान बन गये हो !!
तुम्ही मेरे होश और तुम्ही मेरे ईमान बन गये हो !!
खुशिया की शक्ल तो कभी नही देखि है मैंने !!
लेकिन मेरा दिल कहता है की खुशिया की शक्ल हुबहू तुम्ही से मिलती है !!
किसी और की कोई परवाह नही है मुझे जब तुम्हारा साथ होता है !!
मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है जब मेरा हाथ तुम्हारे हाथ में होता है !!
होता होगा प्यार लांखो को यहा रोज इस दुनिया में !!
मगर आत्माओं का रिश्ता तो स्वर्ग से बनकर आता है धरती पर !!
किसी से कोई उम्मीद बाकी नही है और न ही मल्त्बी दुनिया का साथ चाहिए !!
मुझे तो बस जिन्दगी भर के लिए मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ चाहिए !!
यु गैरो की तरह आदत नही है मुझे मेरे प्यार को जताने की !!
क्योकि जब से तुम आये हो महसूस करना जो सीखा दिया है तूने रूह से इश्क को !!
हर आस पूरी हो जाती है और जिन्दगी में विश्वास भी बढ़ जाता है !!
अगर तुम्हारा साथ हो तो ये बन्दा हर मुश्किल में आगे बढ़ जात है !!
मैंने कभी कोशिश नही की तुम्हे अपना बनाने की !!
भला कोई अपनी जान को भी अलग मान सकता है अपने जिस्म से !!
हर राह सवर जाती है और जिन्दगी भी मुस्कुराती है !!
तुम्हे देखकर मानो ये जिन्दगी जन्नत सी लगने लग जाती है !!
युही साथ रहे सातों जन्मो तक हम और तुम मेरे महबूब !!
आती जाती रहेंगी ये सदिया बस तुम हमेशा हाथ थामें रखना जिन्दगी के हर तूफ़ान में !!
जिन्दगी मुस्कुरा सी गयी है जब से तुम्हारा साथ मिला है !!
हर राह आसान लगती है अब तो जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ से मिला है !!
क्या कहे उन पलो की तारीफ़ में जो आपके साथ बिता रहे है !!
लगता है हम ज़िन्दगी जी नही रहे है प्यार में बहते चले जा रहे है !!
तुम्हारे आने से पहले खुशिया तो थी लेकिन ज़िन्दगी कुछ रूठी हुई सी थी !!
जब आज तुम्हारा साथ है तो जिन्दगी की तेज गर्मी में भी ठंडक का एहसास होता है !!
Husband Wife Shayari In Hindi
जब से तुम्हारा साथ मिला है लगता है जिन्दगी से मुलाकात हो गयी है !!
अब तो ऐसा लगता है की गम की राहो से खुशियों से बात हो गयी है !!
ये कैसा नया सा एहसास है अब तो हर ख़ुशी मेरे पास है !!
जिसका इन्तजार था मुझे कब से अब तो वो जिन्दगी भर के लिए मेरे साथ है !!
किसी और से कुछ नही चाहिए और न ही कोई इच्छा बाकी है !!
अब तुम्हे देखकर लगता है जैसे रोज खुशियों से मुलाकात होती है !!
उस इन्तजार का भी अलग ही मजा था जो मैंने तुम्हारे लिए किया था !!
उसी पलो का सुकून है जो आज मुझे तुमसे मिला है !!
जिन्दगी की राहो में कब से अकेले ही झुलस रहा था में !!
तुम्हारी ही तरह किसी हमसफर की जरूरत थी जो अंधेरो में भी रौशनी का काम कर जाए !!
मतलबी दुनिया है साहब इससे भला क्या मांगू में !!
मेरी तो पहली और आखिरी ख्वाइश भी तुम्ही बन चुके हो !!
बहुत छोटी सी है मेरी खुशियों की लिस्ट इश्क मेरे !!
जिसमे पहला भी और आखिर नाम भी तुम्हारा ही है !!
एक वर्ष बाद फिर से ये मौक़ा आया है !!
जिस दिन मेरी जिन्दगी मुझे मेरी जिन्दगी मिली थी आज फिर वो दिन आया है !!
क्या खूब सजा था सेहरा मेरा और तेरा जोड़ा भी कमाल था !!
वो दिन मेरी जिन्दगी का बवाल दिन था !!
पता नही कौन सी दुआ असर कर गयी है जिन्दगी में !!
जो अगले सात जन्मो तक मुझे तुम्हारा साथ मिला है !!
न कोई परवाह है मुझे मेरी तकलीफों की और खुशियों की !!
मेरे तो हर गम और सुख का नाता तुझसे जुड़ गया है !!
मायूसी की क्या कहू में उनकी और क्या चेहरे का नूर है उनका !!
आजकल तो ऐसा होता है की सांसे वो लेते है और जान मुझमे आती है !!
भरोसा ही तो होता है जो तुम्हे मुझपर और मुझे उनपर है !!
वरना इस मतलब की दुनिया में तो कोई बगैर मतलब के बात तक नही करता है !!
उस पल के भी क्या कहने जब तुम मेरे करीब आये थे !!
परेशान तुम थे और धधकने मेरी तड़प रही थी !!
वो इश्क ही क्या जो मंजबूर कर दे इंसान को !!
अरे प्यार तो उसे कहते है जो किसी के बगैर जीने का सोचने से भी रोक दे !!
Husband Wife Shayari
ये बंधन भी बड़ा ही पवित्र होता है साहब !!
दुनिया इसे शादी कहती है और हम इसे सात जन्मो का साथ कहते है !!
आजमाकर मैंने उन्हें लांखो दफा देख लिया है !!
वो इस मतलबी दुनिया की तरह पल पल बदलते नही है !!
कौन सा हुनर सीखा है तुमने जो झट से दिल चुरा लेते हो !!
कभी बताकर खुशिया देते हो और कभी बिन बताये रूठ जाते हो !!
कैसी है मेरी किस्मत मुझे खुद यकीन नही आ रहा है !!
क्या इतना भी मेहरबान हो सकता है किसी के उपर आज मेने ये जाना है !!
मांगू भी तो क्या में खुदा से मुझे कुछ समझ नही आता है !!
प्यार इतना क्यों करते हो की मुझे जताते नही आता है !!
दुनिया की क्या खबर है मुझे जब से मैंने तेरा साथ पाया है !!
मैंने तो बस तुम्ही में और तुम्ही में अपने खुदा को पाया है !!
किसी के सहारे की जरूरत नही होने देते है वो मुझे !!
मेरे लिए तो हर दुःख और सुख में सिर्फ उनका साथ ही काफी है !!
किसी और की तरफ निगाहें फेरने से भी न ही जाती है !!
पता नही क्या जादू किया है की बस तेरा ही दीदार करने का दिल करता है !!
वही जिन्दगी अच्छी थी जो तुम्हारे आने के पहले थी !!
हां मगर क्या करे ठोकर खाने के बाद ही इंसान को अक्ल आती है !!
पता नही कौन सी वो मनहूस सी खड़ी थी !!
जब मेरे सामने तेरी मम्मी फूलो की वरमाला लिए खड़ी थी !!
समझ ही रही थी जिन्दगी को की तुम जिन्दगी में आ गये !!
अब तो लगता है जैसे की जिन्दगी का दूसरा मतलब ही तुम बन गये हो मेरी !!
भटका हुआ था जिन्दगी की राहो में अकेला कही में !!
तुम्हारे साथ की ही तो जरूरत थी जो मुझे सही राह दिखा सके जीवन में !!
हर एक घड़ी बस तुमहरा ही खाल आता है मुझे !!
पता नही क्यों हर बार पहली बार की तरह प्यार आता है मुझे !!
वो सबकुछ तो एक धोखा था जो मेकअप लगाकर किया गया था !!
अन्बोक्सिंग के बाद पता चला है की प्रोडक्ट को डिफेक्टिव है !!
गलतिया तो इंसान से ही होती है ये तो हम सभी को पता है !!
लेकिन ये कौन सी गलती है की इसका कोई उपाय ही नही है दुनिया में !!
हस्बैंड वाइफ शायरी
दुनिया में सिर्फ दो ही चीज़े आपके कंट्रोल में नही है !!
एक तो शादी के बाद में किस्मत और दूसरी आपकी बीवी !!
मैं सादगी में झुक क्या गई !!
आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया !!
दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है !!
इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है !!
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया !!
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया !!
रिश्तें गर बंधे हो “दिल” की डोरी से !!
तो दूर नहीं होते किसी भी “मजबूरी” से !!
जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें !!
मगर उन्हें दिल से निभाइयें !!
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो !!
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
कितने खुशनुमा है ये पल जो तुम्हारे साथ में बीत रहे है !!
लगता है की हम दोनों मिलकर जिन्दगी की खुशिया जीत रहे है !!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों !!
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों !!
ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है !!
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं !!
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा !!
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ !!
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !!
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना !!
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
मैं सादगी में झुक क्या गई !!
आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया !!
husband romantic shayari
दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है !!
इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है !!
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया !!
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया !!
रिश्तें गर बंधे हो दिल की डोरी से !!
तो दूर नहीं होते किसी भी मजबूरी से !!
जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें !!
मगर उन्हें दिल से निभाइयें !!
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है !!
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है !!
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे !!
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता !!
खुशियों का भी कोई ठिकाना नही होता है साहब !!
और आपके साथ रहने पर मुस्कुराने का भी कोई बहाना नही होता है !!
प्यार का जो एहसास तुमने मुझे दिया उसकी कोई कीमत नही !!
तुम्हारा साथ है तो मेरे लिए दुनिया की कोई कीमत नही !!
मांगा है साथ तुम्हारा हर जन्म के लिए मैंने !!
कोशिश करना की हर जन्म में इसी तरह से चाहोगे मुझे बिना किसी मतलब के !!
इस मतलब दुनिया से उम्मीद करना ही बेकार है !!
बस मेरी तो हर उम्मीद और हर गुजारिश सिर्फ तुम्ही से होती है !!
उस साथ की कीमत भी अनमोल है जो तुमने मुझे दिया है !!
उस वादे की ही तो कदर है मुझे जो तुमने मुझसे लिया है जिन्दगी भर के लिए !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो !!
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें !!
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !!
साथ जन्मो के लिये मुफ्त का साथ माँगा है आपसे !!
फिर भी पता नही क्यों आप मुझे सराखो पर बिठाये रखते है !!
shayari for wife
खुशियों का भी कोई ठिकाना नही होता है साहब !!
और आपके साथ रहने पर मुस्कुराने का भी कोई बहाना नही होता है !!
प्यार का जो एहसास तुमने मुझे दिया उसकी कोई कीमत नही !!
तुम्हारा साथ है तो मेरे लिए दुनिया की कोई कीमत नही !!
इस मतलब दुनिया से उम्मीद करना ही बेकार है !!
बस मेरी तो हर उम्मीद और हर गुजारिश सिर्फ तुम्ही से होती है !!
कितने खुशनुमा है ये पल जो तुम्हारे साथ में बीत रहे है !!
लगता है की हम दोनों मिलकर जिन्दगी की खुशिया जीत रहे है !!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों !!
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों !!
ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है !!
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं !!
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा !!
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना !!
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ !!
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !!
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है !!
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है !!
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे !!
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता !!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें !!
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !!
सूना है हर वक्त साथ होता है मुश्किल राहो में जिन्दगी की !!
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो और हमसफर भी तुम हो !!
हर किसी को हिम्मत चाहिए होती है साहब जिन्दगी में आगे बढने के लिए !!
तुमने तो मुझे हिम्मत के साथ साथ सही राह भी दिखाई है हर मुश्किल घड़ी में !!
तुम्ही धड़कन बन गये हो और तुम्ही जान बन गये हो !!
तुम्ही मेरे होश और तुम्ही मेरे ईमान बन गये हो !!
shayari for husband
मैं सादगी में झुक क्या गई !!
आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया !!
दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है !!
इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है !!
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया !!
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया !!
रिश्तें गर बंधे हो “दिल” की डोरी से !!
तो दूर नहीं होते किसी भी “मजबूरी” से !!
जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें !!
मगर उन्हें दिल से निभाइयें !!
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो !!
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
साथ जन्मो के लिये मुफ्त का साथ माँगा है आपसे !!
फिर भी पता नही क्यों आप मुझे सराखो पर बिठाये रखते है !!
खुशियों का भी कोई ठिकाना नही होता है साहब !!
और आपके साथ रहने पर मुस्कुराने का भी कोई बहाना नही होता है !!
प्यार का जो एहसास तुमने मुझे दिया उसकी कोई कीमत नही !!
तुम्हारा साथ है तो मेरे लिए दुनिया की कोई कीमत नही !!
इस मतलब दुनिया से उम्मीद करना ही बेकार है !!
बस मेरी तो हर उम्मीद और हर गुजारिश सिर्फ तुम्ही से होती है !!
कितने खुशनुमा है ये पल जो तुम्हारे साथ में बीत रहे है !!
लगता है की हम दोनों मिलकर जिन्दगी की खुशिया जीत रहे है !!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों !!
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों !!
ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है !!
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं !!
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा !!
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
married life husband wife quotes in hindi
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना !!
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ !!
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !!
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है !!
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है !!
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे !!
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता !!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें !!
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !!
खुशिया की शक्ल तो कभी नही देखि है मैंने !!
लेकिन मेरा दिल कहता है की खुशिया की शक्ल हुबहू तुम्ही से मिलती है !!
किसी और की कोई परवाह नही है मुझे जब तुम्हारा साथ होता है !!
मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है जब मेरा हाथ तुम्हारे हाथ में होता है !!
होता होगा प्यार लांखो को यहा रोज इस दुनिया में !!
मगर आत्माओं का रिश्ता तो स्वर्ग से बनकर आता है धरती पर !!
किसी से कोई उम्मीद बाकी नही है और न ही मल्त्बी दुनिया का साथ चाहिए !!
मुझे तो बस जिन्दगी भर के लिए मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ चाहिए !!
हर आस पूरी हो जाती है और जिन्दगी में विश्वास भी बढ़ जाता है !!
अगर तुम्हारा साथ हो तो ये बन्दा हर मुश्किल में आगे बढ़ जात है !!
मैंने कभी कोशिश नही की तुम्हे अपना बनाने की !!
भला कोई अपनी जान को भी अलग मान सकता है अपने जिस्म से !!
हर राह सवर जाती है और जिन्दगी भी मुस्कुराती है !!
तुम्हे देखकर मानो ये जिन्दगी जन्नत सी लगने लग जाती है !!
युही साथ रहे सातों जन्मो तक हम और तुम मेरे महबूब !!
आती जाती रहेंगी ये सदिया बस तुम हमेशा हाथ थामें रखना जिन्दगी के हर तूफ़ान में !!
जिन्दगी मुस्कुरा सी गयी है जब से तुम्हारा साथ मिला है !!
हर राह आसान लगती है अब तो जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ से मिला है !!
क्या कहे उन पलो की तारीफ़ में जो आपके साथ बिता रहे है !!
लगता है हम ज़िन्दगी जी नही रहे है प्यार में बहते चले जा रहे है !!
husband wife quotes in hindi
जब से तुम्हारा साथ मिला है लगता है जिन्दगी से मुलाकात हो गयी है !!
अब तो ऐसा लगता है की गम की राहो से खुशियों से बात हो गयी है !!
ये कैसा नया सा एहसास है अब तो हर ख़ुशी मेरे पास है !!
जिसका इन्तजार था मुझे कब से अब तो वो जिन्दगी भर के लिए मेरे साथ है !!
किसी और से कुछ नही चाहिए और न ही कोई इच्छा बाकी है !!
अब तुम्हे देखकर लगता है जैसे रोज खुशियों से मुलाकात होती है !!
उस इन्तजार का भी अलग ही मजा था जो मैंने तुम्हारे लिए किया था !!
उसी पलो का सुकून है जो आज मुझे तुमसे मिला है !!
मतलबी दुनिया है साहब इससे भला क्या मांगू में !!
मेरी तो पहली और आखिरी ख्वाइश भी तुम्ही बन चुके हो !!
बहुत छोटी सी है मेरी खुशियों की लिस्ट इश्क मेरे !!
जिसमे पहला भी और आखिर नाम भी तुम्हारा ही है !!
क्या खूब सजा था सेहरा मेरा और तेरा जोड़ा भी कमाल था !!
वो दिन मेरी जिन्दगी का बवाल दिन था !!
पता नही कौन सी दुआ असर कर गयी है जिन्दगी में !!
जो अगले सात जन्मो तक मुझे तुम्हारा साथ मिला है !!
न कोई परवाह है मुझे मेरी तकलीफों की और खुशियों की !!
मेरे तो हर गम और सुख का नाता तुझसे जुड़ गया है !!
कौन सा हुनर सीखा है तुमने जो झट से दिल चुरा लेते हो !!
कभी बताकर खुशिया देते हो और कभी बिन बताये रूठ जाते हो !!
कैसी है मेरी किस्मत मुझे खुद यकीन नही आ रहा है !!
क्या इतना भी मेहरबान हो सकता है किसी के उपर आज मेने ये जाना है !!
समझ ही रही थी जिन्दगी को की तुम जिन्दगी में आ गये !!
अब तो लगता है जैसे की जिन्दगी का दूसरा मतलब ही तुम बन गये हो मेरी !!
भटका हुआ था जिन्दगी की राहो में अकेला कही में !!
तुम्हारे साथ की ही तो जरूरत थी जो मुझे सही राह दिखा सके जीवन में !!
हर एक घड़ी बस तुमहरा ही खाल आता है मुझे !!
पता नही क्यों हर बार पहली बार की तरह प्यार आता है मुझे !!
वही जिन्दगी अच्छी थी जो तुम्हारे आने के पहले थी !!
हां मगर क्या करे ठोकर खाने के बाद ही इंसान को अक्ल आती है !!
husband quotes in hindi
पता नही कौन सी वो मनहूस सी खड़ी थी !!
जब मेरे सामने तेरी मम्मी फूलो की वरमाला लिए खड़ी थी !!
वो सबकुछ तो एक धोखा था जो मेकअप लगाकर किया गया था !!
अन्बोक्सिंग के बाद पता चला है की प्रोडक्ट को डिफेक्टिव है !!
गलतिया तो इंसान से ही होती है ये तो हम सभी को पता है !!
लेकिन ये कौन सी गलती है की इसका कोई उपाय ही नही है दुनिया में !!
साथ जन्मो के लिये मुफ्त का साथ माँगा है आपसे !!
फिर भी पता नही क्यों आप मुझे सराखो पर बिठाये रखते है !!
दुनिया में सिर्फ दो ही चीज़े आपके कंट्रोल में नही है !!
एक तो शादी के बाद में किस्मत और दूसरी आपकी बीवी !!
मांगू भी तो क्या में खुदा से मुझे कुछ समझ नही आता है !!
प्यार इतना क्यों करते हो की मुझे जताते नही आता है !!
दुनिया की क्या खबर है मुझे जब से मैंने तेरा साथ पाया है !!
मैंने तो बस तुम्ही में और तुम्ही में अपने खुदा को पाया है !!
आजमाकर मैंने उन्हें लांखो दफा देख लिया है !!
वो इस मतलबी दुनिया की तरह पल पल बदलते नही है !!
किसी के सहारे की जरूरत नही होने देते है वो मुझे !!
मेरे लिए तो हर दुःख और सुख में सिर्फ उनका साथ ही काफी है !!
मायूसी की क्या कहू में उनकी और क्या चेहरे का नूर है उनका !!
आजकल तो ऐसा होता है की सांसे वो लेते है और जान मुझमे आती है !!
भरोसा ही तो होता है जो तुम्हे मुझपर और मुझे उनपर है !!
वरना इस मतलब की दुनिया में तो कोई बगैर मतलब के बात तक नही करता है !!
उस पल के भी क्या कहने जब तुम मेरे करीब आये थे !!
परेशान तुम थे और धधकने मेरी तड़प रही थी !!
वो इश्क ही क्या जो मंजबूर कर दे इंसान को !!
अरे प्यार तो उसे कहते है जो किसी के बगैर जीने का सोचने से भी रोक दे !!
ये बंधन भी बड़ा ही पवित्र होता है साहब !!
दुनिया इसे शादी कहती है और हम इसे सात जन्मो का साथ कहते है !!
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे !!
पर जब से तुम आये हो मेरी जिन्दगी में !!
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया !!
shayari for wife in hindi
तेरी मोहब्बत का नूर मेरी !!
आंखो पर छाया है तेरी इश्क !!
से ही मुझे जीना आया है !!
नादान से थे हम पता नहीं कैसे जी पाते !!
मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल !!
अब हमसे गिने नहीं जाते !!
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे !!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे !!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!
एक दो दिन का खेल कहा साहब !!
ये तो सात जन्मो तक साथ निभाने का बंधन है !!
धरती पर नही स्वर्ग है जहा बनते है दो दिलो के ये सबसे पवित्र बंधन !!
खुदा से माँगा था एक हमसफर जिन्दगी में साथ चलने के लिये !!
खुदा ने भी दुआ कबूल की और एक फरिश्ता भेज !!
दिया जिन्दगी भर सही राह दिखाने के लिए !!
नादान से थे हम पता नहीं कैसे जी पाते !!
मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल !!
अब हमसे गिने नहीं जाते !!
एक दो दिन का खेल कहा साहब !!
ये तो सात जन्मो तक साथ निभाने का बंधन है !!
धरती पर नही स्वर्ग है जहा बनते है दो दिलो के ये सबसे पवित्र बंधन !!
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे !!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे !!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!
खुदा से माँगा था एक हमसफर जिन्दगी में साथ चलने के लिये !!
खुदा ने भी दुआ कबूल की और एक फरिश्ता भेज !!
दिया जिन्दगी भर सही राह दिखाने के लिए !!
और कुछ नही चाहिए मुझे ईश्वर से जो उसने तुझे भेजा है !!
माँगा थी जिन्दगी में सही राह उसने !!
तुझे मरे लिए जिन्ग्दगी भर का हमसफर भेजा है !!
तेरी मोहब्बत का नूर मेरी !!
आंखो पर छाया है तेरी इश्क !!
से ही मुझे जीना आया है !!
न हो तो बेजान सी है जिन्दगी !!
तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है जिन्दगी !!
मुस्कुरा तो जब तुम तो सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी !!
मौक़ा आज ख़ास है आज तू मेरे पास है !!
इस दुनिया की परवाह नही है मुझे !!
क्योकि जिन्दगी भर तेरा साथ है मुझे !!
खुशियों की झलकिया आज फिर मैंने देखि है !!
आज फिर से मेरे जीवन में खुशिया लौटी है !!
मौका आज ख़ास है क्योकि मेरी मेरी जान मेरे पास है !!
क्या तारीफ करू उस हुस्न की जो मेरे पास है !!
अब तो इस जहा की हर ख़ुशी मेरी पास है !!
दुनिया से कोई मतलब नही है जब तक तेरा साथ मेरे साथ है !!
इसे भी पढ़े :-
husband wife status
किसी और ख़ुशी की तलब नही है !!
बची है उसके आगे जो एहसास तुमने मुझे दिया है !!
आभारी हूँ उस वादे के लिए जो तुमने जिन्दगी भर के लिए तुमने मुझे दिया है !!
मेरी खुशियों की शक्ल है वो और मेरे हर एहसास की जुबा है वो !!
बात प्यार तक थी तो कोई बात थी !!
अब तो मेरी रूह तक का एकमात्र एहसास है वो !!
किस्मत के खेल में आज फिर मैंने बाकी मारी है !!
तेरे होने से ही मेरी दुनिया सबसे न्यारी है !!
आज फिर वो ख़ुशी का दिन है आया है !!
आज के दिन ही अपनी सालगिरह की बारी है !!
हर एक को अजमाकर जान लिया है मैंने कोई ख़ास नही तुम्हारे जितना !!
हर कोई अपने है लेकिन किसी के पास नही है !!
प्यार का एहसास है तुम्हारे जितना !!
इश्क क्या है ये तो मैंने उही साथ में जाना है !!
मेरा वजूद तो कुछ भी नही था तन्हाई मे !!
अब में क्या हूँ ये मैंने उन्ही को देखेकर जाना है !!
गुमान नही है मुझे अपने प्यार के उपर !!
बस इतना है की तारीफ उनकी करती हूँ !!
और बेहतर मुझे महसूस होता है !!
मांगा है साथ तुम्हारा हर जन्म के लिए मैंने !!
कोशिश करना की हर जन्म में इसी !!
तरह से चाहोगे मुझे बिना किसी मतलब के !!
उस साथ की कीमत भी अनमोल है जो तुमने मुझे दिया है !!
उस वादे की ही तो कदर है !!
मुझे जो तुमने मुझसे लिया है जिन्दगी भर के लिए !!
जो ढ़ल के नई सुब़ह लाए वो रात है हम !!
छोड देतें है लोग रिश्तें बनाक़र !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
क़ुछ इस तरह ख़ूबसूरत रिश्ते टूट़ ज़ाया करते है !!
ज़ब दिल भर ज़ाता हैं तो !!
लोग अक्सर रूठ ज़ाया क़रते है !!
पता नही कौन से जन्म के कर्मो का हिसाब है ये !!
जो तुम मेरी गले आ पड़ी हो साप की तरह !!
अब तो लगता है की पूरी जिन्दगी सपेरा बनकर ही बितानी पड़ेगी मुझे !!
क्या कहे साहब इस पहनती किस्मत का !!
या खुद की गलतियों का रोना रोये !!
बस शादी के बाद अब दुआ करो की पूरी झंड न होए !!
दूर से ही हर चीज़ अच्छी लगती थी और यार भी मेरे तो कमीने थे !!
पता था लड्डू कड़वा होता है फिर भी सभी ने मुझे !!
ख़ुशी ख़ुशी खिलाया और मैंने बड़े खुश होकर खाया !!
क्या तारीफ करू उसके हुस्न की जो उसने आज रचाया है !!
अच्छा खासा कुवारा था में !!
उसने मुझे जैसे सीधे इन्सान को अपने जाल में फसाया है !!
किस्मत के भी क्या खेल होते है !!
जिस आत्मा से लिखा होता है उसे से इस जिन्दगी में !!
आत्माओं के मेल हो होते है !!
love shayari for wife
न हो तो बेजान सी है जिन्दगी !!
तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है जिन्दगी !!
मुस्कुरा तो जब तुम तो सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी !!
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर !!
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है !!
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !!
मौक़ा आज ख़ास है आज तू मेरे पास है !!
इस दुनिया की परवाह नही है मुझे !!
क्योकि जिन्दगी भर तेरा साथ है मुझे !!
एक वर्ष बाद फिर से ये मौक़ा आया है !!
जिस दिन मेरी जिन्दगी मुझे मेरी जिन्दगी मिली !!
थी आज फिर वो दिन आया है !!
तुम्हारे आने से पहले खुशिया तो थी लेकिन ज़िन्दगी कुछ रूठी हुई सी थी !!
जब आज तुम्हारा साथ है तो जिन्दगी की तेज !!
गर्मी में भी ठंडक का एहसास होता है !!
यु गैरो की तरह आदत नही है मुझे मेरे प्यार को जताने की !!
क्योकि जब से तुम आये हो महसूस करना !!
जो सीखा दिया है तूने रूह से इश्क को !!
जिन्दगी की राहो में कब से अकेले ही झुलस रहा था में !!
तुम्हारी ही तरह किसी हमसफर की जरूरत थी !!
जो अंधेरो में भी रौशनी का काम कर जाए !!
खुशियों की झलकिया आज फिर मैंने देखि है !!
आज फिर से मेरे जीवन में खुशिया लौटी है !!
मौका आज ख़ास है क्योकि मेरी मेरी जान मेरे पास है !!
क्या तारीफ करू उस हुस्न की जो मेरे पास है !!
अब तो इस जहा की हर ख़ुशी मेरी पास है !!
दुनिया से कोई मतलब नही है जब तक तेरा साथ मेरे साथ है !!
किसी और की तरफ निगाहें फेरने से भी न ही जाती है !!
पता नही क्या जादू किया है की बस तेरा ही !!
दीदार करने का दिल करता है !!
पता नही कौन से जन्म के कर्मो का हिसाब है ये !!
जो तुम मेरी गले आ पड़ी हो साप की तरह !!
अब तो लगता है की पूरी जिन्दगी सपेरा बनकर ही बितानी पड़ेगी मुझे !!
क्या कहे साहब इस पहनती किस्मत का !!
या खुद की गलतियों का रोना रोये !!
बस शादी के बाद अब दुआ करो की पूरी झंड न होए !!
दूर से ही हर चीज़ अच्छी लगती थी और यार भी मेरे तो कमीने थे !!
पता था लड्डू कड़वा होता है फिर भी सभी ने !!
मुझे ख़ुशी ख़ुशी खिलाया और मैंने बड़े खुश होकर खाया !!
मेरी खुशियों की शक्ल है वो और मेरे हर एहसास की जुबा है वो !!
बात प्यार तक थी तो कोई बात थी !!
अब तो मेरी रूह तक का एकमात्र एहसास है वो !!
इश्क क्या है ये तो मैंने उही साथ में जाना है !!
मेरा वजूद तो कुछ भी नही था तन्हाई मे !!
अब में क्या हूँ ये मैंने उन्ही को देखेकर जाना है !!
wife ke liye shayari
गुमान नही है मुझे अपने प्यार के उपर !!
बस इतना है की तारीफ उनकी करती हूँ !!
और बेहतर मुझे महसूस होता है !!
किस्मत के भी क्या खेल होते है !!
जिस आत्मा से लिखा होता है उसे से इस जिन्दगी !!
में आत्माओं के मेल हो होते है !!
क़ुछ इस तरह ख़ूबसूरत रिश्ते टूट़ ज़ाया करते है !!
ज़ब दिल भर ज़ाता हैं तो !!
लोग अक्सर रूठ ज़ाया क़रते है !!
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर !!
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है !!
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं !!
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं !!
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह !!
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है !!
एक शाम वो भी आएगी !!
जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी !!
मै सुबह देर तक सोता रहूंगा !!
और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी !!
सिर्फ कुछ ही महीनो में !!
उनको हमारी आदत हो गयी !!
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में !!
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !!
ताजि हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियो की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!
तू हर चीज मांग ले मुझसे !!
तुझपर सब कुर्बान है !!
बस एक जान मत माँगना !!
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है !!
और कुछ नही चाहिए मुझे ईश्वर से जो उसने तुझे भेजा है !!
माँगा थी जिन्दगी में सही राह उसने तुझे मरे !!
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे !!
पर जब से तुम आये हो मेरी जिन्दगी में !!
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया !!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं !!
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं !!
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह !!
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है !!
एक शाम वो भी आएगी !!
जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी !!
मै सुबह देर तक सोता रहूंगा !!
और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी !!
सिर्फ कुछ ही महीनो में !!
उनको हमारी आदत हो गयी !!
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में !!
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !!
ताजि हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियो की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!
तू हर चीज मांग ले मुझसे !!
तुझपर सब कुर्बान है !!
बस एक जान मत माँगना !!
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है !!
wife in hindi
हर किसी को हिम्मत चाहिए होती है !!
साहब जिन्दगी में आगे बढने के लिए !!
तुमने तो मुझे हिम्मत के साथ साथ !!
सही राह भी दिखाई है हर मुश्किल घड़ी में !!
कभी न महसूस होता है !!
की में तनहा या फिर अकेला सा हूँ !!
इस मतलबी दुनिया में !!
मेरे लिए तुम मेरी ईमानदारी बनकर !!
आई हो जिन्दगी में !!
अब तो किसी ख़ुशी की प्यास ही नही रही है मुझे !!
जब से मैंने तुम्हारी रूह को महसूस किया है !!
सबकुछ सुना सुना सा है तुम्हारे बगैर !!
मुझे तो बस तुम्हारा ही साथ जचता है !!
मेरी हर उम्मीद को तुमने हकीकत में बदला है !!
मेरे प्यार को तुमने जो तुमने एहसास में जो बदला है !!
अब न जी सकेंगे इसके बगैर !!
इस एहसास का लत जो लगा दी है तुमने मुझे !!
नही चाहिए मुझे दुनिया से कुछ भी अब तो !!
जो तुमने दिया वो जिन्दगी भर के लिए काफी है !!
अब किसी से कोई मतलब नही !!
अब तो बस मेरे लिए सिर्फ तुम्हारा साथ बाकी है !!
एहसास की तुम जुबा बन गये !!
मेरे लिए तुम सबसे ख़ास बन गये हो !!
एक जिन्दगी है मेरी !!
उसी खास जिन्दगी की जो तुम आस बन गये हो !!
साँसे अब तो जैसे साथ बंद सी गयी है !!
कुछ पल की दूरी सदियो की सी लगती है !!
कुछ चुनिन्दा पल बिताती हूँ !!
उनके साथ तो जैसे जिन्दगी खिलखिलाती सी लगती है !!
अब और क्या मांगू में खुदा से !!
जो उसने मुझे सबकुछ तो दिया है !!
मुझे उम्मीद नही थी लेकिन फिर भी !!
आपने आपने मुझे इतना प्यार दिया है !!
हर परेशानी में तूने में साथ दिया है !!
जब जब जरूरत पड़ी है तुमने ही साथ दिया है !!
जानती नही में किसी और को क्योकि तुमने ही !!
मुझे हर हाल में सिर्फ प्यार किया है !!
क्या हाल हो चूका है इस आशिक का !!
जिसपर हजारो हुस्न की दीवानी मरा करती थी !!
तुमसे क्या पल्ला पड़ा मेरा !!
कोई भाव तक नही देती है हुस्न की मल्लिका मुझे !!
अब तो हर ख़ुशी फींकी सी लगने लगती है !!
तुम्हारा प्यार भरे एहसास के आगे !!
लगता है की कही सात जन्मो तक !!
इसी एहसास की लत न लग जाए मुझे !!
नही मांगती हूँ दुनिया की धन दौलत में !!
मुझे तो बस अगले सात जन्मो तक इसी तरह तुम्हारा साथ चाहिए !!
जिन्दगी की हर मुश्किल में मेरी जान !!
हर बार मुझे सिर्फ तुम्हारा ही साथ चाहिए !!
फिज़ा की महक़ती शाम हों तुम !!
प्यार मे झ़लकता ज़ाम हो तुम !!
सीनें मे छूपाए फ़िरते हैं चाहत तुम्हारी !!
तभीं तो मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हों तुम !!
ज़ो कोई समझ़ न सकें वो बात है हम !!
जो ढ़ल के नई सुब़ह लाए वों रात है हम !!
छोड देतें है लोग रिश्तें बनाकर !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
यादो की धुन्ध मे तेरी परछाईं सी लग़ती हैं !!
कानों मे गूज़ती शहनाई सी लग़ती हैं !!
तू क़रीब हैं तो अपनापन हैं !!
वर्ना सीनें मे सांस भी पराईं सी लग़ती हैं !!
romantic shayari for wife
दो लफ्ज़ उसनें कहें थे दिल की पीडा मिट गयी !!
दुनिया ने हमेंशा पूछा कि तुम्हें क्या हो ग़या !!
बेक़रार आंखो ने मुस्कुरा के रह ग़या !!
यह भीं ना क़ह सका कि तुमसें प्यार हो ग़या !!
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये !!
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये !!
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही !!
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये !!
ज़ीवन तुम्हारें बिना अब क़टता नहीं हैं !!
तुम्हारी याद मेरें ज़ेहन से मिटती नहीं !!
तुम बसें हो मेरी आंखो मे !!
निगाहों से तेरी तस्वींर हटती नहीं !!
कोई टूटें तो उसें सज़ना सीख़ो !!
कोई रूठें तो उसें मानना सीख़ो !!
रिश्तें तो मिलते है मुकद्दर से !!
ब़स उसे ख़ूबसूरती से निभाना सीख़ो !!
आँख़ो से नहीं ज़ाती अब तस्वींर तेरी !!
ना ज़ाती है !! दिल से ये मुहब्बत तेरी !!
तेरें पीहर ज़ाने पर होता हैं यह अहसास मुझें !!
अब तो ज़रूरत हैं पहलें से ज्यादा तेरी !!
तेरी ख़ुशी से नहीं ग़म से भी रिश्ता हैं मेरा !!
तू ज़िन्दगी का एक़ अनमोल हिस्सा हैं मेरा !!
मेरी मुहब्बत सिर्फ लफ्ज़ो की मोहताज नहीं !!
तेरी रूह सें रूह का रिश्ता हैं मेरा !!
ज़ो कोई समझ़ न सकें वो बात है हम !!
जो ढ़ल के नई सुबह लाए वो रात है हम !!
छोड देतें है लोग़ रिश्तें बनाक़र !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये !!
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये !!
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही !!
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये !!
कभीं देख़ा हैं !!
अन्धे को क़िसी का हाथ पकडकर चलतें हुए !!
हमनें मुहब्बत में !!
तुम पर यू भरोंसा क़िया हैं !!
दिल ब़स अब तुझ़े ही चाहता हैं !!
तेरी यादो मे ये ख़ो ज़ाता है !!
लग ग़ई इसमे इश्क़ की आग ऐसी !!
कि तुझें चूमनें को जी चाहता है !!
ना शिक़वा कोई तुझ़से हैं !!
ना हीं गिला कोई ख़ुद से हैं !!
सवर गयी ये मेरी दुनियां !!
ज़ब से मिला तु मुझ़से हैं !!
मेरी ज़िन्दगी की क़हानी !!
तेरी हकीक़त बन गयी हैं !!
साथ मिला ज़बसे तेंरा !!
मेरी क़िस्मत बदल गयी हैं !!
रिलेंशनशिप क़ा न होना !!
इतना दुःख़ नहीं देता हैं !!
ज़ितना रिश्तो के होतें हुए भी !!
अहसास क़ा समाप्त हो ज़ाना !!
दुःख़ देता हैं !!
सब मिल ग़या आपक़ो पाकर !!
हमारा हर ग़म मिट ग़या आपक़ो पाकर !!
संवर गयी हैं जिंन्दगी हमारी हर लम्हें के साथ !!
आपक़ो अपनी जिंन्दगी का हिस्सा बनाक़र !!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम !!
जो नही सुबह लाये वो रात है हम !!
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर !!
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !!
love quotes for husband in hindi
यादें अक्सर होती है सताने के लिए !!
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए !!
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं !!
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए !!
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों !!
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों !!
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से !!
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों !!
बहुत अजीब से हो गये है !!
ये रिश्ते आजकल के !!
सब फुर्सत में है पर !!
वक्त किसी के पास नहीं !!
फिजा की महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता जाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी !!
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम !!
दिल बस अब तुझे ही चाहता है !!
तेरी यादों में ये खो जाता हैं !!
लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी !!
कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं !!
सुख दुःख में हम तूम !!
हर पाल साथ निभायेंगे !!
एक जनम नहीं !!
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे !!
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है !!
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है !!
तुम बसे हो मेरी आँखों में !!
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है !!
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है !!
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है !!
तू करीब है तो अपनापन है !!
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है !!
कभी न महसूस होता है की में तनहा या फिर अकेला सा हूँ !!
इस मतलबी दुनिया में !!
मेरे लिए तुम मेरी ईमानदारी बनकर !!
आई हो जिन्दगी में !!
किस्मत के खेल में आज फिर मैंने बाकी मारी है !!
तेरे होने से ही मेरी दुनिया सबसे न्यारी है !!
आज फिर वो ख़ुशी का दिन है आया है !!
आज के दिन ही अपनी सालगिरह की बारी है !!
किसी और ख़ुशी की तलब नही है बची है !!
उसके आगे जो एहसास तुमने मुझे दिया है !!
आभारी हूँ उस वादे के लिए जो तुमने जिन्दगी !!
भर के लिए तुमने मुझे दिया है !!
अब तो किसी ख़ुशी की प्यास ही नही रही है मुझे !!
जब से मैंने तुम्हारी रूह को महसूस किया है !!
सबकुछ सुना सुना सा है तुम्हारे बगैर !!
मुझे तो बस तुम्हारा ही साथ जचता है !!
मेरी हर उम्मीद को तुमने हकीकत में बदला है !!
मेरे प्यार को तुमने जो तुमने एहसास में जो बदला है !!
अब न जी सकेंगे इसके बगैर !!
इस एहसास का लत जो लगा दी है तुमने मुझे !!
नही चाहिए मुझे दुनिया से कुछ भी अब तो !!
जो तुमने दिया वो जिन्दगी भर के लिए काफी है !!
अब किसी से कोई मतलब नही !!
अब तो बस मेरे लिए सिर्फ तुम्हारा साथ बाकी है !!
एहसास की तुम जुबा बन गये !!
मेरे लिए तुम सबसे ख़ास बन गये हो !!
एक जिन्दगी है मेरी !!
उसी खास जिन्दगी की जो तुम आस बन गये हो !!
pati patni shayari
हर एक को अजमाकर जान लिया है !!
मैंने कोई ख़ास नही तुम्हारे जितना !!
हर कोई अपने है लेकिन किसी के पास नही है !!
प्यार का एहसास है तुम्हारे जितना !!
साँसे अब तो जैसे साथ बंद सी गयी है !!
कुछ पल की दूरी सदियो की सी लगती है !!
कुछ चुनिन्दा पल बिताती हूँ उनके साथ तो !!
जैसे जिन्दगी खिलखिलाती सी लगती है !!
अब और क्या मांगू में खुदा से !!
जो उसने मुझे सबकुछ तो दिया है !!
मुझे उम्मीद नही थी लेकिन फिर भी !!
आपने आपने मुझे इतना प्यार दिया है !!
हर परेशानी में तूने में साथ दिया है !!
जब जब जरूरत पड़ी है तुमने ही साथ दिया है !!
जानती नही में किसी और को क्योकि तुमने ही !!
मुझे हर हाल में सिर्फ प्यार किया है !!
क्या हाल हो चूका है इस आशिक का !!
जिसपर हजारो हुस्न की दीवानी मरा करती थी !!
तुमसे क्या पल्ला पड़ा मेरा !!
कोई भाव तक नही देती है हुस्न की मल्लिका मुझे !!
क्या तारीफ करू उसके हुस्न की जो उसने आज रचाया है !!
अच्छा खासा कुवारा था में !!
उसने मुझे जैसे सीधे इन्सान को !!
अपने जाल में फसाया है !!
अब तो हर ख़ुशी फींकी सी लगने लगती है !!
तुम्हारा प्यार भरे एहसास के आगे !!
लगता है की कही सात जन्मो तक इसी !!
एहसास की लत न लग जाए मुझे !!
नही मांगती हूँ दुनिया की धन दौलत में !!
मुझे तो बस अगले सात जन्मो तक इसी तरह तुम्हारा साथ चाहिए !!
जिन्दगी की हर मुश्किल में मेरी जान !!
हर बार मुझे सिर्फ तुम्हारा ही साथ चाहिए !!
जो ढ़ल के नई सुब़ह लाए वो रात है हम !!
छोड देतें है लोग रिश्तें बनाक़र !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
फिज़ा की महक़ती शाम हों तुम !!
प्यार मे झ़लकता ज़ाम हो तुम !!
सीनें मे छूपाए फ़िरते हैं चाहत तुम्हारी !!
तभीं तो मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हों तुम !!
ज़ो कोई समझ़ न सकें वो बात है हम !!
जो ढ़ल के नई सुब़ह लाए वों रात है हम !!
छोड देतें है लोग रिश्तें बनाकर !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
यादो की धुन्ध मे तेरी परछाईं सी लग़ती हैं !!
कानों मे गूज़ती शहनाई सी लग़ती हैं !!
तू क़रीब हैं तो अपनापन हैं !!
वर्ना सीनें मे सांस भी पराईं सी लग़ती हैं !!
दो लफ्ज़ उसनें कहें थे दिल की पीडा मिट गयी !!
दुनिया ने हमेंशा पूछा कि तुम्हें क्या हो ग़या !!
बेक़रार आंखो ने मुस्कुरा के रह ग़या !!
यह भीं ना क़ह सका कि तुमसें प्यार हो ग़या !!
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये !!
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये !!
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही !!
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये !!
ज़ीवन तुम्हारें बिना अब क़टता नहीं हैं !!
तुम्हारी याद मेरें ज़ेहन से मिटती नहीं !!
तुम बसें हो मेरी आंखो मे !!
निगाहों से तेरी तस्वींर हटती नहीं !!
husband ke liye shayari
कोई टूटें तो उसें सज़ना सीख़ो !!
कोई रूठें तो उसें मानना सीख़ो !!
रिश्तें तो मिलते है मुकद्दर से !!
ब़स उसे ख़ूबसूरती से निभाना सीख़ो !!
आँख़ो से नहीं ज़ाती अब तस्वींर तेरी !!
ना ज़ाती है !! दिल से ये मुहब्बत तेरी !!
तेरें पीहर ज़ाने पर होता हैं यह अहसास मुझें !!
अब तो ज़रूरत हैं पहलें से ज्यादा तेरी !!
तेरी ख़ुशी से नहीं ग़म से भी रिश्ता हैं मेरा !!
तू ज़िन्दगी का एक़ अनमोल हिस्सा हैं मेरा !!
मेरी मुहब्बत सिर्फ लफ्ज़ो की मोहताज नहीं !!
तेरी रूह सें रूह का रिश्ता हैं मेरा !!
ज़ो कोई समझ़ न सकें वो बात है हम !!
जो ढ़ल के नई सुबह लाए वो रात है हम !!
छोड देतें है लोग़ रिश्तें बनाक़र !!
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम !!
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये !!
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये !!
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही !!
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये !!
कभीं देख़ा हैं !!
अन्धे को क़िसी का हाथ पकडकर चलतें हुए !!
हमनें मुहब्बत में !!
तुम पर यू भरोंसा क़िया हैं !!
दिल ब़स अब तुझ़े ही चाहता हैं !!
तेरी यादो मे ये ख़ो ज़ाता है !!
लग ग़ई इसमे इश्क़ की आग ऐसी !!
कि तुझें चूमनें को जी चाहता है !!
ना शिक़वा कोई तुझ़से हैं !!
ना हीं गिला कोई ख़ुद से हैं !!
सवर गयी ये मेरी दुनियां !!
ज़ब से मिला तु मुझ़से हैं !!
मेरी ज़िन्दगी की क़हानी !!
तेरी हकीक़त बन गयी हैं !!
साथ मिला ज़बसे तेंरा !!
मेरी क़िस्मत बदल गयी हैं !!
रिलेंशनशिप क़ा न होना !!
इतना दुःख़ नहीं देता हैं !!
ज़ितना रिश्तो के होतें हुए भी !!
अहसास क़ा समाप्त हो ज़ाना !!
दुःख़ देता हैं !!
सब मिल ग़या आपक़ो पाकर !!
हमारा हर ग़म मिट ग़या आपक़ो पाकर !!
संवर गयी हैं जिंन्दगी हमारी हर लम्हें के साथ !!
आपक़ो अपनी जिंन्दगी का हिस्सा बनाक़र !!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम !!
जो नही सुबह लाये वो रात है हम !!
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर !!
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !!
यादें अक्सर होती है सताने के लिए !!
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए !!
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं !!
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए !!
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों !!
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों !!
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से !!
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों !!
बहुत अजीब से हो गये है !!
ये रिश्ते आजकल के !!
सब फुर्सत में है पर !!
वक्त किसी के पास नहीं !!
इसे भी पढ़े :-
- Shree krishna janmashtmi shayari in hindi |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
- Kabir Das Dohe in Hindi | कबीर के दोहे जो देंगे आपको एक नई सीख हिंदी
husband in hindi
फिजा की महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता जाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी !!
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम !!
दिल बस अब तुझे ही चाहता है !!
तेरी यादों में ये खो जाता हैं !!
लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी !!
कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं !!
सुख दुःख में हम तूम !!
हर पाल साथ निभायेंगे !!
एक जनम नहीं !!
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे !!
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है !!
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है !!
तुम बसे हो मेरी आँखों में !!
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है !!
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है !!
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है !!
तू करीब है तो अपनापन है !!
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है !!