आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी !!
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया !!
मेरी रूह को छू लेने के लिए कुछ लब्ज ही काफी है !!
कह दो बस इतना ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकी हैं !!
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की !!
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की !!
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है !!
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है !!
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली !!
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला !!
माना कि वो मुझे रुलाती बहुत है पर !!
मुझे रोता देख खुद भी नहीं रह पाती है !!
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर !!
इश्क में पागल थे आँसू,ख़ुदकुशी करते चले गए !!
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का !!
हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं !!
लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है !!
पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं !!
जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा,तुम्हारा साथ दूँगा !!
तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर !!
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं !!
इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं !!
मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं !!
सोने से पहले,उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल !!
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं !!
Married life husband wife love quotes in Hindi
तुझ पर सब कुछ लुटा कर !!
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ !!
तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे !!
मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे !!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो !!
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका !!
वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका !!
तुम्हारें दिल में,मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा !!
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी !!
नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं !!
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं !!
रिश्तें हमारा पति पत्नी का है !!
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो !!
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें !!
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें !!
तुम साथ हो तो जिन्दगी है !!
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं !!
प्यार करो तो ऐतबार भी करों !!
वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है !!
मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं !!
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं !!
प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो !!
और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में !!
जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे
उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे !!
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है !!
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है !!
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है !!
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं !!
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
तू मेरी धड़कन,तू मेरी जान,मेरी दुनिया हो !!
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है !!
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है !!
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है !!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है !!
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
इसे भी पढ़े :-
Best Husband wife Love quotes in Hindi
बहुत लापरवाह हूँ !!
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ !!
हमशे नाराज मत होना कभी,यही इक गुजारिश है !!
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है !!
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए !!
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए !!
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है !!
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में !!
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर !!
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है !!
दोस्ती हो कृष्ण-सुदामा जैसा और पति !!
पत्नी का रिश्ता हो राम और सीता जैसा !!
मेरी जान हो तुम !!
मेरा सारा जहान हो तुम !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से !!
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
कितना सुकून मिलता है जब कोई !!
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ !!
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख !!
लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो !!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,हम जीना !!
छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं !!
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी !!
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया !!
❝लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है !!
पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं !!
❝प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए !!
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता !!
सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है !!
शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे और !!
आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है !!
रिश्ता ”बचाने” के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ !!
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !!
तू चांद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता !!
लोग तुम्हें दूर से देखते,नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता !!
रिश्तों की खूबसूरती को ”दिल” में सजा लीजिये !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत !!
जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत !!
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल !!
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!
पति-पत्नी के प्यार को मुश्किल है बयां करना !!
ये उतना ही पाक है जैसे मस्जिद में नमाज अता करना !!
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने !!
मांग लेनी चाहिए माफी,गर भूल हो जाए अनजाने !!
पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती !!
जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती !!
पति-पत्नी की खुशहाल जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट !!
तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत !!
बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना !!
ये गुलामी नहीं,है रिश्ते को खुशहाल बनाना !!
जो शादी में सात जन्मों तक साथ रहने का देते हैं वचन !!
ऐसे पति-पत्नी की जिंदगी में नहीं आती कोई अड़चन !!
पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा !!
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता !!
विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता !!
दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता !!
नई बहू बनकर आए तो लगती है एक पहेली !!
रिश्ता सुलझ जाए,तो पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली !!
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी !!
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी !!
दो पहियों के बिना नहीं चल सकती है गाड़ी !!
परिवार में भी जरूरी है,पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी !!
है हिम्मत तो निभाओ एक दिन पत्नी का किरदार !!
बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का दीदार !!
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ !!
अगर हर बार झुकना पड़े तो रुक जाओ !!
इसे भी पढ़े :-
Husband wife Love quotes in Hindi
वो बात ही क्या जिसमें तेरा जिक्र न हो !!
वो एहसास ही क्या जिसमें तेरी खुशबू का इत्र न हो !!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए !!
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ !!
मिल गया ,अब तू मिल गया तो मानो !!
हमे सारा जहान मिल गया !!
मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा !!
पर कभी ये मत भूल जाना कि !!
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ !!
तेरे जिक्र बिना कैसे जिन्दगी की कहानी लिखूँ !!
तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ या फिर !!
अपनी जिन्दगानी लिखूँ !!
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती !!
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन !!
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता !!
आप सामने हो और हम हद में रहे !!
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ !!
नहीं होता !!
कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था !!
की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी !!
सच हो जाएगा !!
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,ना जाती है !!
दिल से ये मोहब्बत तेरी,तेरे जाने के बाद होता है !!
मुझे एहसास य अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी !!
मेरा दिल जहां मेरे पति का है !!
मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी प्रेम कहानी शुरू होती है !!
मेरे पति के साथ हर दिन स्वर्ग में एक और दिन है !!
उसके काम और वेतन को भूल जाएं और यह सोचें कि !!
मुझे सबसे अच्छा पति मिला है जिससे मैं !!
कभी भी प्यार करने की उम्मीद कर सकती !!
पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा !!
जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले !!
ये सारा आसमां है मेरा !!
रिश्ता टूटने लगे,तो उसे फिर से संवार लेना !!
साथ देने वाले मुश्किल से मिलते हैं यारों !!
बात बन जाए,तो नजर उतार लेना !!
पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी !!
और न मोतियों का हार !!
चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार !!
खुशिया की शक्ल तो कभी नही देखि है मैंने !!
लेकिन मेरा दिल कहता है !!
की खुशिया की शक्ल हुबहू तुम्ही से मिलती है !!
जिसके साथ रोज बात करने की !!
आदत हो उसके साथ बात किये !!
बिना नींद नहीं आती !!
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती !!
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन !!
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता !!
सच कहूं !!
तो दुनिया के किसी भी कोने में ऐसा सुकून नहीं है !!
जो आपके एक आलिंगन में सहज हो !!
मेरा दिल प्यार का एक फव्वारा है,आपको !!
मेरे पति को पानी पिलाता है !!
इसलिए आप हमेशा के लिए विकसित हो सकते हैं !!
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं !!
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए !!
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था !!
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था !!
एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था !!
साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी !!
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी !!
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है !!
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है !!
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको,हुमारा ये पेघाम हैं !!
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो !!
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो !!
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा !!
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा !!
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल !!
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा !!
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना कि तेरे !!
बाद कोई अच्छा न लगे !!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा !!
से कर कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे !!
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने !!
उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने !!
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी !!
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने !!
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में मैं !!
बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में !!
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं !!
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में !!
आपकी नशीली यादों में डूबकर !!
हमने इश्क की गहराई को समझा !!
आप तो दे रहे थे धोखा और हमने !!
जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा !!
लोग अक्सर मुझसे पुछते है की तुम्हारी !!
आंखे हमेशा लाल क्यू रहती है !!
हम भी हस्कर कह देते है !!
हम नशा करते हैं किसी कै इंतजार का !!
एक बार रोये तो रोते चले गए !!
दामन अश्कों से भिगोते चले गए !!
जब जाम मिला बेवफाई का तो !!
खुद को पैमाने में डुबोते चले गए !!
इसे भी पढ़े :-
Husband wife Love quotes
तुमसे मिला तो ऐसा लगा !!
जैसे जिन्दगी से मिला गया !!
सदियों से जो खोया था !!
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया !!
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो !!
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो !!
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो !!
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो !!
Woh ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो !!
Woh बात ही क्या जिसमें तुम न हो !!
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो !!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो !!
आई लव यू !!
पैसे से अमीर तो लोग बेईमानी !!
करके भी बन जाते हैं !!
पर दिल का अमीर बनने के !!
लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं !!
जब तक इश्क की बातें करते हैं !!
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है !!
जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं !!
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं !!
Mere इश्क की जान तुम हो !!
Mere इश्क की पहचान तुम हो !!
मेरे इश्क की भाषा तुम हो !!
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो !!
इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ !!
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू !!
मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो !!
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ !!
मैं तुमसे प्यार करता हूँ !!
ये जब-जब कहता हूँ !!
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ !!
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो !!
हम कहें तुम जान जाओ !!
ये भी कोई मुहब्बत है !!
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी !!
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी !!
जहाँ टकरार होता है !!
वहाँ प्यार भी होता हैं !!
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ !!
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ !!
जब-जब तेरी याद आई है !!
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है !!
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे !!
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना !!
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी !!
मेरा ख्याल नहीं बदलेगा !!
ये मौसम,साल बदलेंगे मगर मेरे !!
दिल का हाल नहीं बदलेगा !!
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे !!
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है !!
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है !!
वो है “प्यार की भाषा”!!
पूरी दुनिया को छोड़कर !!
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है !!
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे !!
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है !!
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है !!
जिन्हें कोई प्यार करता है !!
और ऐसे प्यारे लोगों को !!
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए !!
मुहब्बत को समझ सकते है !!
मगर उसे कह नहीं सकते हैं !!
होठों से ये बयाँ नहीं होता !!
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी !!
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी !!
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये !!
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी !!
मेरी ज़िंदगी की कहानी !!
तेरी हकीकत बन गई है !!
साथ मिला जबसे तेरा !!
मेरी किस्मत बदल गई है !!
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो !!
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो !!
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो !!
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो !!
सच्चा प्यार वो होता है,जो आपकी आत्मा को जगाता है !!
अधिक पाने को लालायित करता है,दिल में आग पैदा करता है !!
और दिमाग को सुकून पहुंचता है !!
जो मैं आपको हमेशा के लिए देने की आशा करता हूं !!
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी !!
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी !!
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो !!
पर जिंदगी आखरी साँस तक !!
आपके साथ ही जीना चाहूंगी !!
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो !!
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो !!
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो !!
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो !!
मुझे तुम पर भरोसा है,लेकिन इसलिए नहीं !!
कि तुम मेरे पति है,मेरा तुम पर भरोसा करने का कारण है !!
कि तुम हर उस गुण का निचोड़ हो !!
जो एक पुरूष में होना चाहिए !!
कुछ लम्हों के लिए भी हटती नही निगाहों से सूरत आपकी !!
भुलाई जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी !!
महसूस ये करते हैं जिन्दा रहने के लिए !!
खुद से ज्यादा है इस ज़िन्दगी में जरूरत आपकी !!
जो खुदा से माँगा था वो मिल गया हमे !!
अब कोई गिला शिकवा नही हमे अपनी ज़िन्दगी से !!
ना ही कोई आरजू बाकी है अब हमारी !!
जब से हमने अपनी मोहब्बत को पा लिया हैं !!
तुम्हारा प्यार ही वह ताकत है !!
जो मुझे इस परिवार के लिए सब कुछ करने को प्रेरित करता है !!
तुम वो कवच हो,जो मुझे आँसुओं से बचाते हो !!
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ !!
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर !!
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर !!
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो !!
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर !!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी !!
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी !!
महसूस ये होता हैं जीने के लिए !!
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी !!
अब मुमकिन नहीं है किसी पर !!
दोबारा विश्वास करना !!
मुमकिन है तो बस एक ही चीज !!
हर शख्स से अपने आप को दूर करना !!
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में,मैंने आपको अपनाया !!
मेरे मोहब्बत के हर पल में ,मैंने आपको ही पाया !!
खुशिया हो या दुःख साथ,आपने हर पल साथ निभाया !!
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया !!
मेरी एक ही इच्छा है कि आप खुद को मेरी आंखों से देख सकें !!
तभी आप महसूस कर सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं !!
और मैं आपसे कितना प्यार करता हूं !!
मेरी हर चीज तुम हो और हमेशा रहोगे !!
अगर आप नही हो तो इस जिन्दगी में क्या बाकी रह जाएगा !!
दूर- दूर तक उदासियों का सिलसिला रह जाएगा !!
हर मौड़ पर साथ चलना ऐ मेरे दिल की धड़कन !!
वरना आपका ये हमसफ़र तन्हा रह जाएगा !!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई !!
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई !!
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ !!
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !!
इसे भी पढ़े :-
Husband wife Love
अब तो तो चाहकर भी !!
तुम पर ट्रस्ट ना कर पाएंगे !!
पढ़ ली हमने तुम्हारी यह सूरत !!
अब हम धोखा ना खाएंगे !!
हर कुछ पा लिया है हमने आपको पाकर !!
हमारी ज़िन्दगी का हर दुःख मिट गया आपसे मिलकर !!
महक उठी जिन्दगी हमारी,आपके साथ बिताए खुबसूरत लम्हों के साथ !!
खुदा ने बहुत बड़ा उपकार किया !!
आपको हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं !!
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं !!
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं !!
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं !!
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल !!
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल !!
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है हमे !!
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल !!
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे !!
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है !!
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में !!
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है !!
न हो तो बेजान सी है जिन्दगी !!
तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है !!
जिन्दगी,मुस्कुरा तो जब तुम तो !!
सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी !!
एक लम्हा भी तुम्हारे बिना अब कटता नही !!
तुम्हारी याद मेरे यहन से एक पल के लिए भी मिटती नही !!
तुम बस गए हो इस कदर मेरे दिल की धड़कन मे !!
इन आँखों से तेरी तस्वीर कभी हटती नही !!
धड़कन मेरी तेरे होने से है !!
आशिकी” मेरी तेरे होने से है !!
बतायें तो कैसे बतायें तुझको !!
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है !!
एक वक्त था जब डरते थे !!
किसी के रुठ जाने से वक्त इस !!
कदर हलाल कर गया हमें कि अब !!
डरते हैं किसी को अपना बनाने से !!
मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त !!
मेरा सबसे बड़ा सहारा,मेरी सबसे बड़ी सहूलियत है !!
मेरी सबसे मजबूत प्रेरणा,मेरी सच्ची मुस्कान !!
मेरा सबसे गहरा प्यार,मेरे पसंदीदा !!
हमेशा के लिए मेरे हैं ,उनके पास मैं हूँ !!
पूरी तरह से !!
जिसे तुम आसानी से समझ सको वो बात है हम !!
जो उगते सूरज को लाए वो रात है हम !!
पल भर में तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर !!
जो कभी न टूटे वो अटूट रिश्ता हैं हम !!
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन !!
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन !!
तब भूल के सारी दुनियादारी !!
एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी’!!