Best Heart Touching Poetry
धीरे धीरे फिर वही होगा !!
मैं रह जाऊंगी अकेली तुम साथ नहीं होगा !!
कहने और करने में फर्क नहीं होगा मेरी जान !!
जैसे मैं करती हु वैसे तुमसे प्यार नहीं होगा !!
ख्याल जब भी कोई मन में आता है !!
शब्दों का एक जाल सा बुन जाता है !!
न जाने किए बड़े आराम से सो जातें हैं कुछ लोग !!
मुझे तो आजकल खुवाब भी खुले आँखों में आता है !!
जितने अपने थे सब पराये !!
जितने अपने थे सब पराये !!
हम हवा को गले लगाए थे !!
जितने कसमे थी सब थी सर्मिन्दा !!
जितने वादे थे सर झुकाये थे !!
jitne आँशु थे सब थे बेगाने !!
जितने महिमां थे सब बिन बुलाये थे !!
सब किताबे पढ़ी पढ़ाई थी !!
सारे किस्से सुने सुनाये थे !!
एक बंजर ज़मीं के सीने में !!
मैंने कुछ आसमान उगाये थे !!
सिर्फ दो घुट प्यास के खातिर !!
उम्र भर धुप में नहाये थे !!
हासिये पर खड़े हुए हैं हम !!
हमने खुद हँसिये बनाये थे !!
मैं अकेला उदाश बैठा था !!
मेरा एक खुवाब मुझसे नफरत करने लगा है !!
मेरी मंजिल था कभी !!
आज अपने ही रास्ता पे निकल पड़ा है !!
कुछ चुभता है आज भी !!
सायद उसका खालीपन हो !!
आज मेरे सच में वो अपने !!
झूठ रखने लगा है !!
मेरे खुवाब मुझसे भी नफरत करने लगा है !!
न सच कभी मैंने सुना !!
न सच कभी उसने कहा !!
न कोई साहिल उसने चुना
ना कोई रास्ता बांकी रहा !!
मेरा एक नशा जैसे !!
वो रोज मरहा की तलब हो गयी हो !!
न कभी जहर उसने दिया !!
और न चैन से मैं जीता रहा !!
अब तो मेरा जिस्म भी !!
खुद को ही निचोड़ने लगा है !!
मेरा एक खुवाब मुझसे ही !!
नफरत करने लगा है !!
तुम्हे इस बात का सायद अहसास नहीं होगा !!
की मेरे कितने ख़ास हो तुम !!
तुम्हारे होने से ज़िंदगी खिल सी जाती है !!
तुम्हे पता नहीं पर सच में !!
मेरे दिल के सबसे पास हो तुम !!
तुम्हारी एक अलग ही जगह है दिल में !!
वो जगह कोई और नहीं ले सकता !!
अब मैं कितने भी लोगो से मिल लू न चाहे !!
तुम्हारे जैसा मुझे कोई मिल ही नहीं सकता !!
तो ये बात दीमांग से निकाल दो !!
तुम्हे भूलता जा रहा हु मैं !!
हां रोज बात नहीं हो पाती !!
उसके लिए माफ़ी चाहता हु मैं !!
मेरी पहली praoririty तुम हो !!
और तुम ही रहोगे !!
अभी तक जैसे साथ रहे हो पर पता है मुझे !!
आगे भी ऐसे ही साथ रहोगे !!
मेरी बाते मेरी किस्से मेरी बकवास !!
सब झेल लिए तुमने !!
मेरा दुःख मेरी दर्द मेरी पदेसानियाँ !!
अपने सर ले लिए तुमने !!
डिअर स्पेशल पर्सन !!
तुम्हे कबसे ये बात बतानी थी !!
तुम वजह हो मेरे मुस्कुराने के !!
हमने प्यार को complicate बना दिया !!
की उसकी अटेंशन पाने के लिए !!
उसी को इगनोर करना पड रहा है तुम्हे !!
रिस्ता चलाना भी चाहते हो !!
पर उसे नाम नहीं देना चाहते हो !!
चूम लेते हो एक दूसरे को !!
पर फीलिंग्स नहीं आने देना चाहते हो !!
कितने दिनों से साथ हो पर !!
कमिटमेंट से डर रहे हो !!
ये जेनरेशन देख लो हमारी !!
हम कैसे प्यार कर रहे हैं !!
रिलेशनशिप के आगे casual लगा दो तो !!
दिल बिच में नहीं आता क्या !!
और दिल को बिच में अभी आना नहीं !!
तुम्हारे पास जो स्वीच है !!
जो प्यार को on ऑफ कर सकते हो तुम !!
इस्पे तो बस किसी का चलता ही नहीं था !!
अब इसे भी कंट्रोल कर सकते हो तुम !!
सालो साल साथ रहने के वाद भी !!
ये एक नहीं होना चाहते !!
बोर न हो जाए एक टाइम के वाद !!
इसलिए स्योर नहीं होना चाहते !!
एक इंसान से मुभ करणे के लिए !!
दूसरे इंसान का इस्तेमाल करते हैं !!
जब तक इसक one साइड हो !!
तब तक सिद्दत वाला प्यार करते हैं !!
सिंपल से चीज़ को उलझा के रखा है !!
और फसा लिए दिल बचा के रखा है !!
प्यार का पूछो तो एकबार भी नहीं हुआ !!
पर ब्रेकअप सौ सौ बार हो रखा है !!
ये इस दुनिया को क्या हों रखा है !!
झूठ पर उसके भरोसा कर लिया !!
धूप इतनी थी की साया कर लिया !!
अब हमारी मुश्किले कुछ कम हुयी !!
दुश्मनो ने एक चेहरा कर लिया !!
हाथ क्या आया सजाकर महफिले !!
और भी खुद को अकेला कर लिया !!
हारने का तो हौसला था ही नहीं !!
जीत में दुश्मन का हिस्सा कर लिया !!
इसे भी पढ़े:-