Best Hindi poetry in Hindi 2023 | हिंदी कविता इन हिंदी

Journey of life Hindi Poetry

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं !!
तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं !!

मेरी नजरें भी ऐसे काफ़िरों की जान ओ ईमाँ हैं !!
निगाहे मिलते ही जो जान और ईमान लेते हैं !!

जिसे कहती दुनिया कामयाबी वाय नादानी !!
उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं !!

निगाहे-बादागूँ यूँ तो तेरी बातों का क्या कहना !!
तेरी हर बात लेकिन एहतियातन छान लेते हैं !!

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में !!
हम ऐसे में तेरी यादों के चादर तान लेते हैं !!

खुद अपना फ़ैसला भी इश्क में काफ़ी नहीं होता !!
उसे भी कैसे कर गुजरें जो दिल में ठान लेते हैं !!

हयाते-इश्क़ का इक-इक नफ़स जामे-शहादत है !!
वो जाने-नाज़बरदाराँ कोई आसान लेते हैं !!

हम आहंगी में भी इक चासनी है इख़्तलाफ़ों की !!
मेरी बातें बउीनवाने-दिगर वो मान लेते हैं !!

तेरी मक़बूलियत की बज्हेा-वाहिद तेरी रम्ज़ीयत !!
कि उसको मानते ही कब हैं जिसको जान लेते हैं !!

अब इसको कुफ़्र माने या बलन्दी-ए-नज़र जानें !!
ख़ुदा-ए-दोजहाँ को देके हम इन्सान लेते हैं !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Happy Merry Christmas Wishes in Hindi 2023 | मेरी क्रिसमस शुभकामनाएं
  2. Aaj ka Suvichar In Hindi Images | आज का सुविचार हिंदी में

Leave a Comment