Best Hindi poetry in Hindi 2023 | हिंदी कविता इन हिंदी

Love Poetry In Hindi

मानो जैसे गुज़ारनी हैं मुझे इस क़ायनात में सदियां !!
जो हर एक क़दम पर इतने तजुर्बे सिखाए जा रही है !!

लाकर मुझे खड़ा किया एक अनजाने से मोड़ पर !!
न जाने क्यूँ अब यूँ सबसे रूबरू कराए जा रही है !!

खुल कर हंसना शब्द तो रखा ही नहीं मेरे शब्दकोश में !!
एक मुस्कुराहट के पीछे से हर बार ही रुलाए जा रही है !!

मंज़िल भी हुई है रुसवा इरादे भी साथ छोड़ रहे हैं !!
पर फ़िर भी अभी जीने की आरजू दिलाए जा रही है !!

शायद तेरी मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी !!
हमारे इश्क़ की दास्तां यहीं दफन हो जाएगी !!

लगाएगी ये दुनिया हम पर हजारों बंदिशें लेकिन !!
हमारी प्रेम कहानी फिर भी अमर हो जाएगी !!

कुछ पल ही बिता पाएंगे एक दूसरे के साथ !!
फिर जिंदगी पता नहीं किस मोड़ पर ले आएगी !!

ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ !!
एक दूसरे की कमी हमें बहुत सताएगी !!

लेकिन तू बेफिक्र होकर मुझ पर विश्वास करना !!
मेरे दिल में तेरी जगह किसी को ना मिल पाएगी !!

एहसास तो हुआ उसे मगर देर बहुत हो गयी !!
उसने जब ढूँढा तो निशान भी हमारा न मिला !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Kamyabi Shayari in Hindi 2023 | कामयाबी शायरी इन हिंदी
  2. Teachers Day Shayari in Hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी इन हिंदी

Leave a Comment