Hindi Poetry images Download
वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला !!
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला !!
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी !!
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला !!
अब तो तेरा इश्क भूल जाएं तो बेहतर है !!
तू अब लौट कर ना ही आए तो बेहतर है !!
ज़िन्दगी अब ज़िन्दगी ना रही मगर क्या कहें !!
तेरे साथ जितनी गुजारी उससे तो बेहतर है !!
तुम कह गए थे खुश रहना मेरे बाद मगर !!
इस तरह की खुशी से तो गम बेहतर है !!
मुझे छोड़ कर चुना तुमने किसी और को !!
चलो मान लिया तुम्हारे लिए वो बेहतर है !!
बेशक रुलाती है मगर बेवफ़ा तो नही है !!
तुम्हारे चले जाने से तो तुम्हारी यादें बेहतर हैं !!
दौड़ने की बात तो दूर अभी तो चलने भी नहीं दिया !!
फ़िर न जाने क्यूँ अभी से इतना थकाए जा रही है !!
फुर्सत में कभी बताया ही नहीं कि क्या गुनाह है मेरा !!
बिन बताए ही मुझ पर इतने जुल्म बरसाए जा रही है !!
रखना चाहती है वो मुझे सबसे दूर बस एक तन्हाई में !!
फ़िर न जाने क्यूँ दिल के इतने हिस्से बनाए जा रही है !!
इसे भी पढ़े:-