बुरी नहीं हूँ !!
बस कुछ लोगों को पसंद नहीं आती हूँ !!
तुम दुश्मनों की बात करते हो !!
मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है !!
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा !!
जिस रास्ते पे तू चल रहा है उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है !!
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं !!
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर !!
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है !!
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है !!
एक बार Click करके तो देख !!
बिना Laoding लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा !!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले !!
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !!
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में !!
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर !!
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है !!