वैसे हम रहते तो है Simple Type के पर !!
जब हम Mood मे होते है तो सुलतान भी Salute ठोकता है !!
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ !!
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है !!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं !!
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !!
उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो !!
पर मेरा कमीनापन करोडो मे एक है !!
एक लड़की आकर बोलती है मुझे आपसे मिलना है !!
मैने बोला ये ले पगली टोकन और लाइन मे लग जा !!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो !!
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए !!
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता !!
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो गिला कैसा !!
वो कौन सा दौर था जब आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान न लिए !!
सुन पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा !!
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम बनेगा !!
वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ !!
जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा !!