इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता !!
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है !!
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है !!
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है..वो मेरे पुराने चेले है !!
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नही !!
वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही !!
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना !!
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है !!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की !!
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !!
जितनी मरोड़ तुझमे है !!
उससे ज्यादा मरोड़ हम अपनी मुछो में रखते हे !!
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता !!
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में !!
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !!
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता !!
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए !!
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के समझ नहीं आता !!
कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ !!