सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है !!
और हमारे खून में सिर्फ जलाना !!
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी !!
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं !!
कुंडली में Shani मन में Money, !!
और हम से Dushmani तीनों हानीकारक है !!
मेरी बराबरी ना कर दोस्त !!
मेरे Status का इन्तजार तो तेरी वाली भी करती है !!
कुत्ते भौंकते है अपना वजूद बनाये रखने के लिये !!
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयाँ करती है !!
मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर !!
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है !!
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा !!
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है !!
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे !!
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी !!
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा !!
उस दिन हस्ती मिटा देंगे !!
जब तक शांत हू शोर कर लो !!
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे !!