Table of Contents
एक तुम और साथ तुम्हारी मोहब्बत !!
बस इतने ही काफी है जिंदगी जीने के लिए !!
तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है मेरा दिन !!
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन !!
मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा !!
मेरी सांसो में वो खुशबू सा महकने लगा !!
तुझे कोई और भी चाहे इस-बात से दिल थोडा थोडा जलता है !!
पर फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
कर दे नजरे करम मुझ पर मैं तुझ पर ऐतबार कर दूं !!
दीवाना हूं तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दो !!
आंखें जब भी मैं बंद करूं तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है !!
अदावत भी तुम हो इनायत भी तुम हो !!
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो !!
सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम !!
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो !!
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम !!
दुआ हो मेरी तुम इबादत भी तुम हो !!
Plus Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी
Hindi Bf Shayari Hindi Mai
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं !!
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं !!
मैं न जुगनू हूँ दिया हूँ न कोई तारा हूँ !!
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं !!
नींद से मेरा त’अल्लुक़ ही नहीं बरसों से !!
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं !!
इतनी तारीफ करूं मैं तेरी मुस्कान की !!
जाओ बहू मेरी अम्मी जान की !!
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी !!
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !!
कितना प्यार है तुमसे मुझे यह जान लो !!
तुम ही जिंदगी हो मेरी यह बात को तुम मान लो !!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में !!
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!
तुम से शुरु तुम पर ही खत्म !!
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी !!
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब !!
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है !!
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!
Hindi Bf Shayari
तेरी एक ही मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
रब-को याद करू या याद करू तुम्हे !!
ज़र्रे-ज़र्रे में वो ही है और कतरे-कतरे में हो तुम !!
चाहत हमारी इतनी सी पूरी हो जाए !!
जन्म जन्म के लिए आप हमारे हो जाओ !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
आंखें जब भी बंद करुं तो तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है !!
बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है !!
मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं !!
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं !!
मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे यकीन हो गया है कि !!
ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है !!
देख कर मुझे वो दूर से ही मुस्कुराने लगे !!
लगता है वो भी मुझसे इश्क करने लगे !!
लम्बी शाम हो ना हो और कल जैसी बात हो ना हो !!
तुमसे प्यार हमेशा रहेगा जान चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो !!
Jumma mubarak images hindi
तेरी यादों में ही कटता है मेरा पूरा दिन !!
तुम नहीं जानते कैसे रहता हूँ में तुम्हारे बिन !!
मुनकिन नही कि किसी और से भी दिल लगा लू !!
ये दिल धड़कता भी है !!तो सिर्फ तुम्हारे ही नाम से !!
मेरे प्यार के रंगो में खूबसूरत सा लगने लगा है !!
अब मेरी सांसो में भी खुशबू सा महकने लगा है !!
ये बारिश की जो बूंदे है बहुत खूबसूरत लगती है यार !!
मन करता है साथ तेरे बारिश की बूंदों में भीगता रहू !!
अगर चाहोगे किसी को पूरी शिद्दत से तो कायनात भी झुकती है !!
फिर सच्ची मोहब्बत के आगे कहा जमाने की चलती है !!
तेरी एक ही मुस्कराहट मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी नहीं सकती तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
ऐ मेरे खुदा मोहब्बत में इतना मुकाम हासिल हो जाए !!
कि एक एक गम उनका बस मेरे ही नाम हो जाए !!
तुम वो हो जिन्हे हम खोना नहीं चाहते !!
और हम वो है जिनके तुम होना नहीं चाहते !!
प्यार में तुमने भी एक नई दास्तान लिख दी !!
प्यार किसी और से और ये जिंदगी किसी और के नाम कर दी !!
जिंदगी में इतना जरूरी हो तुम मेरे लिए !!
जब भी नाम लेती हूँ तुम्हारा तभी दिल धड़कता है मेरा !!
Bhai dooj thought in hindi
दर्द कहती है कि जख्मों का समुंदर बन जा !!
और मोहब्बत कहती है मस्त कलंदर बन जा !!
कौन कहता है इश्क़ ज़िन्दगी बर्बाद करता है अगर तुम्हारे जैसा !!
निभाने वाला मिल जाये तो यह सारी दुनिया भी याद करती है !!
तुम और तुम्हारी हर एक बात मेरे लिए ख़ास होती है !!
लगता यही शायद प्यार का पहला एहसास होता है !!
नशा था तेरे इस प्यार का जिसमे हम खो सा गए !!
मुझे भी नही पता चला कब हम तेरे दीवाने हो गए !!
ना जाने तेरे साथ कितने सारे ख्वाब सजाए बैठा हूँ !!
तुझे अपनी ज़िन्दगी और दुनिया बनाए बैठा हूँ !!
ऐ जिंदगी तुम सिर्फ मेरी बन जाओ रब से और में क्या मांगू !!
तुम ही जीने की वजह बन जाओ बस यही तुमसे दुआ मांगू !!
तुम्हारी महोब्बत की खुशबू मेरी सांसो में बसती है यार !!
और तुम्हारी चाहत से ही मेरे !! दिल की धड़कन चलती है यार !!
जो आपको खुशी में याद आने लगे तो समझ लो उससे मोहब्बत करते हो !!
और जो आपको ग़म में भी याद आने लगे समझो वह आपसे मोहब्बत करता है !!
महोब्बत भी ठीक नहीं कर सकता मेरे तकलीफो को !!
और तुम मुझे महफ़िलो में ले जाने कि बात करते हो !!
लम्हों कि शिकायत और सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब तो सच्चा प्यार कोई जताता नही !!
Emotional Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी
Mothers day 2021 shayari
किसी को पा लेना ही प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में अपनी जगह बनाने को कहते हैं !!
मेरा दिल बहुत ही नाज़ुक है यार इस पर कभी वार मत करना !!
और इस दिल से कभी तुम खिलबाड़ मत करना !!
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले !!
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !!
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में !!
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
आंखें जब भी बंद करुं !! तो तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है !!
बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है !!
मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं !!
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं !!
Jaun eliya sher
मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे यकीन हो गया है कि !!
ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है !!
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!
मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा !!
मेरी सांसो में वो खुशबू सा महकने लगा !!
तुम से शुरु तुम पर ही खत्म !!
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी !!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में !!
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!
आंखें बंद करू तो तेरे होने का एहसास होता है !!
अभी तो तेरे इश्क में जी रही हूँ मैं अब तेरे रंग में रंगने की आस है !!
मेरे हाथ में आपका हाथ हो और जिंदगी भर आपका का साथ हो !!
उम्र तो बस ऐसे गुजर जायेगी बस आपके प्यार में कुछ तो बात हो !!
जो छुपाने से भी न छुपे यह वह जंग है !!
यह तो इश्क है साहब इसके तो हजारो रंग है !!
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!
तेरी एक ही मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
Jhoot bolo
रब-को याद करू या याद करू तुम्हे !!
ज़र्रे-ज़र्रे में वो ही है और कतरे-कतरे में हो तुम !!
मैं दरिया नही साहिल हूँ मुझमें ठहराव अभी बाकी है !!
तुम दोबारा आओ या ना आओ !!
तुम एक बार आए वही मेरे लिए काफी है !!
आज भी इश्क मेरा मुकम्मल नही है यार !!
लेकिन आज भी तुमसे !!
मोहब्बत बेइंतिहा है !!
मोहब्बत तो हमने भी की थी !!
लेकिन यह सोच कर भुला दिया उसे कि !!
अभी तो घर की बहुत जिम्मेदारी बाकी है !!
तुम्हारे सिवा ना किसी और की चाहत है !!
ना किसी से मोहब्बत है !!सिर्फ उससे ही !!
प्यार है और उसे पाने की बहुत चाहत है !!
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन !!
वरना मुझे नहीं आता !!
कैसे रहा जाता है तुम बिन !!
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है !!
हजार रातों में वो एक रात होती है !!
निगाहें उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ !!
मेरे लिए वो पल पूरी कायनात होते हैं !!
मेरे दीवानगी की शायरी तुम ही हो !!
पागलपन की समझदारी तुम ही हो !!
जब भी में कुछ खने बैठा हु !!
तुम ही मेरी कलम मेरी डायरी तुम हो !!
तेरा प्रेम मेरी सांसो का चलना है !!
और इस दिल की धड़कना तेरे से ही है !!
बस यूँ ही रहना साथ मेरे तमाम उम्र !!
बदले चाहे ज़माना पर तुम ना बदलना जान !!
वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!
Quotes for bf in hindi
इंतजार है बस तुझे पाने की !!
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है !!
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की !!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
कहां यह किसने की फूलों से दिल लगाऊ हूं मैं !!
अगर तेरा ख्याल ना सोचो तो मर जाऊं मैं !!
मांग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का !!
आ जाओ इंतहान पर तो हद से गुजर जाऊं मैं !!
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका !!
हर दिल दिवाना है आपका !!
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप !!
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका !!
बिन तेरे जिने मे क्या राखा है !!
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है !!
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ !!
वरना जहर पीने मे क्या राखा है !!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी !!
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी !!
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की !!
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी !!
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो !!
कल जैसी बात हो ना हो !!
आपसे प्यार हमको हमेशा रहेगा !!
चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो !!
कौन कहते है कि प्यार बर्बाद करता है !!
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये तो !!
यह संसार भी याद करता है !!
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी !!
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी !!
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा !!
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी !!
वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!
Hamari Dosti Shayari Attitude in Hindi | हमारी दोस्ती एटीट्यूड स्टेटस
Love shayari for bf
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है !!
तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!
इंतजार है बस तुझे पाने की !!
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है !!
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की !!
आपकी एक आवाज के लिए दिल तड़पता है !!
आपकी एक झलक के लिए दिल मचलता है !!
क्या करें इस पागल दिल का !!
हमारा होकर भी सिर्फ आपके लिए धड़कता है !!
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है !!
हजार रातों में वो एक रात होती है !!
निगाहें उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ !!
मेरे लिए वो पल पूरी कायनात होते हैं !!
कहां यह किसने की फूलों से दिल लगाऊ हूं मैं !!
अगर तेरा ख्याल ना सोचो तो मर जाऊं मैं !!
मांग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का !!
आ जाओ इंतहान पर तो हद से गुजर जाऊं मैं !!
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका !!
हर दिल दिवाना है आपका !!
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप !!
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका !!
बिन तेरे जिने मे क्या राखा है !!
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है !!
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ !!
वरना जहर पीने मे क्या राखा है !!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी !!
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी !!
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की !!
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी !!
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो !!
कल जैसी बात हो ना हो !!
आपसे प्यार हमको हमेशा रहेगा !!
चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो !!
Bodo status
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी !!
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी !!
यह दोस्ती की इन्तहा थी या मेरी दीवानगी !!
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
मोहब्बत में दिल पर चले ना कोई जोर !!
तुझे संग कितना भी वक्त गुजारो !!
दिल फिर भी करता है थोड़ी देर और !!
आज फिर तुम पर प्यार आया है !!
दिल करता है बेहिसाब आया है !!
बाहों में भर लो न इंतजार करो !!
तुम्हारी अबनी हूं बीच में क्यों फिर जमाना आया है !!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं !!
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं !!
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां !!
मैं मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं !!
अजीज भी वो है नसीब भी वह है !!
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी वो है !!
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी !!
खुद भी वो है और तकदीर भी वो है !!
है कोई हकीकत या कोई हसरत है !!
आखिर किसके खातिर रातों की ये इबादत है !!
हकीम की हैरानगी पर लोग दुआ क्यू करने लगे !!
पीर कहते है ये आसार ऐ मोहब्बत है !!
जिंदगी में कुछ वक्त यादगार होते हैं !!
शादी में कुछ लोग खास होते हैं !!
यू तो दूर होते हैं नजरों से !!
पर उनके ऐहसास दिल के पास होते हैं !!
लो आज महफिल सजी हैं हमारे लिए !!
सुनने को मुझे तैयार हर कोई है !!
पर दिल ने इजाजत नहीं दी है अभी
मेरी गजलो का हकदार और कोई है !!
खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर !!
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर !!
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है !!
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है !!
बिन तेरे जिने मे क्या राखा है !!
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है !!
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ !!
वरना जहर पीने मे क्या राखा है !!
Tehzeeb hafi sher
ग़मों के बीच भी जो लोग मुस्कराते हैं !!
वही इंसानियत का हौसला बढाते हैं !!
लोग कांटों को तो छूने से भी कतराते हैं !!
फूल होते हैं तो पहलू में रखे जाते हैं !!
महकती हुई जिन्दगी बांटते हैं !!
ज़माने में सबको ख़ुशी बांटते हैं !!
भले उनकी किस्मत में कांटे लिखे हों !!
मगर फूल हमको हंसी बांटते हैं !!
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका !!
हर दिल दिवाना है आपका !!
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप !!
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपक !!
जैसे तुमने हाथ में वक्त को रोका हो !!
सच तो ये है तुम बस आंखों का धोखा हो !!
इसी लिए तो तुम सबसे ज्यादा भाती हो !!
कितने सच्चे दिल से झूटी कसम खाती हो !!
हर राज दिल में छुपा है मैं कह नहीं सकता
तेरी इस खामोशी को मैं यूं सह नहीं सकता !!
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का !!
मैं एक कतरा हूँ जो तनहा बह नहीं सकता !!
उसकी तस्वीरें हैं दिलकश तो होंगी !!
जैसी दीवारें हैं वैसा साया है !!
एक मैं हूं जो तेरे कत्ल की कोशिश में था !!
एक तू है जो जेल में खाना लाया है !!
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को !!
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को !!
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर !!
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा !!
तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ !!
पतझर के रास्तों पर मैं बहार बाँटता हूँ !!
ये आग का दरिया है जीना भी बहुत मुश्क़िल !!
नफ़रत के दौर में भी मैं प्यार बाँटता हूँ !!
सोने चांदी को खजानों में रखा जाता है !!
बूढे लोगों को दालानों में रखा जाता है !!
रंग होते हैं बस खुशबू नहीं होती जिनमें !!
उन्हीं फूलों को गुलदानों में रखा जाता है !!
रेत को हवा का सहारा चाहिए !!
कश्ती को दरिया का किनारा चाहिए !!
मुझे ना मंजिल चाहिए ना मकां चाहिए !!
ऐ दोस्त मुझे तो बस साथ तुम्हारा चाहिए !!
Sachi Bate Status In Hindi | सच्ची बातें स्टेटस
Jaun elia best lines
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है !!
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है !!
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो !!
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है !!
कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी !!
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं !!
खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की !!
तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नहीं !!
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो !!
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए !!
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की !!
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए !!
मिलेगा तेरा प्यार तो सवार जायेंगे !!
नहीं तो इस दुनिया में बिखर जायेंगे हम !!
तुम रहते हो जिस्म में जान बन कर !!
छोड़ के ऐसे जाओगे तो मर जायेंगे हम !!
पीने पिलाने की क्या बात करते हो !!
कभी हम भी पिया करते थे !!
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो !!
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे !!