हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line
गलती तेरी नहीं है की तूने मुझे धोखा दिया !!
गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिय !!
बहुत अच्छा लगता है,जब भी तू हँसती है !!
क्योंकि तेरे एक स्माइल में मेरी जान बसती है !!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना !!
क्युकी बहुत बुरा हैं ये जमान !!
ए खुदा मुसीबत में डाल दे मुझे !!
किसी ने बुरे वक़्त में आने का वादा किया है !!
सबक तो बहुत सिखाये है तुमने ए जिंदगी !!
सुक्रिया तेरा की कभी किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया !!
सुना था लोगों से की वक़्त बदलता है !!
आज वक़्त ने बता दिया की लोग भी बदलते है !!
हम उनके तलाश में यु हीं भटकते रहे !!
कभी हमें उनका घर न मिला !!
तो कभी वो हमें घर पर ना मिले !!
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !!
की वो तुम्हें मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम या आओ !!
कभी कभी मेरी आँखें यूं ही रो पड़ती है !!
मैं इन्हें कैसे समझाऊं की !!
कोई सख्स चाहने से अपना नहीं होता !!
आप अच्छे हैं !!
तो आपके साथ अच्छा ही होगा !!
ये सब बस कहने की बात है !!
जो आपके जज्बातों की कदर ना करे !!
उसके पीछे पागल होना !!
प्यार नहीं बेवाकूफी है !!
काश तुम मेरी मोत होती !!
यकीन तो रहता की एकदिन !!
आओगी जरूर !!
जब बहुत कुछ होता है कहने को !!
तब इंसान अक्सर !!
ख़ामोश रहने लगता है !!
दर्द सहते-सहते !!
इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं !!
रोना भी छोड़ देता है !!
गले लगाना है तो जीते जी लगा लो !!
कफ़न में लिपटे को गले लगाया !!
भी तो क्या लगाया !!
इसे भी पढ़े:-