हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मोहब्बत तो मैं भी बहत करता हूँ !!
बस ,कभी दिखावा नहीं किय !!
करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त !!
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ !!तू मेरे नाम है !!
यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की !!
तुम्हें देखा तो लगा ,एक बार और देख लू !!
मोहब्बत है तो कबुल करो सरेआम !!
वो जो बन्द कमरो मेँ होता है उसे हवस कहते है !!
इश्क़ का तो कुछ ऐसा असर है दोस्तों !!
उसकी दी हुई चॉकलेट का रेपर भी फेंकने का मन नहीं करत !!
एक तरफ़ा ही सही Pyar तो Pyar है !!
उससे हो या ना हो,मुझे तो बेशुमार हैं !!
वो थी,वो है और वो ही रहेगी,जब दिल एक है तो !!
दिल में रहने वाली भी तो एक ही होग !!
जो लोग अंदर से मर जाते है !!
अक्सर वही लोग दुसरो को जीना सिखाते हैं !!
चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा !!
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा द !!
तुम्हारे दिल में कैद है हमारी धड़कने !!
धड़कते रहो वरना मर जायेंगे है !!
बहुत दिन बाद आज उसे देखा !!
दिल नहीं भरा,लेकिन आँखें भर आई !!
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !!
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जाते है !!
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई !!
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करत !!
न जाने कितनी अनकही बाते साथ ले जाएगे !!
लोग झूठ कहते है की !!
खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंग !!
असल मोहब्बत तो वो पहली मोहब्बत थी !!
इसके बाद हर शक्स में सिर्फ उसी को ढूढना है !!
इसे भी पढ़े:-