Heart touching status lines
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है !!
जब वो मुस्कुरा के पूछती है ,नाराज हो क्या !!
वो खुस है इतनी कि अब जी नही करता कि !!
उ्स्से पूछू कि हमारी याद आती है या नही !!
न समझ पाया मैं तो इस बेरहम दुनिया की बातें !!
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने !!बेज़ार बना दिय !!
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर !!
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में !!
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी !!
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गय !!
ना चाहा था कभी कुछ ,तुम्हें चाहने से पहले !!
तुम मिल जो गए ,खवाइशें पूरी हो गई !!
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना ;
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं !!
अजीब दस्तूर है,मोहब्बत का !!
रूठ कोई जाता है,टूट कोई जाता हैं !!
इंतजार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा !!
तुम मौत भी बन जाओ तो तुम्हारी क़सम !!
हम फिर भी तुमसे मिलने की दुआ करेंगे !!
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन !!
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्करा कर जाओगे !!
आप हमसे प्यार करो या न करो !!
हम हमेशा आपसे प्यार करते रहेंगे !!
हस् कर सेह लेता हूँ इस दर्द को !!
क्योंकि देने वाले भी तो अपने ही हैं
जब दिल ठीक था तब सिर्फ एक लड़की से प्यार था !!
अब टूट गया है ,तो जितने टुकड़े उतनी लड़किया !!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं !!
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए !!
इसे भी पढ़े:-