Heart Touching Lines
कसूर तो बहुत किये हमने !!
पर सज़ा वहीं मिली जहा हम बेक़सूर थे !!
कल रात मैंने अपने सारे गम कमरे की दिवार पर लिख डाले !!
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही !!
हज़ारों टुकड़े किये उसने मेरे दिल के !!
फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर !!
एक बात याद रखना दुनिया में तुम्हें मेरे जैसे बहुत मिलेंगे !!
लेकिन उनमें तुम्हें हम नहीं मिलेंगे !!
सोचा था बताएँगे हर दर्द तुमको !!
पर तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो !!
काश कोई ऐसा हो जिंदगी जो गले लगा कर कहे !!
पागल रोया ना कर तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है !!
अगर ठुकराना ही था तो पहले ही ठुकरा दिया होता !!
यूं महोब्बत का नाटक करने की क्या जरूरत थी !!
जब किसी इंसान के पास रहकर उसे खुसी ना दे पाओ !!
तो उससे दूर हो जाओ शायद इसी में वह खुस हो जाए !!
अक्सर उसी इंसान के साथ बुरा क्यों होता है !!
जो दुसरो को ख़ुशी रखना चाहता है !!
मेरे खामोश रहने से कभी नाराज ना होना !!
कुछ दर्द ऐसे होते है जो खामोश कर देते है !!
काश कही ऐसा होता की वो लोट आते !!
और हमसे कहते की तुम होते कौन हो हमें छोड़ने वाले !!
छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना !!
जिसे प्यार की कदर नहीं उसे चाह के क्या करना !!
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती !!
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है
अब ना करूँगा अपने दर्द का ब्यान !!
जब दर्द सहना ही मुझको है तो तमाशा क्यों करना
ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है !!
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी !!
इसे भी पढ़े:-