Heart Touching Lines In Hindi
बेगाना हमने नहीं किया किसी को !!
जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया !!
मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो !!
मैं जैसी थी मुझे फिरसे वैसा करदो !!
किसी को खो कर भी उसे ही चाहना !!
हर किसी के बस की बात नहीं होती !!
हर बुराई का इलज़ाम मुझपे आया !!
कितना बुरा था ना मेरा अच्छा होना भी !!
हर बात पे ताना !!हर बात पे गुस्सा !!
क्यों साफ़ नहीं कहते की महोब्बत नहीं रही !!
मुझे भी सीखा दो ना भूल जाने के तरीके !!
मैं थक गया हूँ तुम्हें याद करते करते !!
बहुत याद आते हो तुम !!
दुआ करो की मेरी यादाश्त चली जाए !!
जिन्हें दिल और जान से चाहा जाए !!
वो अक्सर किसी और की किस्मत में हुआ करते है !!
जब किया प्यार तो जाना प्यार क्या होता है !!
कभी खुसी कभी गम,और जुदाई सजा सी होती है !!
कितना आदि हो गया था वो सख्स तुम्हारा !!
तुम्हारे बगैर जियेगा कैसे ये सोचकर मर गया !!
कोई तो पूरी कर रहा है कमी मेरी !!
तभी तो तुम्हें मेरी याद नहीं आती !!
वक़्त लेता है करवटें पता नहीं कैसी कैसी !!
उम्र तो इतनी नहीं थी जितने सबक सीख लिए !!
बहुत तकलीफ देते है वो जख्म !!
जो बिना कसूर के मिलें हो !!
गुज़र गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह !!
ना मुझे फुर्सत मिली न तुझे ख्याल आया !!
जिंदगी में प्यार का मतलब वही समझ सकता हैं !!
जिसका प्यार अधूरा रह गया हो
अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये !!
तो तुम्हें हक़ है हमसे दूर जाने का !!
क्या मिला तुझे मेरा ना होकर !!
तू भी नहीं रह पायेगा किसी और का होकर !!
जखम है की दिखते नहीं !!
मगर ये मत समझिये की दुखते नहीं !!
ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे !!
लोग झूठ बोलते है की खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंगे !!
हर सजा कबूल की सर झुका के हमने !!
कसूर बस ये था की बेक़सूर थे हम !!
सोचता हूँ खुद से माफी मांग लूँ !!
मैंने खुद का बहुत दिल दुखाया है !!
उसने जी भर के मुझे चाहा !!
फिर हुआ यूं की उसका जी भर गया !!
हेरात करूँ !!मलाल करूँ !!या गिला करूँ !!
तुम गैर लग रहे हो बताओ क्या करूँ !!
मुझे मंजूर है अब हर सितम !!
पर मुझे मंजूर अब तुम नहीं !!
जिनके दिल अच्छे होते है !!
उनकी किस्मत खराब होती है !!
वो मेरे पास से गुज़रे तो मालूम हुआ !!
जिंदगी यूं भी दबे पाओ गुज़र जाती है !!
बात बफाओ की होती तो कभी ना हारते !!
बात नसीब की थी तो कुछ कर भी ना सके
पसंद ना आये साथ मेरा तो बता देना !!
महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेंगे !!
तारीफ अपने आप की करना फिजूल है !!
खुश्बू खुद बता देती है कौनसा फूल है !!
नहीं बस्ती अब किसी और की सूरत इन आँखों में !!
काश के हमने तुझे इतनी गौर से ना देखा होता !!
इसे भी पढ़े:-