Heart Touching Lines In Hindi
चलो कुछ दिन के लिए दुनिया छोड़ देते है !!
सुना है लोग बहुत याद करते है चले जाने के बाद !!
हो गयी हो कोई भूल तो माफ़ कर देना !!
सुना है की सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती !!
झूठे होते है सब बादे !!
कोई किसी का उम्र भर साथ नहीं देता !!
नींद आयेगी तो इस तरह सोयेंगे !!
की लोग मुझे जगाने के लिए रोयेंगे !!
खुश हो मेरे बिन तो जाओ खुश रहो !!
दर्द भी उन्हीं को मिलता है !!
जो दिल से रिस्ता निभाते है !!
कुछ पल के लिए अपनी सांसे रोक कर देखो !!
बस इतनी ही तकलीफ देती है तुम्हारी जुदाई हमें !!
मेरे बाद अगर किसी को मुझसे पाओ !!
तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना !!
कोई कितनी भी हिम्मत वाला क्यों ना हो !!
रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी !!
किसी का दिल कभी इतना भी मत दुखाओ !!
की खुदा के सामने वो तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े !!
अगर तुम महसूस कर पाते मेरे मन का बिखराब !!
तो शायद तुम बापिस आ जाते !!
हम तो जिनदगी में पहले भी तनहा थे !!
तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया !!
रोक देना मेरी मयत्त को उसके घर के सामने ए दोस्तों !!
लोग पूछे तो कह देना कंधे बदल रहे है !!
जखम बहुत है पर फिर भी मेरा होंसला तो देख !!
तू हंस दिया तो मैं भी तेरे साथ हंस दिया !!
जुदा तो एकदिन साँसे भी हो जाती है !!
तो शिकायत सिर्फ महोब्बत से ही क्यों !!
इसे भी पढ़े:-