Best Heart touching status in Hindi 2023|हार्ट टचिंग स्टेटस इन हिंदी

Heart touching status in Hindi

जब तेरी याद आती है ना !!
ये आँखें तो मान जाती है !!
पर ये कम्बख्त दिल रो पड़ता है !!

मैं नहीं जानती की उसकी जिंदगी में मेरी क्या एहमियत है !!
But I Hope !!
जब मैं मरुँ तो उसकी आँखों में आंसू हो !!
और वो कहे उठ ना पगली मज़ाक मत कर !!

गुजर जायेगा ये दौर भी !!
जरा सा सब्र तो रख !!
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी !!
तो गम कि क्या औकात है !!

घर की सारी परेशानियों को वो !!
खिलौनों की तरह बटोर लेता है !!
पिता आंसू दिखा नहीं सकता !!
इसलिए वो छुप के रो लेता है !!

ना जाने क्या कमी है मुझमे !!
ना जाने क्या खूबी है उसमे !!
वो मुझे याद नहीं करती !!
मैं उसको भूल नहीं पाता !!

सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है !!
दिल तो है जिस्म मैं पर धड़कन नहीं है !!
कैसे व्यान करे हम अपना हाल ए दिल !!
जी तो रहे है मगर ये जिंदगी नहीं है !!

हम उसकी गलती थे साहब !!
उसने गलती सुधार ली !!
हमने जिंदगी उजाड़ ली !!

अब कुछ नहीं खाऊंगा मैं !!
जब तक तुम्हें मेरी ख़ामोशी !!
महसूस ना हो !!

तू रूठी रूठी सी लगती है !!
कोई तरकीब बता मनाने की !!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की !!

Leave a Comment