हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for wife
हर अलफ़ाज़ दिल का दर्द है मेरा !!
पढ़ लिया करो !!
कौन जाने कौन सी शायरी आखिरी हो जाए !!
नफरत करते हो ना मुझसे तो इस कदर करना !!
की मैं इस दुनिया से जाऊं !!
और तुम्हारी जुबां पे लफ़ज़-ए-शुक्र हो !!
कुछ तो बात है चाहत में !!
नहीं तो लाश के लिए कोई !!
ताजमहल क्यों बनबाता !!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गईं है !!
जिस दिन मेरी आँख ना खुली !!
तुझे नींद से नफरत हो जाएगी !!
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !!
की वो तुम्हें मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम या आओ !!
कभी कभी मेरी आँखें यूं ही रो पड़ती है !!
मैं इन्हें कैसे समझाऊं की !!
कोई सख्स चाहने से अपना नहीं होता !!
कितने मज़बूर है हम प्यार के हाथों !!
ना तुझे पाने की औकात !!
ना तुझे भूल जाने का होंसला !!
इस कदर अकेले हो गए है हम !!
आजकल कोई सताता भी नहीं !!
और मनाता भी नहीं !!
मुझे मुर्दा समझ कर रो लेना !!
अगर मैं अब जिन्दा हूँ भी !!
तो तुम्हारे लिए नहीं !!
रुला कर उसने मुझे कहा की अब मुस्कुराओ !!
मैं हंस पड़ी क्योकि सबाल हंसी का नहीं था !!
उसकी ख़ुशी का था !!
कुछ लोग सिखाते है मुझे महोब्बत के कायदे कानून !!
नहीं जानते वो हम इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत !!
के मुजरिम है !!
फुर्सत मिले तो बैठ कर सोचना !!
तुम भी मेरे हो !!
या सिर्फ हम ही तुम्हारे है !!
कभी कभी इंसान ना तो टूटता है !!
ना बिखरता है !!
बस हार जाता है !!
चलो आज फिर दिखाबा करते है !!
तुम पूछो कैसे हो !!
मैं कहु सब ठीक !!
बहुत दिनों बाद उसे देखा !!
दिल नहीं भरा !!
पर आँखें भर आई !!
इसे भी पढ़े:-