मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ !!
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है !!
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी !!
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है !!
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है !!
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !!
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है !!
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है !!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत !!
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं !!
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू !!
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू !!
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये !!
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके !!
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की !!
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है !!
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं !!
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती !!
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम !!
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!
कितनी अजीब बात है ना देखो तो हम तो ना मिल सके !!
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं !!
न कोई हमदर्द था न ही कोई दर्द था !!
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सारा दर्द मिला !!
जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है !!
वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए !!
हकीक़त कुछ और ही होती है !!
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता !!
आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है !!
कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है !!
इसे भी पढ़े :-
- Broken heart Status in Hindi | हार्ट ब्रोकन स्टेटस इन हिंदी
- Family Quotes For Instagram In Hindi | परिवार कोट्स हिंदी
Best Heart touching emotional sad shayari
हम तड़पते रह गए यहाँ !!
रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे !!
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !!
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई !!
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं !!
जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है !!
सँवर गई तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है !!
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !!
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है !!
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं !!
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं !!
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर !!
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है !!
ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले !!
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!
हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये !!
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!
ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में !!
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे !!
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे !!
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!
मैंने पान मीठे और !!
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!
हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से !!
लेकिन वो मैं नहीं था !!
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये !!
दिल ख़्वाब उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!
Best Heart touching emotional
बचपन ही ठीक था साहेब !!
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं !!
करो तो फिर पूरे दिल से करो !!
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !!
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा !!
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा !!
किसी को इतना भी मत सताओ !!
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए !!
मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है !!
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!
इतने बुरे भी नहीं थे हम !!
जितना तुम समझते थे !!
किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम !!
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी !!
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं !!
कभी फुर्सत मिले तो बताना !!
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!
ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया !!
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया !!
सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है !!
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!
चाहे तो मौत आ जाए !!
मगर जो क़िस्मत में ना हो उसपे दिल ना जाए !!
मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात !!
ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!
मत करो किसी से दिल की बात आज कल
लोग सलाह कम देते हैं मज़ाक ज़्यादा बनाते हैं !!
Heart touching emotional sad shayari
सख्त हाथों से भी छूट जाती हैं उंगलियां !!
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामे जाते हैं !!
बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में तेरे सिवा !!
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरी रूह की तलाशी !!
मोहब्बत को इश्क़ और इश्क़ को जूनून मिला !!
गवा दिया सब अपना जब जाकर सुकून मिला !!
बहुत थक गया हूँ इस मतलबी दुनियां से ऐ रब !!
तेरे सिवा अब किसी पे भरोसा नहीं !!
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है !!
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं !!
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे !!
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से !!
तेरी सुनहरी यादें धुप की तरह खिल उठी है !!
मेरे दिल के शहर में परछाई सिर्फ़ तेरी ही तेरी है !!
तेरे दिल तक पहुंचें मेरे लिखें हुए हर लफ्ज !!
बस इसी मकसद से मेरे हाथ कलम पकड़ते है !!
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से मोहब्बत करते है !!
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है !!
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि !!
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!
हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ !!
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे !!
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर !!
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर !!
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही !!
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में !!
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है !!
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं !!
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर !!
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर !!
दिल को छूने वाली शायरी
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर !!
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है !!
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !!
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
तेरे इश्क की जुदाई में हम इस कदर टूटने लगे है !!
जैसे पतझड़ में पेड़ो से पत्ते गिरने लगे है !!
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार !!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते !!
मेरे तरीके गलत हो सकते है !!
मगर मेरी मोहब्बत नहीं !!
अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे !!
सुनो ज़रा हद में रहा करो !!
मेरे बाद पता चलेगा तुम्हें !!
अगर अच्छा नहीं था तो बुरा भी नहीं था मैं !!
लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी !!
उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं !!
एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए !!
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!
मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं !!
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!
आँखें लाल और उदासी चेहरे पर !!
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!
मेरी क़िस्मत से बुरे भी !!
कुछ लोग देखे हैं मैंने !!
इन बारिशों से कह दो के कहीं और जा के बरसे
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों में रोज़ होती है !!
कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी !!
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!
ये बात अलग है के वो निभा ना सकी !!
मगर जो कर गयी वो वादे कमाल के थे !!
heart touching shayari
किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले !!
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!
तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा !!
बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!
बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे !!
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!
तेरे ही फैसले थे जो आज दूर हैं हम दोनों !!
वरना तुझसे ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं था !!
हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना !!
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!
मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान !!
इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!
तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था !!
कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!
लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा !!
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की !!
मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी !!
मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!
किसी के उतने ही रहो !!
जितना वो तुम्हारा है !!
emotional heart touching shayari
गम नहीं है इन आँसुओं का !!
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!
तुम सही मैं गलत !!
बात ख़तम !!
मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे !!
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!
मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने !!
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!
हम वो हैं जो खुदा को भूल गए !!
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!
ऊंचाइयों की कीमत उन दरियाओं से पूछों !!
जिनकी ज़द में आकर हर किनारा डूबा है !!
उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो !!
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!
बस भूल जाने दे उसे !!
मेरा तमाशा ना बना ऐ ज़िन्दगी !!
मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे !!
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!
किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का !!
सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी !!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी !!
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!
वो चलते तो थे मेरे साथ !!
मगर किसी और की ही तलाश में !!
ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है !!
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!
नज़र भी नहीं मिलाता अब वो !!
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे !!
चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार !!
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!
heart touching shayari in hindi
तेरा लौट आना भी अच्छा है !!
तेरा चले जाना भी ठीक था !!
मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं !!
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!
एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ !!
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!
क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी !!
गलती हमारी है मोहब्बत तुमसे की !!
कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता !!
बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!
सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं !!
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं !!
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!
टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे !!
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!
कुछ अपनों के सताए हुए लोग भी हैं !!
हर ज़ख़्म देने वाला गैर नहीं होता !!
कब तक रहेंगे आँखों में !! दिल में आईये हुज़ूर !!
इस सल्तनत की हर गली को आपने इंतज़ार है !!
वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से !!
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!
उन्होंने एक मज़ाक किया था !!
जिसे हम मोहब्बत मान बैठे !!
छोड़ कर जाने वाले एक दिन !!
लौट कर आएगा तू !!
मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब !!
एक वक़्त था जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!
ख़ैरात में मिली मोहब्बत से !!
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!
जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना !!
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!
emotional oriya sad shayari
कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं !!
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है !!
जिसे मैंने था कभी भुलाया !!
ऐ खुदा वो याद आया है आज फिर !!
उन्हें तो बस जाना ही था !!
मेरा रूठ तो बस बहाना ही था !!
तुमने तो कह दिया भूल जाओ मुझे मगर !!
तेरा चेहरा भूलना इतना आसान भी नहीं मेरे लिए !!
तुम्हें लतीफा कर लग रहा है !!
मेरी बर्बादी की कहानी है !!
कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद !!
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की !!
जिन्हें अपना समझा वो गैर निकले !!
कुछ गैर थे जिन्होंने सीने से लगाया हमें !!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !!
मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले !!
लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं !!
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!
तेरे इश्क की जुदाई में हम इस कदर टूटने लगे है !!
जैसे पतझड़ में पेड़ो से पत्ते गिरने लगे है !!
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार !!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते !!
मेरे तरीके गलत हो सकते है !!
मगर मेरी मोहब्बत नहीं !!
अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे !!
सुनो ज़रा हद में रहा करो !!
मेरे बाद पता चलेगा तुम्हें !!
अगर अच्छा नहीं था तो बुरा भी नहीं था मैं !!
लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी !!
उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं !!
heart shayari
एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए !!
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!
मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं !!
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!
आँखें लाल और उदासी चेहरे पर !!
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!
मेरी क़िस्मत से बुरे भी !!
कुछ लोग देखे हैं मैंने !!
ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले !!
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!
हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये !!
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!
ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में !!
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे !!
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे !!
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!
मैंने पान मीठे और !!
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!
हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से !!
लेकिन वो मैं नहीं था !!
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये !!
दिल ख़्वाब उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!
बचपन ही ठीक था साहेब !!
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं !!
करो तो फिर पूरे दिल से करो !!
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !!
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
emotional shayari in hindi on life
मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा !!
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा !!
किसी को इतना भी मत सताओ !!
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए !!
मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है !!
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!
इतने बुरे भी नहीं थे हम !!
जितना तुम समझते थे !!
किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम !!
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी !!
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं !!
कभी फुर्सत मिले तो बताना !!
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!
ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया !!
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया !!
सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है !!
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!
चाहे तो मौत आ जाए !!
मगर जो क़िस्मत में ना हो उसपे दिल ना जाए !!
मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात !!
ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!
मत करो किसी से दिल की बात आज कल
लोग सलाह कम देते हैं मज़ाक ज़्यादा बनाते हैं !!
सख्त हाथों से भी छूट जाती हैं उंगलियां !!
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामे जाते हैं !!
बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में तेरे सिवा !!
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरी रूह की तलाशी !!
मोहब्बत को इश्क़ और इश्क़ को जूनून मिला !!
गवा दिया सब अपना जब जाकर सुकून मिला !!
इसे भी पढ़े :-
- Shree krishna janmashtmi shayari in hindi 2023 |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
- Kabir Das Dohe in Hindi 2023 | कबीर के दोहे जो देंगे आपको एक नई सीख हिंदी में
heart touching sad shayari
बहुत थक गया हूँ इस मतलबी दुनियां से ऐ रब !!
तेरे सिवा अब किसी पे भरोसा नहीं !!
इन बारिशों से कह दो के कहीं और जा के बरसे
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों में रोज़ होती है !!
कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी !!
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!
ये बात अलग है के वो निभा ना सकी !!
मगर जो कर गयी वो वादे कमाल के थे !!
किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले !!
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!
तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा !!
बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!
बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे !!
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!
तेरे ही फैसले थे जो आज दूर हैं हम दोनों !!
वरना तुझसे ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं था !!
मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान !!
इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!
तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था !!
कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!
लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा !!
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की !!
मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी !!
मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!
हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना !!
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!
किसी के उतने ही रहो !!
जितना वो तुम्हारा है !!
sad heart touching lines
गम नहीं है इन आँसुओं का !!
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!
तुम सही मैं गलत !!
बात ख़तम !!
मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे !!
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!
मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने !!
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!
हम वो हैं जो खुदा को भूल गए !!
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!
ऊंचाइयों की कीमत उन दरियाओं से पूछों !!
जिनकी ज़द में आकर हर किनारा डूबा है !!
उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो !!
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!
बस भूल जाने दे उसे !!
मेरा तमाशा ना बना ऐ ज़िन्दगी !!
मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे !!
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!
किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का !!
सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी !!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी !!
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!
वो चलते तो थे मेरे साथ !!
मगर किसी और की ही तलाश में !!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !!
मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले !!
लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं !!
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!
ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है !!
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!
heart touching sad lines in hindi
नज़र भी नहीं मिलाता अब वो !!
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे !!
चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार !!
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!
तेरा लौट आना भी अच्छा है !!
तेरा चले जाना भी ठीक था !!
मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं !!
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!
एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ !!
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!
क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी !!
गलती हमारी है मोहब्बत तुमसे की !!
कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता !!
बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!
टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे !!
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!
कुछ अपनों के सताए हुए लोग भी हैं !!
हर ज़ख़्म देने वाला गैर नहीं होता !!
कब तक रहेंगे आँखों में !! दिल में आईये हुज़ूर !!
इस सल्तनत की हर गली को आपने इंतज़ार है !!
वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से !!
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!
उन्होंने एक मज़ाक किया था !!
जिसे हम मोहब्बत मान बैठे !!
छोड़ कर जाने वाले एक दिन !!
लौट कर आएगा तू !!
मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब !!
एक वक़्त था जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!
ख़ैरात में मिली मोहब्बत से !!
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!
heart touching sad shayari in hindi
जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना !!
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!
कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं !!
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है !!
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर !!
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर !!
दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है !!
कोई याद बन गया !!
कोई ख़्वाब बन गया !!
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता !!
खैर बात को क्या बढ़ाना !!
अब नही होता तो नही होता !!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया !!
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई !!
के सिवा कुछ और नही दिया !!
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है !!
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है !!
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ !!
चल आ तुझे दिखाऊं मैं !!
अपने शहर की वीरान गलियां !!
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग !!
आप से तुम तुम से जान !!
और जान से अनजान बन जाते हैं !!
सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं !!
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं !!
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!
कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर !!
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!
हम यही सोच कर उसकी !!
हर बात को उसकी सच मानते रहे !!
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे !!
बड़ा अजीब दस्तूर है यारों !!
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं !!
और बातो से निकले तो शायर हैं !!
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों !!
नज़र उसे ही पसंद करती है !!
जो नसीब में नहीं होता !!
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है !!
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है !!
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो !!
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है!!
heart touching status in hindi
ख्वाहिश तो थी मिलने की !!
पर कभी कोशिश नहीं की !!
सोचा जब खुदा माना है उसको !!
तो बिन देखे ही पूजेंगे !!
ना वो सपने देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये !!
मत आने दो किसी को करीब इतना !!
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए !!
ख्वाहिश तो थी मिलने की !!
पर कभी कोशिश नहीं की !!
सोचा जब खुदा माना है उसको !!
तो बिन देखे ही पूजेंगे !!
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर !!
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर !!
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से !!
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर !!
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं !!
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं !!
इस दिल का दर्द दिखाए किसे !!
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!
न कोई किसी से दूर होता है !!
न कोई किसी के करीब होता है !!
वो खुद ही चल के आता है !!
जो जिसका नसीब होता है !!
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
जी भर के रोते है तो करार मिलता है !!
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है !!
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में !!
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है !!
मुस्कान बन जाता है कोई !!
दिल की धड़कन बन जाता है कोई !!
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन !!
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी !!
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है !!
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ !!
किसी की नजर में बुरी हूँ !!
पर हकीक़त तो ये है कि !!
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ !!
मेरी खामोशी को यूं !!
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम !!
अगर समझ गए !!
तो तुम भी खामोश हो जाओगे !!
आज आईने के सामने खड़े होकर !!
खुद से माफ़ी मांग ली मैंने !!
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है !!
दुसरो को खुश करने में !!
जिंदगी बड़ी अजीब होती है !!
कभी हार तो कभी जीत होती है !!
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू !!
तब एहसास होता है की !!
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है !!
कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है !!
हर कदम पे ये दगा देती है !!
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में !!
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है !!
2 line heart touching shayari
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ !!
ये मेरी प्यास है नदियाँ तलाश करता हूँ !!
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी !!
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश कर !!
इस दिल मे प्यार था कितना !!
वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें खुदा से !!
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती !!
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है !!
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है !!
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है !!
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है !!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है !!
थोड़ा रुलाती थोड़ा हस्ती है !!
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना !!
क्योंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ जाती है !!
जो जितना दूर होता है नज़रो से !!
उतना ही वो दिल के पास होता है !!
मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले !!
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है !!
बहुत थक सा गया हुँ !!
खुद को साबित करते करते !!
मेरे तरीके गलत हो सकते है !!
मगर मेरी मोहब्बत नहीं !!
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं !!
किसी को ये मिल जाती है !!
और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं !!
प्यार ने प्यार को दूर से देखा !!
प्यार ही प्यार को करीब लाया !!
और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस !!
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया !!
खो गई हूँ इस भीड़ मे !!
खुद को भूलती जा रही हूँ !!
पहले हर बात पर बहस करती थी !!
अब खामोश होती जा रही हूँ !!
एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने !!
पहले यार बनाया फिर समझाया हमने !!
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले !!
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने !!
जो जितना दूर होता है नज़रो से !!
उतना ही वो दिल के पास होता है !!
मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले !!
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी !!
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है !!
मुस्कान बन जाता है कोई !!
दिल की धड़कन बन जाता है कोई !!
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन !!
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई !!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है !!
थोड़ा रुलाती थोड़ा हस्ती है !!
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना !!
क्योंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ जाती है !!
जी भर के रोते है तो करार मिलता है !!
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है !!
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में !!
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है !!
love emotional sad shayari
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है !!
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है !!
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है !!
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है !!
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
बड़ा अजीब दस्तूर है यारों !!
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं !!
और बातो से निकले तो शायर हैं !!
न कोई किसी से दूर होता है !!
न कोई किसी के करीब होता है !!
वो खुद ही चल के आता है !!
जो जिसका नसीब होता है !!
इस दिल मे प्यार था कितना !!
वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें खुदा से !!
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती !!
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं !!
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं !!
इस दिल का दर्द दिखाए किसे !!
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर !!
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर !!
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से !!
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर !!
खो गई हूँ इस भीड़ मे !!
खुद को भूलती जा रही हूँ !!
पहले हर बात पर बहस करती थी !!
अब खामोश होती जा रही हूँ !!
ना वो सपने देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये !!
मत आने दो किसी को करीब इतना !!
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए !!
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है !!
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है !!
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो !!
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है !!
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों !!
नज़र उसे ही पसंद करती है !!
जो नसीब में नहीं होता !!
न कोई हमदर्द था !!
न ही कोई दर्द था !!
फिर एक हमदर्द मिला !!
उसी से सारा दर्द मिला !!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया !!
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई !!
के सिवा कुछ और नही दिया !!
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है !!
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है !!
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ !!
चल आ तुझे दिखाऊं मैं !!
अपने शहर की वीरान गलियां !!
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!
sad love poetry in hindi
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग !!
आप से तुम तुम से जान !!
और जान से अनजान बन जाते हैं !!
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा !!
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी !!
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है !!
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है !!
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है !!
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे !!
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है !!
आँखों में नमी देख कर समझ गए थे हम !!
के आज दिल फिर उदास है !!
फिर इस बात पे मुस्कुरा दिए !!
की ये कौन सी नई बात है !!
मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है !!
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है !!
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम !!
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है !!
तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो !!
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो !!
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे !!
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो !!
मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो !!
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो !!
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए !!
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो !!
हिज़्र पे ऐसी हैरत थोड़ी करते हैं !!
किसी को ऐसे ज़रुरत थोड़ी करते हैं !!
मैं वैसा नहीं जैसा सोचते हो तुम !!
हम किसी से ऐसे मोहब्बत थोड़ी करते हैं !!
बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता !!
हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता !!
मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना !!
मैं किसी एक का हो नहीं सकता !!
शायरों का नाम ख़राब करते हो !!
ज़ख्मों से तुम भर जाओ !!
सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को !!
दुआ है उधर तुम मर जाओ !!
न कोई हमदर्द था !!
न ही कोई दर्द था !!
फिर एक हमदर्द मिला !!
उसी से सारा दर्द मिला !!
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा !!
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी !!
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है !!
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है !!
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है !!
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे !!
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है !!
आँखों में नमी देख कर समझ गए थे हम !!
के आज दिल फिर उदास है !!
फिर इस बात पे मुस्कुरा दिए !!
की ये कौन सी नई बात है !!
कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर !!
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!
इसे भी पढ़े :-
bf ko emotional kaise kare
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता !!
खैर बात को क्या बढ़ाना !!
अब नही होता तो नही होता !!