हेलो दोस्तों मेरा नाम संगीत कुमार हैं और आज हम आपके लिए लाये हैं एक बेहतरीन और भावनात्मक आर्टिकल जिसमे हम आपसे बात करने वाले हैं Valentines Day का हमारे जीवन में कितना महत्व हैं साथ ही हम आपको बताएँगे Valentines Day से जुडी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में साथ ही देखेंगे कुछ बेहतरीन Valentines Day Quotes in Hindi के बारे में।
Valentines Day जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, यह एक महत्वपूर्ण और प्यार भरा त्यौहार है। इस दिन, लोग अपने प्रेमी या फिर अपनी प्रेमिकाओ को विशेष तौर पर महत्व देते हैं और वे अपने स्नेह और समर्पण का इज़हार करते हैं। इस दिन का मूल उद्देश्य प्रेम और मेल-जोल को मज़बूती से बधावा देना है।
वैलेंटाइन डे मनाने का मूल कारण है व्यक्तित्व को एक दूसरे के साथ अपने प्यार और संवेदना को व्यक्त करना हैं। ये एक अवसर है जिसे लोग अपने रिश्ते को मज़बूती से बना सकते हैं। इस दिन को मनाने से प्रेम भावनाओं का इज़हार करना और अपने जीवन साथी के प्रति समर्पण बढ़ाना भी एक महत्वपूर्ण बात है।
क्या त्यौहार में प्रेम और मेल-जोल का महत्व है, हमें अपने जीवन में प्यार और समर्पण को महत्व देना चाहिए। प्रेम एक ऐसा अद्भुत भाव है जो हमारे जीवन को ख़ुशी, सहमती और एक दूसरे के प्रति संवेदना से भर देता है। वैलेंटाइन डे हमें याद दिलाता है कि हमारे जीवन में प्रेम का होना कितना महत्वपूर्ण है और हमें अपने प्रेमी या प्रेमीका को हमेशा महत्व देना चाहिए।
इस अवसर पर, हमें एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए और एक दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। वैलेंटाइन डे एक मजबूत, संवेदना और प्रेम भरे जीवन का आरंभ करने का एक माध्यम है, जो हमें याद दिलाता है कि प्रेम हमारे जीवन का आधार है और हमें एक दूसरे के प्रति समर्पण और प्यार का इज़हार करना चाहिए।
दोस्तों यदि आप लोग forlovestatus.com वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज facebook and instagram को अवश्य फॉलो कीजिये , हम आपलोगो के लिए ऐसे ही उपयोगी और बेहतरीन जानकारी आपलोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें और अपने २ बेहतरीन दोस्तों के पास शेयर ज़रूर कीजिये।
Valentines Day Quotes in Hindi
कहते है इश्क एक गुनाह है !!
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है !!
मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू !!
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू !!
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है !!
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है !!
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है !!
Happy Valentine’s Day
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा !!
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में !!
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है !!
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती !!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे !!
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती !!
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं !!
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही !!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए !!
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए !!
बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!
बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए !!
Valentines Day Quotes for Boyfriend
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी !!
दिल नहीं देते तो जान चली जाती !!
प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे हो !!
बल्कि प्यार वो है जो तुम्हें ढूंढ ले !!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की !!
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ !!
जब प्यार में पागलपन ना हो तो वो प्यार नहीं है !!
हम तब सबसे ज्यादा जीवंत होते हैं !!
जब हम प्रेम में होते हैं !! Happy Valentine’s Day
मैं सिर्फ एक कर्तव्य के बारे में जानता हूँ !!
और वो है प्रेम करना !!
सच्चा प्यार भूत की तरह होता है !!
बाते तो सब करते है पर देखा किसी ने नहीं !!
आपको जो चाहिए वो बस प्रेम है लेकिन कभी !!
कभार एक छोटी सी चॉकलेट से कुछ बिगड़ता नहीं है !!
तुम्हे मुस्कुराता देखना मेरी ज़िन्दगी !!
की सबसे बड़ी ख़ुशी है आई लव यू !!
सच्चे प्यार में पार्टनर की ख़ुशी !!
खुद की ख़ुशी से ज्यादा जरुरी होती हैं !!
Valentines Day Quotes for Wife
किसी की मोहब्बत पाने के लिए सबसे पहले !!
उसे बिना किसी शर्त के बेपनाह मोहब्बत दो !!
जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आपकी !!
बची हुई सभी चाहते बाहर आना शुरू हो जाती हैं !!
मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है !!
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी !!
मेरी मुस्कराहट तो तब बाहर आती हैं !!
जब में आप के साथ होता हू !! Happy Valentine’s Day
किसी ने मुझसे पूछा ज़िंदगी किसी हैं !!
मेने मुस्कुराकर कहा वो ठीक हे !!
इस वैलेंटाइन डे पर या तो !!
वो मेरी या में बजरंग दल का !!
गर्ल फ्रेंड तो कमज़ोर लोगों की होती है !!
बहादुर लोग तो शादी कर लेते हैं !!
प्रेम एक गंभीर मानसिक रोग है !!
पैसा प्यार नहीं खरीद सकता है लेकिन !!
यह आपके सौदेबाजी की स्थिति में सुधार करता है !!
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है !!
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है !!
वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर लव
कितना खूबसूरत है आपसे मेरा रिश्ता !!
न आपने कभी बंधा और न हमने कभी छोड़ा !!
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते !!
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते !!
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का !!
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते !!
सुन लो मैं भी वैलेंटाइन डे मनाऊंगा जिन लड़कियों ने !!
मना किया उनके माँ बाप को उनकी लोकेशन बताऊंगा !!
Happy Valentine’s Day
चाँद को छोड़ दूंगा सूरज को फोड़ दूंगा !!
बस तू एक बार हाँ कहदे पहली वाली को छोड़ दूंगा !!
ये वादा है हमारा साथ न कभी छोड़ेंगे तुम्हारा जो गये !!
तुम हमें भूल कर ले जायेंगे पकड़ कर हाँथ तुम्हारा !!
जिस जिस ने अपनी मुहब्बत को खुदा कर दिया !!
खुदा ने अपना वजूत बचाने के लिए उन्हें जुदा कर दिया !!
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में अगर दर्द !!
हुआ तो समझ लेना मुहब्बत अब भी बाकी है !!
हर पल बस फ़िक्र सी होती है !!
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है !!
इतनी शिद्दत से मैंने तुझे पाने की कोशिश की है !!
की हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की हैं !!
वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड
बहुत दिन बाद उसे देखा दिल !!
नहीं भरा बस आखें भर आईं !!
प्यार एक ऐसा वादा हैं जिसको निभाते !!
निभाते पूरी ज़िन्दगी प्यार से ही कट जाती है !!
जब आपको किसी और चीज के बारे में सोचना !!
चाहिए तब अपने प्रेमी के बारे में सोचना रोमांस है !!
तू मुझमे कहाँ रहती हैं मैं नहीं जानता !!
मैं खुद में जहाँ भी जाता हूँ तू ही तू मिलती हैं !!
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई !!
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे !!
कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क!!
मोहब्बत राधा की है तो मीरा की इबादत है इश्क !!
अगर प्यार तुझसे ना किया !!
तो मोहब्बत बुरा मान जाएगी !!
Happy Valentine’s Day
तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं !!
बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना !!
हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं !!
मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं !!
जब पहली बार मेने तुम्हे देखा तो दिल ने !!
कहा सुन यही है वो तेरे दिल की राजकुमारी !!
Valentines Day Quotes for Husband
आपकी मुस्कराहट से ही हमे सुकून मिलता है !!
चमक उठती हैं मेरी आँखें जब तेरा दीदार होता है !!
प्यार समझया नहीं जाता !!
बस महसूस किया जाता है !!
हम समझदार तो इतने हैं की उनका झूठ पकड़ लेते हैं !!
पर दीवाने भी इतने हैं की यकीन कर लेते हैं !!
काश तुम जोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो तुम्हारी तो हूँ !! Happy Valentine’s Day
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड नहीं तो उदास क्यों होते हो !!
गाँधी जयंती पर भी गाँधी जी कहा होते हैं !!
जब तक रिलेशनशिप में ट्रस्ट और मोबाइल !!
में नेट न हो तो लोग गेम खेलने लग जाते हैं !!
वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गई इतने खत लिखे !!
उनकी याद में उन खतों को बेचकर वो अमीर हो गई !!
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर !!
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा !!
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है !!
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है !!
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है !!
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है !!
Valentines Day Quotes for My Love
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी !!
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी !!
मेरी ज़िन्दगी के तालिबान हो तुम !!
बेमक़सद तबाही मचा रखी है !! Happy Valentine’s Day
तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ !!
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !!
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच !!
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली !!
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही !!
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है !!
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है !!
तू ही मेरी पहली चाहत तू ही आखरी है !!
गले लगाने का आविष्कार किया ताकि बिना कुछ कहे !!
लोगों को बताया जा सके कि आप उनसे प्यार करते हैं !!
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है !!
तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं !!
सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता बल्कि वो !!
तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है !!
लोग बदलते है, हालत बदलते है प्यार करने !!
वाले बदलते है पर सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता !!
Valentines Day Quotes for Girlfriend
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल !!
मोहब्बत खुद तलाश करती है जिसे बर्बाद करना हो !!
प्यार सच है पर दिखाई नहीं देता लेकिन जब !!
प्यार दिखाई देता है तो और कुछ याद नहीं रहता !!
भले ही तू मेरा नाम लेकर मुझे कोसती है !!
पर सुकून है इस बहाने मुझे सोचती तो है !!
रोज़ सोचता हूँ तुम्हें भूल जाऊ !!
पर हर रोज़ यही बात भूल जाता हूँ !!
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !! Happy Valentine’s Day
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!
होता अगर मुमकिन तुझे साँस बना कर रखते सीने में !!
तू रुक जाये तो मैं नही मैं मर जाऊँ तो तू नही !!
प्यार वो है जिसे जताने के लिए शब्दों की जरुरत !!
नहीं और ना ही जिसे शब्दों में बताया जा सके !!
तिनका सा मैं और समुद्र सा !!
इश्क डूबने का डर और डूबना ही इश्क !!
शीशे की तरह आर पार हूँ !!
फिर भी बहुतों की समझ के बाहार हूँ !!
Valentines Day Quotes for Friend
तुझमे रब दिखता है !!
यारा में क्या करूँ !!
दुनिया की सबसे अच्छी महक उस इंसान की होती है !!
जिससे आप प्यार करते हैं !! Happy Valentine’s Day
प्यार उन जगहों से रास्ता निकाल लेता है !!
जहाँ भेड़िये भी शिकार करने से डरते हैं !!
हर बार जब आप प्यार करें !!
इतनी गहराई से करें जैसे कि वो हमेशा के लिए हो !!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊ !!
मैं तुझ से शुरू होकर तुझ मे ही ख़त्म हो जाऊ !!
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ !!
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना !!
बस ये समझ लो लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है !!
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है !!
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया !!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे !!
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको !!
हो के तेरी मैं सनम आज अपना बना लूँ तुझको !!
Happy Valentines Day Quotes in Hindi
तू मिले या ना मिले !!
ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं !!
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर !!
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे !!
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको !!
हो के तेरी मैं सनम आज अपना बना लूँ तुझको !!
आज बस तू सामने बैठ !!
मुझे तेरा दिदार करने दे !!
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे !!
काश तुम मेरे होते !!
साँस ही थम जाती !!
अगर ये अल्फाज तेरे होते !!
हम ज़िन्दगी से प्यार करते हैं !!
इसलिए नहीं की हमें जीना है !!
बल्कि इसलिए की कोई हमें प्यार करता है !!
एक दिल इससे नहीं आँका जाता है !!
कि आप कितना प्यार करते हैं बल्कि इससे !!
कि औरों द्वारा आपको कितना प्यार किया जाता है !!
प्यार एक ऐसी आग हैं !!
जिसमे गिरने वाला तो आनंद लेता है !!
और देखने वाला जलता रह जाता है !!
यदि तुम सौ साल तक जीती हो तो !!
मैं सौ साल में एक दिन कम जीना चाहूंगा !!
ताकि मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े !!
अगर हर प्रेमी के साथ हर दिन !!
ऐसा व्यवहार किया जाए जितना कि वो मायने रखता है !!
तो वैलेंटाइन डे इतना स्पेशल नहीं होता !! Happy Valentine’s Day
आपके सामने एक लम्बा जीवन है !!
और ये सुन्दर हो सकता है अगर आप !!
एक दुसरे से प्रेम करते और गले लगाते रहें !!
Valentine’s Day Quotes For Wife Hindi
प्रेम के दो ही रूप होते है !!
किसी को अपना बना लेना !!
या किसी का हो जाना !!
जो लोग प्यार करते है वो !!
ना तो जीते है और ना ही मरते है !!
वो बस फूलो की चाह में कांटो पर से गुजरते है !!
प्रेम के बिना जीवन एक ऐसे वृक्ष के समान है !!
जिस पर न तो कोई फूल है और न ही कोई फल !!
जय हो प्यार करने वालो की !!
लब्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है !!
ये बेचैनियां मोहब्बत की मैंने तो !!
हर बार तुम्हें दिल से पुकारा है !!
जो कह दिया वो अल्फ़ाज़ थे !!
जो कह न सके वो जज्बात थे !!
जो कहते कहते न कह पाए वो अहसास थे !!
पहली बार किसी चेहरे पर निगाह ठहरी है !!
उसकी आखें सागर से भी गहरी हैं थक गया में प्यार का !!
इजहार करते करते तब पता चला वो तो बहरी है !!
ये वैलेंटाइन डे, टेडी डे, रोज़ डे, हग डे !!
सब शादी के पहले के चोचले हैं शादी !!
के बाद तो चाय दे खाना दे सोने दे होता है !!
जीने के लिए जान जरुरी हैं !!
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो !!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है !!
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है !!
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद !!
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है !!
कितनी खुबसूरत सी !!
लगने लगती हे जिंदगी !!
जब कोई तुम्हारे पास आके !!
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे !!
Valentine’s Day Heart Touching Quotes in Hindi
चले गए है दूर कुछ पल के लिए !!
मगर हैं करीब हर पल के लिए !!
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए !!
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे !!
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे !!
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है !!
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे !!
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है !!
आज करूँगा मई उनसे इकरार !!
जिसकी सदियों से तमन्ना की है !!
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार !!
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे !!
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे !!
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है !!
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था !!
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया !!
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था !!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए !!
मगर हैं करीब हर पल के लिए !!
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए !!
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी !!
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी !!
ये मेरी दोस्ती है या दीवानगी !!
हर सूरत पर तेरी सूरत नज़र आने लगी !!
कितनी मोहब्बत है तुमसे !!
ये दो लब्ज़ों से कैसे बताऊँ !!
महसूस करवाने के लिए मेरे !!
जज़्बातों की अब गवाह कहाँ से लाऊँ !!
उनकी चाल ही काफी थी !!
इस दिल के होश उड़ाने के लिए !!
अब तो हद हो गई जब से !!
वो पाँव में पायल पहनने लगे !!
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने !!
मुझे गुलाब कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे !!
शहर में हंगामा कर दिया !!
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं !! Happy Valentine’s Day
Husband Valentine Day Shayari
होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते !!
स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते !!
लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा !!
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते !!
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं !!
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं !!
आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को !!
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं !!
बाग़ में फूल खिलते रहेंगे !!
रातों में दिए जलते रहेंगे !!
आप रहें खुश दुआ है रब से !!
हम तो आपको परेशान करते रहेंगे !!
दोस्ती के तोहफे हर किसी को नहीं मिलते !!
यह फूल है वह जो हर बाग़ में नहीं खिलते !!
इस फूल को मुरझाने मत देना !!
क्यूंकि मुरझाये हुए फूल दुबारा नहीं खिलते !!
चाँद को तोड़ दूंगा !!
सूरज को मोड़ दूंगा !!
तू एक बार हां कर दे !!
पहली वाली छोड़ दूंगा !!
एक दिन तुम्हें एहसास होगा कि !!
क्या था मैं तुम्हारे लिए !!
पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से !!
बहुत दूर जा चुका हूँगा !! Happy Valentine’s Day
लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना !!
तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना !!
जब भी मुझे तेरी याद आये तो !!
बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना !!
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक !!
जहाँ फिर से कोई कहानी बने !!
जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे !!
और फिर कोई मीरा दिवानी बने !!
यादों का यह कारवां वही रहेगा !!
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा !!
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे !!
पर यकीन रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !!
आपकी याद सतायें तो दिल क्या करें !!
याद दिल से न जाये तो दिल क्या करे !!
सोचा था सपनो में मुलाकात कर लेंगे पर !!
नींद ही न आये तो दिल क्या करे !!
Valentine Day Shayari Hindi
मैं अपने रब से तुम्हें मिलने की !!
फरियाद करती हूँ मेरी गुस्ताखियों को !!
माफ़ करना मैं तुम्हें तुम्हारी इज्जाजत !!
के बगैर भी याद करती हूँ !! Happy Valentine’s Day
तलाश करो तुम्हें कोई मिल जायेगा !!
पर मेरी तरह तुम्हें कौन चाहेगा जरूर !!
तुम्हें वो चाहत की नज़र से देखेगा पर !!
आखें हमारी जैसी कहा से लायेगा !!
सच्चा प्यार चुपचाप आता है !!
बिना बैनर या चमकती रोशनी के !!
यदि आप घंटी सुनते हैं तो अपने !!
कानों की जांच करवाएं !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई भी सदियों सी लगती है !!
ज़िन्दगी में हर लम्हें में तेरी ज़रूरत से लगती है !!
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी !! Happy Valentine’s Day
अजीब सी खुशी है आप में !!
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं !!
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे !!
हम दिन में भी सोए रहते हैं !!
प्यार का मौसम आया !!
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया !!
तू छोड़ दे न अब सारे काम !!
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया !!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश !!
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले !!
हर जनम में साथी हो तुम जैसा !!
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले !!
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी !!
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी !!
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें !!
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी !!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा !!
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा !!
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से !!
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा !!
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है !!
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी !!
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है !!
Romantic Valentine Day Shayari
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना !!
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना !!
जो देखूं मैं उसको तो उसका शरमाना !!
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना !!
Happy Valentine’s Day
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है !!
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है !!
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू !!
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं !!
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया !!
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया !!
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण !!
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम !!
दिल धड़कता हैं तेरे लियें !!
साँसे चल रही हैं तेरे लियें !!
क्या तुम मेरे साथ ज़िंदगी !!
गुज़ार सकती हो मेरे लियें !!
गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी !!
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी !!
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास !!
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी !!
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का !!
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है !!
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर !!
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है !!
Happy Valentine’s Day
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं !!
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं !!
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ !!
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ !!
सिर्फ इतना ही कहा है प्यार है तुमसे !!
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की !!
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ !!
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की !!
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको !!
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की !!
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना !!
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की !!
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए !!
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए !!
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने !!
वैलेंटाइन डे मनाने के लिए !!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो !!
Happy Valentine’s Day
मुझसे रूठना मत !!
मुझे मनाना नहीं आता !!
मुझसे दूर मत जाना !!
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता !!
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी !!
पर मै क्या करू मुझे तो भुलाना भी नहीं आता !!
Valentine Day Shayari Video Download
Also Read:-
Heart Touching Love Quotes in Hindi English
Valentine’s Day Quotes in English
FAQs
वैलेंटाइन्स डे क्या है?
वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाने वाला एक प्रेम और रोमांस से भरा त्योहार है, जिसमें लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ प्यार और समर्पण का इज़हार करते हैं।
वैलेंटाइन्स डे का इतिहास क्या है?
वैलेंटाइन्स डे का इतिहास पुनःपुनः कुछ चर्चाएँ हैं, लेकिन इसे प्रेमी और प्रेमिकाओं के बीच में मोहब्बत का प्रतीक माना जाता है, जिसमें श्री संत वैलेंटाइन का भी योगदान माना जाता है।
वैलेंटाइन्स डे को कैसे मनाया जा सकता है?
वैलेंटाइन्स डे को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ समय बिताकर, उन्हें उपहार देकर, या रोमांटिक माहौल बनाकर मनाया जा सकता है।
वैलेंटाइन्स डे पर उपहार क्या देना चाहिए?
उपहार का चयन व्यक्ति की पसंद के आधार पर किया जा सकता है, जैसे कि फूल, चॉकलेट्स, ज्वेलरी, या रोमांटिक डिनर।
वैलेंटाइन्स डे के लिए कुछ रोमांटिक विचार बताएं।
प्रेम वह खौशी है जिसे हम दूसरों के साथ साझा करते हैं।
वैलेंटाइन्स डे का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है?
इस दिन को अपने जीवन साथी के साथ संबंध और मोहब्बत में और भी मजबूती और समर्पण के साथ बिताने का एक मौका माना जाता है।
वैलेंटाइन्स डे का महत्व क्या है?
इस दिन का महत्व हमें प्रेम और समर्पण के महत्व को समझाता है, और हमें याद दिलाता है कि हमें अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ संबंधों को मजबूत रखना चाहिए।
वैलेंटाइन्स डे का एतिकेट क्या है?
इस दिन को आपसी समर्थन, समझदारी, और समर्पण के साथ मनाना चाहिए, और अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति आदर और प्यार का इज़हार करना चाहिए।
वैलेंटाइन्स डे के अच्छे उपहार के लिए कुछ सुझाव दें।
चॉकलेट्स, फूल, पर्फ्यूम, या रोमांटिक डिनर जैसे उपहारों का चयन करें।
वैलेंटाइन्स डे का विरोध क्यों किया जाता है?
कुछ लोग इसे व्यापारी त्योहार मानते हैं और इसका मतलब समझने में कठिनाई महसूस करते हैं, जिससे कुछ लोग इसका विरोध करते हैं।