2024 Best Happy New Year Shayari with Images | नए साल की शायरी

New year ki shayari

सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नवर्ष !!
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नवर्ष !!
आपकी रहो में फूलों को बिखराकर लाया है नवर्ष !!
महकी हुई बहारो की खुशबू लाया है नवर्ष !!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल !!
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल !!
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको ये नया साल !!

आप हमारे दिल में रहते हो !!
सारे दर्द हमारे सहते हो !!
दुआ करते है की
इस साल भी आप ऐसे ही रहोगे !!

आप दूर रहे गम की परछाइयों से !!
सामना ना हो आपका कभी तन्हाइयो से !!
हर ख्वाब पूरा हो आपका इस साल में !!
यही दुआ है मेरी दिल की गहराइयो से !!

ये साल हो रहा है दूर !!
कुदरत का यही यही है दस्तूर !!
जो बीत गया उसे जाने देना तुम !!
नए साल में झूम बराबर झूम !!

हर साल कुछ देके जाता है !!
हर नया साल कुछ लेके आता है !!
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये !!
हैप्पी न्यू ईयर

नववर्ष की पावन वेला में यही है !!
शुभ सन्देशहर दिन आये !!
आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष !!
आपको नववर्ष की हार्दिक बधाई !!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने !!
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए !!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें !!

सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन !!
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन !!
इन्ही दुआओ के साथ, आपको नये साल !!
की खूब सारी शुभकामनाएं

सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में !!
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको !!
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको !!

रात का चाँद सलाम करे आपको !!
परियों की आवाज़ अदाब करे आपको !!
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा !!
नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको !!

नव वर्ष का पावन बेला में है यही !!
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके !!
जीवन में लेके खुशियां विशेष !!
नववर्ष की शुभकामनायें

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना !!
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये !!
बस ये दुआ हैं हमारी,जो तूम माँगों वो तुम्हें !!
मिल जाये

इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी !!
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी !!
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ !!
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ !!

मुबारक हो तुम्हे New Year का महिना !!
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी Zindigi में !!
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

इसे भी पढ़े :-

Best Shayari in Hindi with Images | बेस्ट शायरी हिंदी में

Facebook Bio For Boys in Hindi | फेसबुक बायो हिंदी में

Leave a Comment