New year shayari
जो बीत गया वो पुराना साल है !!
आने वाला अब नया साल है !!
चारो ओर खुशियों की धमाल है !!
क्योकि ये साल बेमिसाल है !!
ना जाने तुम कहा होंगे !!
ना जाने हम कहा होंगे !!
लेकिन नये साल में ये फरियाद करेगे !!
जहा भी होंगे हर पल तुम्हे याद करेगे !!
नये साल में हमेसा अपना साथ बनाए रखना !!
नये साल ये दोस्ती फिर से निभाए रखना !!
कभी भूल से भी भूल मत जाना हमे !!
हमेसा इन रिश्तो को दिल से निभाए रखना !!
जो बीत गया भुला दो पल !!
चलो दिल में बसाओ अब नये साल का कल !!
आप हमेसा खुश रहो
ऐसा हो नया साल का अब हर पल !!
फूलो ने खुशबु का जाम भेजा है !!
हवाओ के साथ ये अरमान भेजा है !!
आप हमेसा खुश रहना
नये साल ये हमने पैगाम भेजा है !!
सोचा किसी अपने से बात कर !!
अपने किसी को याद करे !!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का !!
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें !!
फूल खिलते रहे जीवन की राह में !!
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको !!
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको !!
हम अपने से छोटे को तूम !!
और बड़े को आप कहते है !!
नया साल मुबारक हो !!
सभी से ये बात कहते है !!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं !!
की खुद को उनके लिए निसार कर दू !!
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी !!
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू !!
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम !!
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म !!
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं !!
छाई नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई !!
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो !!
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो !!
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं !!
नया साल खिला दो फूल तमन्नाओ को महकने दो !!
नया साल आ रहा है अगर !!
इस साल कोई मिल गई तो ठीक वरना !!
1 जनवरी की सुबह बजरंग दल का कर्मठ !!
और झुझारू कार्यकर्ता बन जाऊँगा !!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार !!
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार !!
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम !!
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम !!
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर सफलता और !!
खुशियां मिले भरपूर पूरी हो आपकी सारी आशाएं !!
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं !!
Happy New Year !!
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी !!
चाहत अपनों की सबके साथ होगी !!
न फिर गम की कोई बात होगी !!
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी !!
इसे भी पढ़े :-
Gangster Shayari in Hindi with Images | गैंगस्टर शायरी 2 लाइन
Attitude Shayari 2 Line in Hindi with Images | 2 Line Attitude Shayari In Hindi