2024 Best Happy New Year Shayari with Images | नए साल की शायरी

Happy new year shayari

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी !!
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी !!
आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ !!
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी !!

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !!
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !!
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

किसी की पैदाइश होती है !!
तो किसी की मौत होती है !!
फिर भी जलती रहती ह !!
जीवन की ज्योत यही !!

पुराणा साल सबसे हो रहा है अब दुर !!
क्या किया जाये यही है कुदरत का दस्तूर !!
बीतें लम्हे सोच कर उदास न हो तुम् !!
मिलके करते हैं खुशियों के साथ नए साल को मंजूर !!

दुआओं की सौगात लिए !!
दिल की गहराइयों से चाँद क !!
रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर !!
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ !!

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से !!
विद्या मिले सरस्वती माता से खुशिया मिले !!
इस रब से और प्यार मिले सब से ये दुआ है !!
हमरे दिल से ” न्यू ईयर मुबारक हो !!

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !!
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !!
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!

रात का चाँद सलाम करे आपको !!
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको !!
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा !!
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको !!

दिल से दुआ निकली है हमारी !!
आपको खुशियाँ मिल जाए सारी !!
कोई गम आपके पास ना आए !!
चाहे खुशियाँ कम हो जाए हमारी !!

पुराना साल जा रहा है !!
नया साल आ रहा है !!
नए साल में आपको वो सब मिले !!
जो भी आपका दिल चाह रहा है !!

नया सवेरा रोशनी के साथ !!
नया दिन हसी के साथ !!
आपको नया साल मुबारक़ हो !!
मेरी सारी दुआओं के साथ !!

ए साल की आने वाली शाम !!
तेरे ही नाम है
होगा चाहतों का अलग मुकाम !!
करेंगे मोहब्बत सुबह और शाम !!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने !!
दिल में छुपी है जो भी आशाएं !!
नव वर्ष उन्हें सच कर जाए !!
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!

जब तक तुमको ना देखु !!
मेरे दिल को करार ना आए !!
तुम बिन ज़िन्दगी में हमारी !!
नया साल भी ना आए !!

कुछ खुशियाँ कुछ आंसू !!
देकर टल गया
जीवन का एक और सुनहरा !!
साल निकल गया !!

इसे भी पढ़े :-

Hindi Captions for Instagram with Images | इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी

Instagram Sad Shayari with Images Download | इंस्टाग्राम सैड शायरी हिंदी

Leave a Comment